शिवपुरी में किन्नर बनकर महिला को लूटने वाले बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मारौरा खालसा गांव में चार युवक एक महिला के घर में घुस गए। इन चार युवकों में से दो युवक किन्नर के वेश में थे। इन लोगों ने अकेली महिला को बेहोश कर उसके गहने छीनने का प्रयास किया, इतने में महिला होश में आ गई और चीखने लगी। महिला की चीखें सुन पड़ोसी आ गए। दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पेड़ से बांधकर मारपीट कर दी। पकड़े गए दोनों युवकों को बाद में पुलिस ने हवाले कर दिया।
बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार होकर चार युवक मारौरा खालसा गांव में पहुंचे। इन चारों युवकों में से दो युवक किन्नर का वेश रखे हुए थे। ये दोनों युवक गांव में घूमते हुए एक घर में पहुंचे। इस घर में इन्हें रेखा जाटव नाम की महिला अकेली मिली। किन्नरो का रूप धरकर आए युवकों ने रेखा से पूछा कि कितने बच्चे हैं। महिला रेखा ने बताया कि एक ही बच्चा है। किन्नर बोले कि हम आशीर्वाद देते है कि जल्दी ही झोली भर जाएगी। युवकों ने रेखा से हल्दी, चावल और एक गिलास पानी मंगवाया। रेखा ने यह सामान देते हुए किन्नरों को 100 रुपए देते हुए पैर छुए तो उन्होंने रेखा पर जल छिड़क दिया। जल छिड़कने के बाद रेखा उनके अपने होश खो (सम्मोहित) बैठी।
कान के बाले और मंगलसूत्र उतरवाया
बदमाशों ने रेखा के कान के बाले, मंगलसूत्र उतरवा लिए। महिला ने बताया कि मैंने भी अपने जेवर उतारकर दे दिए। इसके बाद में नाक की बाली उतार रही थी तो नाक की बाली मुझे चुभ गई, जिससे मुझे होश आ गया। होश आते ही मैं चीख उठी। मेरी चीख सुन चारों बदमाश भाग खड़े हुए। मैंने घर से बाहर निकलकर शोर मचाया, जिसे सुन पड़ोसी बदमाशों के पीछे दौड़े।
ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर कर पीटा
उक्त घटना के बाद ग्रामीणों ने भागते हुए दो आरोपियों को पकड़ लिया। जिन्हें गांव के एक पेड़ से बांध दिया और उनकी पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने पुलिस बुलाई। दोनों आरोपियों को पुलिस पोहरी थाने लेकर आई है। पुलिस पकड़े दोनों लोगों से पूछताछ कर रही है। बताया गया है कि एक आरोपी को साथ लेकर पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। संभावना जताई जा रही है कि पकड़े गए आरोपियों के संबंध शाजापुर के गैंग से जुड़े हुए हैं, जो इसी प्रकार से वारदात को अंजाम देते हैं।
Comments