breaking-news-:-व्हाइट-हाउस-में-पीएम-मोदी-ने-कहा,-भारत-अमेरिका-के-बीच-संबंध-और-मधुर-हो
मुख्य बातें Breaking News Live Updates: व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मिले पीएम मोदी, स्टेट डिनर कहा भारतीय समाज ने अमेरिका को अपनाया. अमेरिकी में पीएम मोदी का ऑटोग्राफ और सेल्फी लेने के लिए लगी US सांसदों की लगी लाइन. विपक्षी नेताओं की बैठक में जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि पीएम मोदी को हराने के लिए ममता बनर्जी, अखिलेश यादव समेत सभी नेता एकजुट हैं. देश-विदेश की खबरों के लिए बने रहें प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. लाइव अपडेट Fri, Jun 23, 2023, 10: 42 PM IST पीएम मोदी ने कहा, भारत-अमेरिका के बीच संबंध और मधुर हो पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध और मधुर होना चाहिए. Fri, Jun 23, 2023, 10: 39 PM IST एंटनी ब्लिंकन ने झुम्पा लाहिड़ी के उपन्यास और भारतीय योग की चर्चा की अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि यहां अमेरिका में भारत हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा है. हम समोसे के ऊपर अपनी झुम्पा लाहिड़ी के उपन्यासों का आनंद लेते हैं. हम मिंडी कलिंग की कॉमेडी पर हंसते हैं. हम कोचेला में दिलजीत की धुन पर नाचते हैं. योग करके हम खुद को कमोबेश फिट और स्वस्थ रखते हैं. #WATCH | "...Here in the US, India is part of our daily lives. We enjoy our Jhumpa Lahiri's novels over samosas. We laugh at the comedies of Mindy Kaling. We dance to the beats of Diljit at Coachella. We keep ourselves more or less fit and healthy doing Yoga," says US Secretary… pic.twitter.com/QLpfUpPX9X — ANI (@ANI) June 23, 2023 Fri, Jun 23, 2023, 10: 36 PM IST ब्लिंकन एंटनी ने कहा, अमेरिका-भारत का सपना एक अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन एंटनी ने कहा चाहे हम इसे अमेरिकी सपना कहें या भारतीय सपना. हमारे लोग अवसर में गहराई से विश्वास करते हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम कौन हैं या कहां से आए हैं. हम अपने लिए कुछ और बना सकते हैं. Fri, Jun 23, 2023, 10: 34 PM IST एंटनी ब्लिंकन ने भारत-अमेरिका के संबंधों की सराहना की अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने स्टेट लंच में भारत-अमेरिका संबंधों की सराहना की, जिसमें पीएम मोदी भी शामिल हुए. Fri, Jun 23, 2023, 10: 34 PM IST वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी विदेश मंत्रालय की लंच में पीएम मोदी ने की शिरकत वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से आयोजित लंच में अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहे. Fri, Jun 23, 2023, 10: 20 PM IST व्हाइट हाउस में पीएम मोदी ने कहा, प्रतिभा-प्रौद्योगिकी का एक साथ आना उज्जवल भविष्य व्हाइट हाउस में अमेरिका और भारत के शीर्ष सीईओ के साथ हाई-टेक हैंडशेक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि प्रतिभा और प्रौद्योगिकी का एक साथ आना एक उज्जवल भविष्य की गारंटी देता है. हमारा सहयोग न केवल हमारे अपने लोगों के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए मायने रखता है. व्हाइट हाउस में अमेरिका और भारत के शीर्ष सीईओ के साथ हाई-टेक हैंडशेक कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने भी संबोधित किया Fri, Jun 23, 2023, 10: 09 PM IST केरल पुलिस कांग्रेस अध्यक्ष को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मिली जमानत केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ट्वीट किया कि केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की पुलिस द्वारा केपीसीसी के अध्यक्ष के सुधाकरन को गिरफ्तार करने का प्रयास निंदनीय है. केरल पुलिस की अपराध शाखा ने नकली एंटीक डीलर मोनसन मावुंकल से संबंधित एक कथित धोखाधड़ी मामले में केरल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के सुधाकरन की गिरफ्तारी की है. अग्रिम जमानत के चलते उनको रिहा कर दिया गया है. Fri, Jun 23, 2023, 8: 57 PM IST जाम नगर में बिल्डिंग ढहने से तीन की मौत गुजरात के जामनगर में बिल्डिंग ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई है. Fri, Jun 23, 2023, 8: 36 PM IST कांगड़ा के फतेहपुर में हैंड ग्रेनेड मिला, बम दस्ते ने किया निष्क्रिय हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के फतेहपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हैंड ग्रेनेड मिला. बम दस्ते ने निष्क्रिय किया. Fri, Jun 23, 2023, 8: 08 PM IST अमित शाह ने कहा, अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में हुआ काफी विकास केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में काफी