breaking-news-live-:-पीएम-मोदी-अमेरिकी-यात्रा-के-पहले-चरण-में-पहुंचे-न्यूयॉर्क,-कई-दिग्गजों-से-करेंगे-मुलाकात
मुख्य बातें Breaking News Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से अमेरिका दौरा शुरू हो गया है. अमेरिकी में उनके स्वागत की जोरदार तैयारी की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रथयात्रा की शुभकामनाएं दी हैं. देश-दुनिया की खबरों के लिए बने रहें प्रभात खबर के साथ. लाइव अपडेट Tue, Jun 20, 2023, 10: 39 PM IST केंद्र सरकार पंचायत चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में सीएपीएफ की 22 कंपनी करेगी तैनात केंद्र सरकार पंचायत चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल के जिलों में तत्काल प्रभाव से सीएपीएफ की 22 कंपनियों को तैनात करेगी. Tue, Jun 20, 2023, 10: 26 PM IST पीएम मोदी अमेरिकी यात्रा के पहले चरण में पहुंचे न्यूयॉर्क, कई दिग्गजों से करेंगे मुलाकात प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी आधिकारिक राजकीय यात्रा के पहले चरण में न्यूयॉर्क पहुंच गये हैं. न्यूयॉर्क की अपनी यात्रा के दौरान, पीएम आज सीईओ, नोबेल पुरस्कार विजेताओं, अर्थशास्त्रियों, कलाकारों, वैज्ञानिकों, विद्वानों, उद्यमियों, शिक्षाविदों, स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों से मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस समारोह में शामिल होंगे. Prime Minister Narendra Modi arrives in New York on first leg of his official State visit to the United States During his visit to New York, PM will meet CEOs, Nobel laureates, economists, artists, scientists, scholars, entrepreneurs, academicians, health sector experts today.… pic.twitter.com/4oBgul8EPG — ANI (@ANI) June 20, 2023 Tue, Jun 20, 2023, 8: 07 PM IST चीन ने लश्कर आतंकी ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने पर लगाई रोक चीन ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी साजिद मीर को वैश्विक आतंकवादी के रूप में 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों में शामिल होने के लिए संयुक्त राष्ट्र में भारत और अमेरिका के प्रस्ताव को रोक दिया. Tue, Jun 20, 2023, 7: 06 PM IST हिंसाग्रस्त मणिपुर में 25 जून तक इंटरनेट सेवाएं बंद हिंसाग्रस्त मणिपुर में 25 जून तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी. मणिपुर में उपद्रवियों की हिंसा को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से यह फैसला किया गया है. Tue, Jun 20, 2023, 6: 39 PM IST छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या की छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में नक्सलियों ने 45 वर्षीय एक व्यक्ति का कथित तौर पर अपहरण कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के ईलमिड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आईपेंटा गांव निवासी धुर्वा धर्मैया की नक्सलियों ने अपहरण के बाद हत्या कर दी है. उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि धर्मैया को रविवार रात नक्सली अपने साथ ले गए थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को आईपेंटा गांव के जंगल में ग्रामीणों और उसके परिजनों ने धर्मैया का शव बरामद किया. शव के पास से माओवादियों का पर्चा मिला है, जिसमें पुलिस मुखबिर का आरोप लगाकर उसकी हत्या करने की बात लिखी गई है. Tue, Jun 20, 2023, 5: 32 PM IST अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा में आठ घायल गुजरात के अहमदाबाद में मंगलवार को निकाली गई भगवान जगन्नाथ रथयात्रा में आठ लोग घायल बताए जा रहे हैं. Tue, Jun 20, 2023, 5: 29 PM IST रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बालासोर के बहनागा में जीर्णोद्धार कार्यों का जायजा लिया रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को कहा कि ओडिशा में मैंने बहनागा बाजार में चल रहे सभी जीर्णोद्धार