CMHO गिरफ्तार – फोटो : अमर उजाला
विस्तार आगर मालवा जिले में शुक्रवार सुबह उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने आगर पहुंचकर रिश्वत के एक मामले मे कार्रवाई करते हुए प्रभारी सीएमएचओ को दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। प्रभारी सीएमएचओ रिश्वत के रुपये न देने की बात पर संविदाकर्मी को गलत रिपोर्ट बनाकर हटाने के लिए धमका रहे थे। इस पर संविदाकर्मी डॉक्टर की शिकायत पर लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए प्रभारी सीएमएचओ को दस हजार रुपये रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए लोकायुक्त के सुनील तलेन ने बताया, आगर मालवा प्रभारी सीएमएचओ डॉ आरसी कुरील को शुक्रवार सुबह दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने जिला मुख्यालय पर यह कार्रवाई की है। जिला चिकित्सालय आगर में पदस्थ संविदा चिकित्सक डॉ. भगवानदास राजोरिया ने लोकायुक्त उज्जैन को 12 जून 2023 को शिकायत की थी कि प्रभारी सीएमएचओ रमेश चंद्र कुरील उनसे 20 हजार रुपये महीने की डिमांड कर रहे हैं। रुपये नहीं देने पर हटाने की धमकी दे रहे हैं।
शिकायत पर लोकायुक्त उज्जैन ने शुक्रवार सुबह दशहरा मैदान स्थित शासकीय क्वॉर्टर में प्रभारी सीएमएचओ डॉ आरसी कुरील को ट्रैप किया। यहां फरियादी डॉ. भगवानदास राजोरिया ने प्रभारी सीएमएचओ को जैसे ही दस हजार रुपये दिए, टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।
15 जून को हुआ था शिकायत का सत्यापन…
प्रभारी सीएमएचओ को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के पहले लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने इस शिकायत का सत्यापन 15 जून 2023 गुरुवार को करवाया था, जिसमें यह शिकायत सही पाई गई थी। इस दौरान शिकायतकर्ता डॉ राजोरिया और प्रभारी सीएमएचओ कुरील के बीच रिश्वत के रुपये को लेकर बारगेनिंग भी हुई थी, जिसमें 20,000 प्रतिमाह दिए जाने वाले पैसों को लेकर प्रभारी सीएमएचओ ने 15,000 देने पर सहमति जताई थी। लेकिन जब डॉ राजोरिया ने सिर्फ दस हजार रुपये प्रतिमाह देने पर हामी भरी तो यह रुपया शुक्रवार सुबह देना तय हुआ था। डॉ राजोरिया ने जैसे ही दस हजार रुपये उनके शासकीय आवास पर पहुंचकर सीएमएचओ कुरील को दिए तो लोकायुक्त टीम ने उनको तत्काल रंगे हाथ पकड़ लिया।
Comments