विकास हुआ है. Fri, Jun 23, 2023, 5: 41 PM IST दिल्ली हवाईअड्डे से पांच सोना तस्कर गिरफ्तार दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से 2.6 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के सोने की तस्करी करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सीमा शुल्क विभाग ने शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में जानकारी दी. सीमा शुल्क अधिकारियों ने दो अलग मामलों में इन आरोपियों को हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया है. पहले मामले में अधिकारियों ने बैंकॉक से आए चार लोगों को रोका। इनमें से दो लोग मंगलवार को जबकि दो अन्य बुधवार को आए थे. Fri, Jun 23, 2023, 3: 20 PM IST डीके शिवकुमार ने भाजपा पर कसा तंज, कहा-काला धन, कहां है रोजगार मैं उनके (भाजपा) सभी विरोधों का स्वागत करता हूं, लेकिन मैं उन्हें याद दिला दूं कि कृपया अपनी पार्टी का घोषणापत्र निकालें और जो भी वादे किए थे, पहले उन्हें पूरा करें. कहां है काला धन, कहां है रोजगार?: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार Fri, Jun 23, 2023, 2: 07 PM IST चीन की इस्पात मिल में विस्फोट से चार लोगों की मौत चीन के उत्तर पूर्व में स्थित एक इस्पात मिल में विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय आपदा प्रबंधन ब्यूरो ने एक बयान में कहा कि यिंगकू में स्थित यिंगकू आयरन एंड स्टील को. लिमिटेड में एक वात भट्टी में विस्फोट हुआ. यिंगकू, बीजिंग के पूर्व में लियाओनिंग प्रांत में स्थित है. Fri, Jun 23, 2023, 2: 05 PM IST पटना में आयोजित विपक्षी दलों की बैठक पर बीजेपी लगातार हमला कर रही है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने कहा है कि इस बैठक में सभी वंशवादी पार्टियां अपने परिवार को बचाने के लिए गठबंधन कर रही हैं. इसी तरह के प्रयास 2019 में भी किए गए थे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ: Fri, Jun 23, 2023, 1: 44 PM IST मुंबई और पूणे में विस्फोट की धमकी महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस ने कहा है कि मुंबई पुलिस कंट्रोल रुम में फोन पर एक शख्स ने धमाका करने की धमकी दी है. पुलिस ने कहा कि बीते 22 जून को अज्ञात व्यक्ति ने मुंबई (अंधेरी और कुर्ला पश्चिम क्षेत्र) और 24 जून को पुणे में धामाका करने को लेकर फोन किया था. फोन करने वाले ने विस्फोट रोकने के लिए 2 लाख रुपये की भी मांग की. फोन करने वाले की पहचान यूपी के जौनपुर के निवासी के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि आईपीसी की धारा 505(1)(बी), 505(2) और 185 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है. Maharashtra | Mumbai Police control room received a call from an unidentified person on June 22 about blowing up Mumbai (Andheri and Kurla West Area) and Pune on June 24. The caller also demanded Rs 2 lakh to stop the blast. The caller is identified as a resident of Jaunpur in… — ANI (@ANI) June 23, 2023 Fri, Jun 23, 2023, 1: 03 PM IST अमित शाह ने पटना में चल रही विपक्षी दलों की बैठक को लेकर तंज कसते हुए कहा है कि आज पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है. सारे विपक्ष के नेता एक मंच पर आ रहे हैं और संदेश देना चाहते हैं कि हम भाजपा और मोदी जी को चुनौती देंगे. मैं विपक्ष के नेताओं को कहना चाहता हूं कि कितने भी हाथ मिला लो आप एक साथ नहीं आ सकते हैं और आ भी गए तो 2024 में मोदी जी का 300 से ज्यादा सीटों के साथ आना तय है. #WATCH आज पटना में à¤à¤• फोटो सेशन चल रहा है। सारे विपकà¥à¤· के नेता à¤à¤• मंच पर आ रहे हैं और संदेश देना चाहते हैं कि हम भाजपा और मोदी जी को चà¥à¤¨à¥Œà¤¤à¥€ देंगे। मैं विपकà¥à¤· के नेताओं को कहना चाहता हूं कि कितने भी हाथ मिला लो आप à¤à¤• साथ नहीं आ सकते हैं और आ भी गठतो 2024 में मोदी जी का 300 से… pic.twitter.com/UOPSYzSuT7 — ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023 Fri, Jun 23, 2023, 11: 39 AM IST केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू पहुंचे. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री डॉ.