कार्यों की समीक्षा की और यहां के स्थानीय लोगों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने जो भी अनुरोध किया है, उसे जल्द ही पूरा किया जाएगा. Tue, Jun 20, 2023, 5: 25 PM IST 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे स्टालिन तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एमके स्टालिन ने मंगलवार को कहा कि मैं 23 जून को पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होऊंगा. Tue, Jun 20, 2023, 5: 07 PM IST आरबीआई के डिप्टी गवर्नर नियुक्त किए गए स्वामीनाथन जानकीरमन स्वामीनाथन जानकीरमन को आगामी तीन साल के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया है. वह वर्तमान में भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक हैं. Tue, Jun 20, 2023, 3: 34 PM IST एनआईए ने छत्तीसगढ़ से एक महिला समेत दो नक्सली को किया अरेस्ट राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने छत्तीसगढ़ के तिरिया गांव के पास सीपीआई (माओवादी) या नक्सली गुर्गों द्वारा सुरक्षा बलों पर 2019 के हमले के लिए एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों को एनआईए ने रविवार, 18 जून को मामले में व्यापक जांच के बाद (आरके डेयरी मामले के रूप में भी जाना जाता है) उठाया था. एनआईए इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. Tue, Jun 20, 2023, 3: 13 PM IST केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, हमेशा से हिंदू विरोधी रही है कांग्रेस केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को मुंबई में कहा कि शायद ही ऐसा कोई हिंदू घर होगा, जहां गीता प्रेस में छपी कोई पुस्तक, ग्रंथ या महाकाव्य न हो. कांग्रेस हमेशा से हिंदू विरोधी रही है और समय-समय पर कांग्रेस के नेताओं ने ये स्वयं उजागर किया है कि कांग्रेस के थिंक टैंक पर वैचारिक आतंकियों का कब्जा हो चुका है, जो अपने तुष्टिकरण के लिए हिंदू धर्म, हिंदू आस्था के केंद्रों और हिंदू ग्रंथों का उपहास उड़ाते हैं. #WATCH शायद ही à¤à¤¸à¤¾ कोई हिनà¥à¤¦à¥‚ घर होगा जहां गीता पà¥à¤°à¥‡à¤¸ में छपी कोई पà¥à¤¸à¥à¤¤à¤•, गà¥à¤°à¤‚थ या महाकावà¥à¤¯ न हो। कांगà¥à¤°à¥‡à¤¸ हमेशा से हिनà¥à¤¦à¥‚ विरोधी रही है और समय-समय पर कांगà¥à¤°à¥‡à¤¸ के नेताओं ने ये सà¥à¤µà¤¯à¤‚ उजागर किया है कि कांगà¥à¤°à¥‡à¤¸ के थिंक टैंक पर वैचारिक आतंकियों का कबà¥à¤œà¤¼à¤¾ हो चà¥à¤•ा है जो अपने तà¥à¤·à¥à¤Ÿà¤¿à¤•रण… pic.twitter.com/xGtccKCORJ — ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2023 Tue, Jun 20, 2023, 1: 27 PM IST सुप्रीम कोर्ट जाएंगे केजरीवाल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण की बैठक के बाद कहा- सेवाओं को लेकर केंद्र के अध्यादेश में दिल्ली के मुख्य सचिव को मंत्रिमंडल से ऊपर रखा गया है. राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण बेकार है और केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. Tue, Jun 20, 2023, 11: 56 AM IST बंगाल में  हिंसा के साथ नहीं हो सकते चुनाव बंगाल पंचायत चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, हिंसा के साथ चुनाव नहीं हो सकते. चुनाव निष्पक्ष और शांति से होनी चाहिए . Tue, Jun 20, 2023, 11: 32 AM IST सैनविले डिसूजा से सीबीआई ने की पूछताछ सीबीआई ने जहाज से मादक पदार्थों की जब्ती के मामले में अभिनेता शाहरुख खान के परिवार से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोपी सैनविले डिसूजा से पूछताछ की. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी. Tue, Jun 20, 2023, 11: 25 AM IST 100 से ज्यादा ठिकानों पर दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की छापेमारी  'ऑपरेशन कवच' के तहत दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने बीती रात 100 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की. यह ड्रग पेडलर्स पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई के रूप में आता है. अधिक विवरण की प्रतीक्षा है. Tue, Jun 20, 2023, 10: 15 AM IST मिलकर करेंगे वैश्विक चुनौतियों का सामना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका की राजकीय यात्रा पर रवाना हो गये हैं. यूएस के लिए उड़ान भरने से पहले उन्होंने कहा कि अमेरिका की उनकी यात्रा भारत-अमेरिका साझेदारी की गहराई एवं विविधता को समृद्ध करने का एक अवसर होगी. दोनों देश मिलकर साझा वैश्विक चुनौतियों का अधिक मजबूती से सामना कर सकते हैं. Tue, Jun 20, 2023, 8: 41 AM IST पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को दी जन्मदिन की बधाई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को जन्मदिन की बधाई दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य व लंबे जीवन की कामना की. पीएम मोदी ने कहा, राष्ट्रपति जी को जन्मदिन की बधाई. लोगों के कल्याण के लिए ज्ञान, गरिमा और प्रतिबद्धता की वह एक प्रकाशस्तंभ हैं. राष्ट्र की प्रगति को आगे बढ़ाने के उनके प्रयासों के लिए उनकी प्रशंसा की जाती है. उनका समर्पण हम सभी को प्रेरित करता है. उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन की कामना करता हूं. Tue, Jun 20, 2023, 8: 37 AM IST सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा सूत्रों के हवाले से खबर है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया आज देश भर में हीटवेव के संबंध में सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे. Union Health Minister Dr Mansukh Mandaviya will chair a high level meeting to review public health preparedness regarding heatwave across the country, this morning: Sources (File photo) pic.twitter.com/fMBw01CjGX — ANI (@ANI) June 20, 2023 Tue, Jun 20, 2023, 8: 35 AM IST केरल के पलक्कड़ के कांजीकोड औद्योगिक क्षेत्र में एक इस्पात कारखाने में भट्टी में विस्फोट के बाद आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. आग पर अब काबू पा लिया गया है. Tue, Jun 20, 2023, 8: 06 AM IST जगन्नाथ रथ यात्रा 2023 के लिए गुजरात के अहमदाबाद में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े. सीएम भूपेंद्र पटेल ने इस मौके पर पहिंद विधि की. Tue, Jun 20, 2023, 7: 16 AM IST प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका रवाना होने से पहले ट्वीट किया कि यूएसए के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं न्यूयॉर्क शहर और वाशिंगटन डीसी में कार्यक्रमों में भाग लूंगा. इन कार्यक्रमों में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस समारोह, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ बातचीत, अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करना और बहुत कुछ शामिल हैं. "Leaving for USA, where I will attend programmes in New York City and Washington DC. These programmes include Yoga Day celebrations at the UN HQ, talks with US President Joe Biden, address to the Joint Session of the US Congress and more...," tweets Prime Minister Narendra Modi pic.twitter.com/lPfDIiFeyR — ANI (@ANI) June 20, 2023 Tue, Jun 20, 2023, 6: 58 AM IST पीएम मोदी का अमेरिकी दौरा पीएम नरेंद्र मोदी की यूएसए की राजकीय यात्रा से पहले कांग्रेसी मैट कार्टराइट ने ट्वीट कर कहा कि भारत और यूएसए के बीच यह पोषित संबंध पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है और वास्तव में 21 वीं सदी के सबसे परिणामी संबंधों में से एक है. #WATCH | ‘This cherished relationship between India and the USA is stronger than ever and really one of the most consequential relationships of the 21st century,' tweets Congressman Matt Cartwright ahead of PM Narendra Modi's State Visit to USA (Video Source: Indian Embassy US… pic.twitter.com/75Jq3fRo7H — ANI (@ANI) June 20, 2023 Breaking Newslive breaking newsPublished Date Tue, Jun 20, 2023, 10: 39 PM IST

