cyclone-biporjoy:-बिपरजॉय-कल-देगा-दस्तक,-ndrf-की-33-टीमें-तैयार,-लैंडफॉल-से-समय-होगी-जोरदार-बारिश
मुख्य बातें Biparjoy Cyclone updates : अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान बिपरजाॅय खतरनाक रूप ले चुका है और फिलहाल 150 से 165 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. यह तूफान कल दोपहर गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ में लैंडफाॅल करेगा. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. तूफान के प्रभाव से गुजरात के तटीय इलाकों में तेज बारिश हो रही है. कल बारिश और तेज हो जायेगी. लाइव अपडेट Wed, Jun 14, 2023, 8: 29 PM IST एनडीआरएफ की 33 टीमें बनायी गयी गुजरात के कच्छ जिले में जखौ बंदरगाह के पास चक्रवात बिपारजॉय के संभावित दस्तक से पहले राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने गुजरात और महाराष्ट्र में राहत एवं बचाव अभियान चलाने के लिए कुल 33 टीमों को जिम्मा सौंपा गया है. एनडीआरएफ की 18 टीमों को गुजरात में रखा गया है, एक को दीव में तैनात किया गया है. Wed, Jun 14, 2023, 7: 09 PM IST गिराया गया 90 मीटर ट्रांसमिशन टॉवर चक्रवात बिपारजॉय तूफान कल यानी गुरुवार को कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्रों से टकराने के पूर्वानुमान के बीच आकाशवाणी ने बुधवार को गुजरात के द्वारका में रस्सी से बंधे 90 मीटर ऊंचे अपने ट्रांसमिशन टॉवर को तोड़ दिया है. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह किसी भी दुर्घटना को रोकने और आसपास के क्षेत्रों में जीवन एवं संपत्ति के नुकसान को कम करने के लिए किया गया है. बता दें, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, सूरत के संरचनात्मक विशेषज्ञों और प्रसार भारती की सिविल निर्माण इकाई ने संरचना के सुरक्षा ऑडिट के बाद जनवरी में 35 साल पुराने टॉवर को हटाने की सिफारिश की थी. Wed, Jun 14, 2023, 6: 02 PM IST तूफान से पहले भूकंप के झटके गुजरात में बिपरजॉय तूफान से पहले भूकंप के झटके महसूस किये गए. रिक्टर पैमाने में भूकंप की तीव्रता 3.5 रही. Wed, Jun 14, 2023, 5: 35 PM IST चक्रवात से और पस्त हो सकता है पाकिस्तान गंभीर आर्थिक संकट झेल रहा पाकिस्तान और बदहाल हो सकता है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक चक्रवात बिपरजॉय पाकिस्तान से ऐसे समय में टकराने जा रहा है जब देश पहले से ही गंभीर आर्थिक तंगी झेल रहा है. ब्लूमबर्ग ने कहा कि पाकिस्तान को वित्तीय वर्ष 2024 में लगभग 22 बिलियन डॉलर का ऋण भुगतान करना है. डिफॉल्ट से बचने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से ऋण सुरक्षित करने के लिए पाकिस्तान मदद के लिए गुहार लगा रहा है. ब्लूमबर्ग ने बताया कि जून के अंत में इसकी आर्थिक वृद्धि 0.29 फीसदी तक धीमी हो गई जो कि इसके इतिहास की सबसे कम दरों में से एक है. Wed, Jun 14, 2023, 4: 26 PM IST राजनाथ सिंह ने की समीक्षा बैठक चक्रवाती तूफान बिपारजॉय को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों से बात की है. रक्षा मंत्री ने चक्रवाती तूफान बिपारजॉय के लैंडफॉल के लिए सशस्त्र बलों की तैयारियों की समीक्षा भी की. चक्रवात के कारण किसी भी स्थिति या आकस्मिकता से निपटने के लिए सशस्त्र बल नागरिक अधिकारियों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं. Yunus was a master weapons trainer and was providing weapons training to the youth recruited by PFI in the Andhra Pradesh and Telangana region. He was also the PE Training State Coordinator for these two states in the Nizamabad PFI case, said the NIA. — ANI (@ANI) June 14, 2023 Wed, Jun 14, 2023, 3: 22 PM IST चक्रवाती तूफान बिपरजॉय कल यानी 15 जून को गुजरात के तट से टकराएगा. तूफान बिपरजॉय के चलते गुजरात के 9 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग में बताया कि तूफान के कारण तेज हवा के साथ जोरदार बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने आज के लिए ऑरेंज अलर्ट और कल के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. Wed, Jun 14, 2023, 3: 14 PM IST कच्छ के कई गांवों को खाली कराया गया चक्रवाती तूफान के खतरे को देखते हुए कच्छ के मांडवी ब्लॉक से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. Wed, Jun 14, 2023, 1: 29 PM IST दो दिन से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम जारी बिपरजाॅय से होने वाली तबाही की आशंका के बीच एनडीआरएफ के डीआईजी मोहसिन शाहीदी ने कहा गुजरात में दो दिन से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम जारी है. हमारी यह कोशिश है कि जिस वक्त चक्रवात का लैंडफाॅल हो उस वक्त लोग सुरक्षित स्थानों पर रहें. Wed, Jun 14, 2023, 12: 41 PM IST सौराष्ट्र और कच्छ में तेज हवा के साथ बारिश गुजरात के सौराष्ट्र, उत्तरी गुजरात, द्वारका, कच्छ, जूनागढ़ एवं मोरबी में भारी बारिश की आशंका है, जिससे व्यापक नुकसान हो सकता है. मौसम विभाग ने इस बात को ध्यान में रखते हुए अलर्ट जारी किया है. Wed, Jun 14, 2023, 12: 11 PM IST बिपरजाॅय की वजह से रद्द हुई कई ट्रेन कच्छ और सौराष्ट्र में चक्रवात की वजह से रेलवे ने एहतियात के तौर पर 40 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है. चक्रवात बिपरजॉय 15 जून की शाम को जखाऊ बंदरगाह के पास लैंडफॉल करेगा. Wed, Jun 14, 2023, 12: 04 PM IST नौ राज्यों में अलर्ट, हजारों सुरक्षित स्थानों पर भेजे गये चक्रवाती तूफान बिपरजाॅय को देखते हुए मौसम विभाग ने नौ राज्यों में अलर्ट जारी किया है. अबतक 27000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. Wed, Jun 14, 2023, 11: 53 AM IST कच्छऔर सौराष्ट्र के लिए रेड अलर्ट मौसम विभाग ने आज सौराष्ट्र और कच्छ के तटों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है. 15 जून की शाम तक यह तूफान जखाऊ बंदरगाह को पार कर जायेगा. एसडीआरएफ की टीम तूफान से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है. Wed, Jun 14, 2023, 11: 43 AM IST चक्रवाती तूफान बिपरजाॅय को देखते हुए मौसम विभाग ने गुजरात के 8 जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. केंद्र सरकार लगातार स्थिति पर नजर बनाये हुए है. आठ जिलों में रहने वाले 37 हजार से ज्यादा लोगों सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएक की टीमों को तैनात किया गया है. Cyclone Warning for Saurashtra & Kutch Coasts: RED MESSAGE. VSCS BIPARJOY at 0830 IST of today over NE Arabian Sea near lat 21.9N & long 66.3E,about 280km WSW of Jakhau Port (Gujarat) and 290km WSW of Devbhumi Dwarka. To cross near Jakhau Port by evening of 15th June as VSCS. pic.twitter.com/9nrBI7ah8q — India Meteorological Department (@Indiametdept) June 14, 2023 द्वारका में लैंडफॉल की कोई संभावना नहीं एसडीएम द्वारका ने आज कहा कि चक्रवात पश्चिम की ओर बढ़ गया है और इसके द्वारका में लैंडफॉल करने की संभावना नहीं है. हमने लगभग 4,500 लोगों को तटीय क्षेत्रों से हटाकर विभिन्न आश्रय घरों में स्थानांतरित कर दिया है. हमारे पास द्वारका और ओखा में एनडीआरएफ की एक-एक टीम है और एसडीआरएफ और सेना की टीम है. CycloneIMD alertCyclone NewsPublished Date Wed, Jun 14, 2023, 10: 21 PM IST