जितेंद्र सिंह ने उनका स्वागत किया. अमित शाह एकदिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे हैं. #WATCH | J&K: Union Home Minister Amit Shah reaches Jammu. He was received by Lt Governor Manoj Sinha and Union Minister Dr Jitendra Singh Shah is on a one-day visit to the UT today. pic.twitter.com/DSjbDGg2Ad — ANI (@ANI) June 23, 2023 Fri, Jun 23, 2023, 10: 46 AM IST जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना और पुलिस के जवानों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया है. सभी आतंकी पीओके के होकर भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकियों को माछल सेक्टर के काला जंगल में सुरक्षाकर्मियों ने मार गिराया है. In a joint operation, Army and Police killed four terrorists in Kala Jungle of Machhal sector in Kupwara who were trying to infiltrate to our side from Pak-occupied Jammu & Kashmir (PoJK): Jammu and Kashmir police pic.twitter.com/64iTA2fBd3 — ANI (@ANI) June 23, 2023 Fri, Jun 23, 2023, 10: 19 AM IST पंजाब नेशनल बैंक से कथित तौर पर 100.03 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में सीबीआई ने आईएल एंड एफएस एनर्जी डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड और उसके निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. CBI registers a case against IL&Fs Energy Development Company Limited and its directors for allegedly duping Punjab National Bank (PNB) to the tune of Rs 100.03 crore: CBI — ANI (@ANI) June 23, 2023 Fri, Jun 23, 2023, 9: 41 AM IST आतंकवाद से सख्ती से निपटना होगा- क्वात्रा विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने पीएम मोदी के अमेरिका दौरे में दिए गए बयान को लेकर कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि 9/11 के दो दशक और 26/11 के एक दशक के बाद भी आतंकवाद की समस्या वैश्विक समुदाय के लिए एक गंभीर चुनौती बनी हुई है. स्पष्ट रूप से, वह जिस बात पर प्रकाश डाल रहे थे वह अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को यह पहचानने की आवश्यकता थी कि जो लोग आतंकवाद को प्रायोजित करते हैं, आतंकवाद का समर्थन करते हैं, वे हमारे समाज की सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती बने हुए हैं और उनसे बहुत सख्ती से निपटना होगा. #WATCH | PM said that even after the two decades of 9/11 and one decade of 26/11, the problem of terrorism remains a pressing challenge for the global community. Clearly, what he was highlighting was the need for the international community to recognize that the people who… pic.twitter.com/oZrlHDREhU — ANI (@ANI) June 23, 2023 Fri, Jun 23, 2023, 9: 09 AM IST विपक्षी दलों की बैठक पर बीजेपी ने कसा तंज बिहार में विपक्षी दलों की बैठक पर तंज कतसे हुए बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार 2024 के लिए बारात सजा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बारात में तो दूल्हा भी होता है, पीआर क्या बारात का दूल्हा कौन है? हर कोई खुद को पीएम दावेदार बता रहा है. #WATCH | "Nitish Kumar 2024 ke liye baaraat saja rahe hai Patna mai, baaraat me to dulha bhi hota hai, pr is baaraat ka dulha kon hai? (Nitish Kumar is decorating the wedding procession for the 2024 elections in Patna, but who is the groom (PM contender). Everyone is calling… pic.twitter.com/4RfIVLsVkF — ANI (@ANI) June 23, 2023 Fri, Jun 23, 2023, 9: 02 AM IST विनय क्वात्रा ने दी जानकारी विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संयुक्त राज्य अमेरिका की चल रही राजकीय यात्रा के बारे में जानकारी दी. Fri, Jun 23, 2023, 8: 56 AM IST मध्य प्रदेश के कटनी में बड़ा हादसा मध्य प्रदेश के कटनी में बड़ा हादसा हुआ है. जिसे के रीठी थाना क्षेत्र के खोहारी गांव में निर्माणाधीन पुलिया ढहने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई. तहसीलदार राजीव मिश्रा ने बताया कि निर्माणाधीन पुलिया के मलबे में नीरज नाम का एक मजदूर दब गया था. दबने के कारण उसकी मृत्यु हो गई. कुछ और लोग काम कर रहे थे पर वे सब सुरक्षित हैं. मधà¥à¤¯ पà¥à¤°à¤¦à¥‡à¤¶: कटनी के रीठी थाना कà¥à¤·à¥‡à¤¤à¥à¤° के खोहारी गांव में निरà¥à¤®à¤¾à¤£à¤¾à¤§à¥€à¤¨ पà¥à¤²à¤¿à¤¯à¤¾ ढहने से à¤à¤• वà¥à¤¯à¤•à¥à¤¤à¤¿ की मृतà¥à¤¯à¥ हो गई। तहसीलदार राजीव मिशà¥à¤°à¤¾ ने बताया, "निरà¥à¤®à¤¾à¤£à¤¾à¤§à¥€à¤¨ पà¥à¤²à¤¿à¤¯à¤¾ के मलबे में नीरज नाम का à¤à¤• मजदूर दब गया था। दबने के कारण उसकी मृतà¥à¤¯à¥ हो गई। कà¥à¤› और लोग काम कर रहे थे पर वे सब… pic.twitter.com/V2rrKsQSsL — ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023 Fri, Jun 23, 2023, 7: 53 AM IST लोकतंत्र हमारी रगों में- पीएम मोदी अमेरिका यात्रा के दौरान एक सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि लोकतंत्र हमारी रगों में है और जाति, पंथ एवं धर्म के आधार पर किसी के साथ भेदभाव का कोई सवाल ही नहीं है. मोदी ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के सिद्धांत पर चलती है और भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों में कोई भेदभाव नहीं है. Breaking NewsLive BreakingPublished Date Fri, Jun 23, 2023, 11: 02 PM IST