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य बातें

Breaking News Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से अमेरिका दौरा शुरू हो गया है. अमेरिकी में उनके स्वागत की जोरदार तैयारी की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रथयात्रा की शुभकामनाएं दी हैं. देश-दुनिया की खबरों के लिए बने रहें प्रभात खबर के साथ.

लाइव अपडेट

Tue, Jun 20, 2023, 10: 39 PM IST

केंद्र सरकार पंचायत चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में सीएपीएफ की 22 कंपनी करेगी तैनात

केंद्र सरकार पंचायत चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल के जिलों में तत्काल प्रभाव से सीएपीएफ की 22 कंपनियों को तैनात करेगी.

Tue, Jun 20, 2023, 10: 26 PM IST

पीएम मोदी अमेरिकी यात्रा के पहले चरण में पहुंचे न्यूयॉर्क, कई दिग्गजों से करेंगे मुलाकात

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी आधिकारिक राजकीय यात्रा के पहले चरण में न्यूयॉर्क पहुंच गये हैं. न्यूयॉर्क की अपनी यात्रा के दौरान, पीएम आज सीईओ, नोबेल पुरस्कार विजेताओं, अर्थशास्त्रियों, कलाकारों, वैज्ञानिकों, विद्वानों, उद्यमियों, शिक्षाविदों, स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों से मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस समारोह में शामिल होंगे.

Prime Minister Narendra Modi arrives in New York on first leg of his official State visit to the United States

During his visit to New York, PM will meet CEOs, Nobel laureates, economists, artists, scientists, scholars, entrepreneurs, academicians, health sector experts today.… pic.twitter.com/4oBgul8EPG

— ANI (@ANI) June 20, 2023

Tue, Jun 20, 2023, 8: 07 PM IST

चीन ने लश्कर आतंकी ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने पर लगाई रोक

चीन ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी साजिद मीर को वैश्विक आतंकवादी के रूप में 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों में शामिल होने के लिए संयुक्त राष्ट्र में भारत और अमेरिका के प्रस्ताव को रोक दिया.

Tue, Jun 20, 2023, 7: 06 PM IST

हिंसाग्रस्त मणिपुर में 25 जून तक इंटरनेट सेवाएं बंद

हिंसाग्रस्त मणिपुर में 25 जून तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी. मणिपुर में उपद्रवियों की हिंसा को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से यह फैसला किया गया है.

Tue, Jun 20, 2023, 6: 39 PM IST

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या की

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में नक्सलियों ने 45 वर्षीय एक व्यक्ति का कथित तौर पर अपहरण कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के ईलमिड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आईपेंटा गांव निवासी धुर्वा धर्मैया की नक्सलियों ने अपहरण के बाद हत्या कर दी है. उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि धर्मैया को रविवार रात नक्सली अपने साथ ले गए थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को आईपेंटा गांव के जंगल में ग्रामीणों और उसके परिजनों ने धर्मैया का शव बरामद किया. शव के पास से माओवादियों का पर्चा मिला है, जिसमें पुलिस मुखबिर का आरोप लगाकर उसकी हत्या करने की बात लिखी गई है.

Tue, Jun 20, 2023, 5: 32 PM IST

अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा में आठ घायल

गुजरात के अहमदाबाद में मंगलवार को निकाली गई भगवान जगन्नाथ रथयात्रा में आठ लोग घायल बताए जा रहे हैं.

Tue, Jun 20, 2023, 5: 29 PM IST

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बालासोर के बहनागा में जीर्णोद्धार कार्यों का जायजा लिया

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को कहा कि ओडिशा में मैंने बहनागा बाजार में चल रहे सभी जीर्णोद्धार कार्यों की समीक्षा की और यहां के स्थानीय लोगों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने जो भी अनुरोध किया है, उसे जल्द ही पूरा किया जाएगा.