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य बातें

Breaking News Live Updates: व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मिले पीएम मोदी, स्टेट डिनर कहा भारतीय समाज ने अमेरिका को अपनाया. अमेरिकी में पीएम मोदी का ऑटोग्राफ और सेल्फी लेने के लिए लगी US सांसदों की लगी लाइन. विपक्षी नेताओं की बैठक में जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि पीएम मोदी को हराने के लिए ममता बनर्जी, अखिलेश यादव समेत सभी नेता एकजुट हैं. देश-विदेश की खबरों के लिए बने रहें प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ.

लाइव अपडेट

Fri, Jun 23, 2023, 10: 42 PM IST

पीएम मोदी ने कहा, भारत-अमेरिका के बीच संबंध और मधुर हो

पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध और मधुर होना चाहिए.

Fri, Jun 23, 2023, 10: 39 PM IST

एंटनी ब्लिंकन ने झुम्पा लाहिड़ी के उपन्यास और भारतीय योग की चर्चा की

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि यहां अमेरिका में भारत हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा है. हम समोसे के ऊपर अपनी झुम्पा लाहिड़ी के उपन्यासों का आनंद लेते हैं. हम मिंडी कलिंग की कॉमेडी पर हंसते हैं. हम कोचेला में दिलजीत की धुन पर नाचते हैं. योग करके हम खुद को कमोबेश फिट और स्वस्थ रखते हैं.

#WATCH | “…Here in the US, India is part of our daily lives. We enjoy our Jhumpa Lahiri’s novels over samosas. We laugh at the comedies of Mindy Kaling. We dance to the beats of Diljit at Coachella. We keep ourselves more or less fit and healthy doing Yoga,” says US Secretary… pic.twitter.com/QLpfUpPX9X

— ANI (@ANI) June 23, 2023

Fri, Jun 23, 2023, 10: 36 PM IST

ब्लिंकन एंटनी ने कहा, अमेरिका-भारत का सपना एक

अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन एंटनी ने कहा चाहे हम इसे अमेरिकी सपना कहें या भारतीय सपना. हमारे लोग अवसर में गहराई से विश्वास करते हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम कौन हैं या कहां से आए हैं. हम अपने लिए कुछ और बना सकते हैं.

Fri, Jun 23, 2023, 10: 34 PM IST

एंटनी ब्लिंकन ने भारत-अमेरिका के संबंधों की सराहना की

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने स्टेट लंच में भारत-अमेरिका संबंधों की सराहना की, जिसमें पीएम मोदी भी शामिल हुए.

Fri, Jun 23, 2023, 10: 34 PM IST

वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी विदेश मंत्रालय की लंच में पीएम मोदी ने की शिरकत

वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से आयोजित लंच में अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहे.

Fri, Jun 23, 2023, 10: 20 PM IST

व्हाइट हाउस में पीएम मोदी ने कहा, प्रतिभा-प्रौद्योगिकी का एक साथ आना उज्जवल भविष्य

व्हाइट हाउस में अमेरिका और भारत के शीर्ष सीईओ के साथ हाई-टेक हैंडशेक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि प्रतिभा और प्रौद्योगिकी का एक साथ आना एक उज्जवल भविष्य की गारंटी देता है. हमारा सहयोग न केवल हमारे अपने लोगों के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए मायने रखता है. व्हाइट हाउस में अमेरिका और भारत के शीर्ष सीईओ के साथ हाई-टेक हैंडशेक कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने भी संबोधित किया

Fri, Jun 23, 2023, 10: 09 PM IST

केरल पुलिस कांग्रेस अध्यक्ष को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मिली जमानत

केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ट्वीट किया कि केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की पुलिस द्वारा केपीसीसी के अध्यक्ष के सुधाकरन को गिरफ्तार करने का प्रयास निंदनीय है. केरल पुलिस की अपराध शाखा ने नकली एंटीक डीलर मोनसन मावुंकल से संबंधित एक कथित धोखाधड़ी मामले में केरल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के सुधाकरन की गिरफ्तारी की है. अग्रिम जमानत के चलते उनको रिहा कर दिया गया है.

Fri, Jun 23, 2023, 8: 57 PM IST

जाम नगर में बिल्डिंग ढहने से तीन की मौत

गुजरात के जामनगर में बिल्डिंग ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई है.

Fri, Jun 23, 2023, 8: 36 PM IST

कांगड़ा के फतेहपुर में हैंड ग्रेनेड मिला, बम दस्ते ने किया निष्क्रिय

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के फतेहपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हैंड ग्रेनेड मिला. बम दस्ते ने निष्क्रिय किया.

Fri, Jun 23, 2023, 8: 08 PM IST

अमित शाह ने कहा, अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में हुआ काफी विकास

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में काफी विकास हुआ है.

Fri, Jun 23, 2023, 5: 41 PM IST

दिल्ली हवाईअड्डे से पांच सोना तस्कर गिरफ्तार

दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से 2.6 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के सोने की तस्करी करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सीमा शुल्क विभाग ने शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में जानकारी दी. सीमा शुल्क अधिकारियों ने दो अलग मामलों में इन आरोपियों को हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया है. पहले मामले में अधिकारियों ने बैंकॉक से आए चार लोगों को रोका। इनमें से दो लोग मंगलवार को जबकि दो अन्य बुधवार को आए थे.

Fri, Jun 23, 2023, 3: 20 PM IST

डीके शिवकुमार ने भाजपा पर कसा तंज, कहा-काला धन, कहां है रोजगार

मैं उनके (भाजपा) सभी विरोधों का स्वागत करता हूं, लेकिन मैं उन्हें याद दिला दूं कि कृपया अपनी पार्टी का घोषणापत्र निकालें और जो भी वादे किए थे, पहले उन्हें पूरा करें. कहां है काला धन, कहां है रोजगार?: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार

Fri, Jun 23, 2023, 2: 07 PM IST

चीन की इस्पात मिल में विस्फोट से चार लोगों की मौत

चीन के उत्तर पूर्व में स्थित एक इस्पात मिल में विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय आपदा प्रबंधन ब्यूरो ने एक बयान में कहा कि यिंगकू में स्थित यिंगकू आयरन एंड स्टील को. लिमिटेड में एक वात भट्टी में विस्फोट हुआ. यिंगकू, बीजिंग के पूर्व में लियाओनिंग प्रांत में स्थित है.