Tue, Jun 20, 2023, 5: 25 PM IST

23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे स्टालिन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एमके स्टालिन ने मंगलवार को कहा कि मैं 23 जून को पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होऊंगा.

Tue, Jun 20, 2023, 5: 07 PM IST

आरबीआई के डिप्टी गवर्नर नियुक्त किए गए स्वामीनाथन जानकीरमन

स्वामीनाथन जानकीरमन को आगामी तीन साल के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया है. वह वर्तमान में भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक हैं.

Tue, Jun 20, 2023, 3: 34 PM IST

एनआईए ने छत्तीसगढ़ से एक महिला समेत दो नक्सली को किया अरेस्ट

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने छत्तीसगढ़ के तिरिया गांव के पास सीपीआई (माओवादी) या नक्सली गुर्गों द्वारा सुरक्षा बलों पर 2019 के हमले के लिए एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों को एनआईए ने रविवार, 18 जून को मामले में व्यापक जांच के बाद (आरके डेयरी मामले के रूप में भी जाना जाता है) उठाया था. एनआईए इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

Tue, Jun 20, 2023, 3: 13 PM IST

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, हमेशा से हिंदू विरोधी रही है कांग्रेस

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को मुंबई में कहा कि शायद ही ऐसा कोई हिंदू घर होगा, जहां गीता प्रेस में छपी कोई पुस्तक, ग्रंथ या महाकाव्य न हो. कांग्रेस हमेशा से हिंदू विरोधी रही है और समय-समय पर कांग्रेस के नेताओं ने ये स्वयं उजागर किया है कि कांग्रेस के थिंक टैंक पर वैचारिक आतंकियों का कब्जा हो चुका है, जो अपने तुष्टिकरण के लिए हिंदू धर्म, हिंदू आस्था के केंद्रों और हिंदू ग्रंथों का उपहास उड़ाते हैं.

#WATCH शायद ही à¤à¤¸à¤¾ कोई हिनà¥à¤¦à¥‚ घर होगा जहां गीता पà¥à¤°à¥‡à¤¸ में छपी कोई पà¥à¤¸à¥à¤¤à¤•, गà¥à¤°à¤‚थ या महाकावà¥à¤¯ न हो। कांगà¥à¤°à¥‡à¤¸ हमेशा से हिनà¥à¤¦à¥‚ विरोधी रही है और समय-समय पर कांगà¥à¤°à¥‡à¤¸ के नेताओं ने ये सà¥à¤µà¤¯à¤‚ उजागर किया है कि कांगà¥à¤°à¥‡à¤¸ के थिंक टैंक पर वैचारिक आतंकियों का कबà¥à¤œà¤¼à¤¾ हो चà¥à¤•ा है जो अपने तà¥à¤·à¥à¤Ÿà¤¿à¤•रण… pic.twitter.com/xGtccKCORJ

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2023

Tue, Jun 20, 2023, 1: 27 PM IST

सुप्रीम कोर्ट जाएंगे केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण की बैठक के बाद कहा- सेवाओं को लेकर केंद्र के अध्यादेश में दिल्ली के मुख्य सचिव को मंत्रिमंडल से ऊपर रखा गया है. राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण बेकार है और केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.

Tue, Jun 20, 2023, 11: 56 AM IST

बंगाल में  हिंसा के साथ नहीं हो सकते चुनाव

बंगाल पंचायत चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, हिंसा के साथ चुनाव नहीं हो सकते. चुनाव निष्पक्ष और शांति से होनी चाहिए .

Tue, Jun 20, 2023, 11: 32 AM IST

सैनविले डिसूजा से सीबीआई ने की पूछताछ

सीबीआई ने जहाज से मादक पदार्थों की जब्ती के मामले में अभिनेता शाहरुख खान के परिवार से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोपी सैनविले डिसूजा से पूछताछ की. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी.

Tue, Jun 20, 2023, 11: 25 AM IST

100 से ज्यादा ठिकानों पर दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की छापेमारी 

‘ऑपरेशन कवच’ के तहत दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने बीती रात 100 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की. यह ड्रग पेडलर्स पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई के रूप में आता है. अधिक विवरण की प्रतीक्षा है.