Fri, Jun 23, 2023, 2: 05 PM IST

पटना में आयोजित विपक्षी दलों की बैठक पर बीजेपी लगातार हमला कर रही है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने कहा है कि इस बैठक में सभी वंशवादी पार्टियां अपने परिवार को बचाने के लिए गठबंधन कर रही हैं. इसी तरह के प्रयास 2019 में भी किए गए थे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ:

Fri, Jun 23, 2023, 1: 44 PM IST

मुंबई और पूणे में विस्फोट की धमकी

महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस ने कहा है कि मुंबई पुलिस कंट्रोल रुम में फोन पर एक शख्स ने धमाका करने की धमकी दी है. पुलिस ने कहा कि बीते 22 जून को अज्ञात व्यक्ति ने मुंबई (अंधेरी और कुर्ला पश्चिम क्षेत्र) और 24 जून को पुणे में धामाका करने को लेकर फोन किया था. फोन करने वाले ने विस्फोट रोकने के लिए 2 लाख रुपये की भी मांग की. फोन करने वाले की पहचान यूपी के जौनपुर के निवासी के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि आईपीसी की धारा 505(1)(बी), 505(2) और 185 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.

Maharashtra | Mumbai Police control room received a call from an unidentified person on June 22 about blowing up Mumbai (Andheri and Kurla West Area) and Pune on June 24. The caller also demanded Rs 2 lakh to stop the blast. The caller is identified as a resident of Jaunpur in…

— ANI (@ANI) June 23, 2023

Fri, Jun 23, 2023, 1: 03 PM IST

अमित शाह ने पटना में चल रही विपक्षी दलों की बैठक को लेकर तंज कसते हुए कहा है कि आज पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है. सारे विपक्ष के नेता एक मंच पर आ रहे हैं और संदेश देना चाहते हैं कि हम भाजपा और मोदी जी को चुनौती देंगे. मैं विपक्ष के नेताओं को कहना चाहता हूं कि कितने भी हाथ मिला लो आप एक साथ नहीं आ सकते हैं और आ भी गए तो 2024 में मोदी जी का 300 से ज्यादा सीटों के साथ आना तय है.

#WATCH आज पटना में à¤à¤• फोटो सेशन चल रहा है। सारे विपकà¥à¤· के नेता à¤à¤• मंच पर आ रहे हैं और संदेश देना चाहते हैं कि हम भाजपा और मोदी जी को चà¥à¤¨à¥Œà¤¤à¥€ देंगे। मैं विपकà¥à¤· के नेताओं को कहना चाहता हूं कि कितने भी हाथ मिला लो आप à¤à¤• साथ नहीं आ सकते हैं और आ भी गठतो 2024 में मोदी जी का 300 से… pic.twitter.com/UOPSYzSuT7

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023

Fri, Jun 23, 2023, 11: 39 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू पहुंचे. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री डॉ.जितेंद्र सिंह ने उनका स्वागत किया. अमित शाह एकदिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे हैं.

#WATCH | J&K: Union Home Minister Amit Shah reaches Jammu. He was received by Lt Governor Manoj Sinha and Union Minister Dr Jitendra Singh

Shah is on a one-day visit to the UT today. pic.twitter.com/DSjbDGg2Ad

— ANI (@ANI) June 23, 2023

Fri, Jun 23, 2023, 10: 46 AM IST

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना और पुलिस के जवानों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया है. सभी आतंकी पीओके के होकर भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकियों को माछल सेक्टर के काला जंगल में सुरक्षाकर्मियों ने मार गिराया है.

In a joint operation, Army and Police killed four terrorists in Kala Jungle of Machhal sector in Kupwara who were trying to infiltrate to our side from Pak-occupied Jammu & Kashmir (PoJK): Jammu and Kashmir police pic.twitter.com/64iTA2fBd3

— ANI (@ANI) June 23, 2023

Fri, Jun 23, 2023, 10: 19 AM IST

पंजाब नेशनल बैंक से कथित तौर पर 100.03 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में सीबीआई ने आईएल एंड एफएस एनर्जी डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड और उसके निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

CBI registers a case against IL&Fs Energy Development Company Limited and its directors for allegedly duping Punjab National Bank (PNB) to the tune of Rs 100.03 crore: CBI

— ANI (@ANI) June 23, 2023

Fri, Jun 23, 2023, 9: 41 AM IST

आतंकवाद से सख्ती से निपटना होगा- क्वात्रा

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने पीएम मोदी के अमेरिका दौरे में दिए गए बयान को लेकर कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि 9/11 के दो दशक और 26/11 के एक दशक के बाद भी आतंकवाद की समस्या वैश्विक समुदाय के लिए एक गंभीर चुनौती बनी हुई है. स्पष्ट रूप से, वह जिस बात पर प्रकाश डाल रहे थे वह अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को यह पहचानने की आवश्यकता थी कि जो लोग आतंकवाद को प्रायोजित करते हैं, आतंकवाद का समर्थन करते हैं, वे हमारे समाज की सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती बने हुए हैं और उनसे बहुत सख्ती से निपटना होगा.

#WATCH | PM said that even after the two decades of 9/11 and one decade of 26/11, the problem of terrorism remains a pressing challenge for the global community. Clearly, what he was highlighting was the need for the international community to recognize that the people who… pic.twitter.com/oZrlHDREhU

— ANI (@ANI) June 23, 2023

Fri, Jun 23, 2023, 9: 09 AM IST

विपक्षी दलों की बैठक पर बीजेपी ने कसा तंज

बिहार में विपक्षी दलों की बैठक पर तंज कतसे हुए बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार 2024 के लिए बारात सजा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बारात में तो दूल्हा भी होता है, पीआर क्या बारात का दूल्हा कौन है? हर कोई खुद को पीएम दावेदार बता रहा है.

#WATCH | “Nitish Kumar 2024 ke liye baaraat saja rahe hai Patna mai, baaraat me to dulha bhi hota hai, pr is baaraat ka dulha kon hai? (Nitish Kumar is decorating the wedding procession for the 2024 elections in Patna, but who is the groom (PM contender). Everyone is calling… pic.twitter.com/4RfIVLsVkF

— ANI (@ANI) June 23, 2023

Fri, Jun 23, 2023, 9: 02 AM IST

विनय क्वात्रा ने दी जानकारी

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संयुक्त राज्य अमेरिका की चल रही राजकीय यात्रा के बारे में जानकारी दी.

Fri, Jun 23, 2023, 8: 56 AM IST

मध्य प्रदेश के कटनी में बड़ा हादसा

मध्य प्रदेश के कटनी में बड़ा हादसा हुआ है. जिसे के रीठी थाना क्षेत्र के खोहारी गांव में निर्माणाधीन पुलिया ढहने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई. तहसीलदार राजीव मिश्रा ने बताया कि निर्माणाधीन पुलिया के मलबे में नीरज नाम का एक मजदूर दब गया था. दबने के कारण उसकी मृत्यु हो गई. कुछ और लोग काम कर रहे थे पर वे सब सुरक्षित हैं.

मधà¥à¤¯ पà¥à¤°à¤¦à¥‡à¤¶: कटनी के रीठी थाना कà¥à¤·à¥‡à¤¤à¥à¤° के खोहारी गांव में निरà¥à¤®à¤¾à¤£à¤¾à¤§à¥€à¤¨ पà¥à¤²à¤¿à¤¯à¤¾ ढहने से à¤à¤• वà¥à¤¯à¤•à¥à¤¤à¤¿ की मृतà¥à¤¯à¥ हो गई।

तहसीलदार राजीव मिशà¥à¤°à¤¾ ने बताया, “निरà¥à¤®à¤¾à¤£à¤¾à¤§à¥€à¤¨ पà¥à¤²à¤¿à¤¯à¤¾ के मलबे में नीरज नाम का à¤à¤• मजदूर दब गया था। दबने के कारण उसकी मृतà¥à¤¯à¥ हो गई। कà¥à¤› और लोग काम कर रहे थे पर वे सब… pic.twitter.com/V2rrKsQSsL

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023

Fri, Jun 23, 2023, 7: 53 AM IST

लोकतंत्र हमारी रगों में- पीएम मोदी

अमेरिका यात्रा के दौरान एक सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि लोकतंत्र हमारी रगों में है और जाति, पंथ एवं धर्म के आधार पर किसी के साथ भेदभाव का कोई सवाल ही नहीं है. मोदी ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के सिद्धांत पर चलती है और भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों में कोई भेदभाव नहीं है.

Breaking NewsLive BreakingPublished Date

Fri, Jun 23, 2023, 11: 02 PM IST