Tue, Jun 20, 2023, 10: 15 AM IST

मिलकर करेंगे वैश्विक चुनौतियों का सामना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका की राजकीय यात्रा पर रवाना हो गये हैं. यूएस के लिए उड़ान भरने से पहले उन्होंने कहा कि अमेरिका की उनकी यात्रा भारत-अमेरिका साझेदारी की गहराई एवं विविधता को समृद्ध करने का एक अवसर होगी. दोनों देश मिलकर साझा वैश्विक चुनौतियों का अधिक मजबूती से सामना कर सकते हैं.

Tue, Jun 20, 2023, 8: 41 AM IST

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को दी जन्मदिन की बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को जन्मदिन की बधाई दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य व लंबे जीवन की कामना की. पीएम मोदी ने कहा, राष्ट्रपति जी को जन्मदिन की बधाई. लोगों के कल्याण के लिए ज्ञान, गरिमा और प्रतिबद्धता की वह एक प्रकाशस्तंभ हैं. राष्ट्र की प्रगति को आगे बढ़ाने के उनके प्रयासों के लिए उनकी प्रशंसा की जाती है. उनका समर्पण हम सभी को प्रेरित करता है. उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन की कामना करता हूं.

Tue, Jun 20, 2023, 8: 37 AM IST

सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा

सूत्रों के हवाले से खबर है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया आज देश भर में हीटवेव के संबंध में सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

Union Health Minister Dr Mansukh Mandaviya will chair a high level meeting to review public health preparedness regarding heatwave across the country, this morning: Sources

(File photo) pic.twitter.com/fMBw01CjGX

— ANI (@ANI) June 20, 2023

Tue, Jun 20, 2023, 8: 35 AM IST

केरल के पलक्कड़ के कांजीकोड औद्योगिक क्षेत्र में एक इस्पात कारखाने में भट्टी में विस्फोट के बाद आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. आग पर अब काबू पा लिया गया है.

Tue, Jun 20, 2023, 8: 06 AM IST

जगन्नाथ रथ यात्रा 2023 के लिए गुजरात के अहमदाबाद में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े. सीएम भूपेंद्र पटेल ने इस मौके पर पहिंद विधि की.

Tue, Jun 20, 2023, 7: 16 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका रवाना होने से पहले ट्वीट किया कि यूएसए के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं न्यूयॉर्क शहर और वाशिंगटन डीसी में कार्यक्रमों में भाग लूंगा. इन कार्यक्रमों में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस समारोह, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ बातचीत, अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करना और बहुत कुछ शामिल हैं.

“Leaving for USA, where I will attend programmes in New York City and Washington DC. These programmes include Yoga Day celebrations at the UN HQ, talks with US President Joe Biden, address to the Joint Session of the US Congress and more…,” tweets Prime Minister Narendra Modi pic.twitter.com/lPfDIiFeyR

— ANI (@ANI) June 20, 2023

Tue, Jun 20, 2023, 6: 58 AM IST

पीएम मोदी का अमेरिकी दौरा

पीएम नरेंद्र मोदी की यूएसए की राजकीय यात्रा से पहले कांग्रेसी मैट कार्टराइट ने ट्वीट कर कहा कि भारत और यूएसए के बीच यह पोषित संबंध पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है और वास्तव में 21 वीं सदी के सबसे परिणामी संबंधों में से एक है.

#WATCH | ‘This cherished relationship between India and the USA is stronger than ever and really one of the most consequential relationships of the 21st century,’ tweets Congressman Matt Cartwright ahead of PM Narendra Modi’s State Visit to USA

(Video Source: Indian Embassy US… pic.twitter.com/75Jq3fRo7H

— ANI (@ANI) June 20, 2023 Breaking Newslive breaking newsPublished Date

Tue, Jun 20, 2023, 10: 39 PM IST