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य बातें

Biparjoy Cyclone updates : अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान बिपरजाॅय खतरनाक रूप ले चुका है और फिलहाल 150 से 165 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. यह तूफान कल दोपहर गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ में लैंडफाॅल करेगा. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. तूफान के प्रभाव से गुजरात के तटीय इलाकों में तेज बारिश हो रही है. कल बारिश और तेज हो जायेगी.

लाइव अपडेट

Wed, Jun 14, 2023, 8: 29 PM IST

एनडीआरएफ की 33 टीमें बनायी गयी

गुजरात के कच्छ जिले में जखौ बंदरगाह के पास चक्रवात बिपारजॉय के संभावित दस्तक से पहले राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने गुजरात और महाराष्ट्र में राहत एवं बचाव अभियान चलाने के लिए कुल 33 टीमों को जिम्मा सौंपा गया है. एनडीआरएफ की 18 टीमों को गुजरात में रखा गया है, एक को दीव में तैनात किया गया है.

Wed, Jun 14, 2023, 7: 09 PM IST

गिराया गया 90 मीटर ट्रांसमिशन टॉवर

चक्रवात बिपारजॉय तूफान कल यानी गुरुवार को कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्रों से टकराने के पूर्वानुमान के बीच आकाशवाणी ने बुधवार को गुजरात के द्वारका में रस्सी से बंधे 90 मीटर ऊंचे अपने ट्रांसमिशन टॉवर को तोड़ दिया है. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह किसी भी दुर्घटना को रोकने और आसपास के क्षेत्रों में जीवन एवं संपत्ति के नुकसान को कम करने के लिए किया गया है. बता दें, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, सूरत के संरचनात्मक विशेषज्ञों और प्रसार भारती की सिविल निर्माण इकाई ने संरचना के सुरक्षा ऑडिट के बाद जनवरी में 35 साल पुराने टॉवर को हटाने की सिफारिश की थी.

Wed, Jun 14, 2023, 6: 02 PM IST

तूफान से पहले भूकंप के झटके

गुजरात में बिपरजॉय तूफान से पहले भूकंप के झटके महसूस किये गए. रिक्टर पैमाने में भूकंप की तीव्रता 3.5 रही.

Wed, Jun 14, 2023, 5: 35 PM IST

चक्रवात से और पस्त हो सकता है पाकिस्तान

गंभीर आर्थिक संकट झेल रहा पाकिस्तान और बदहाल हो सकता है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक चक्रवात बिपरजॉय पाकिस्तान से ऐसे समय में टकराने जा रहा है जब देश पहले से ही गंभीर आर्थिक तंगी झेल रहा है. ब्लूमबर्ग ने कहा कि पाकिस्तान को वित्तीय वर्ष 2024 में लगभग 22 बिलियन डॉलर का ऋण भुगतान करना है. डिफॉल्ट से बचने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से ऋण सुरक्षित करने के लिए पाकिस्तान मदद के लिए गुहार लगा रहा है. ब्लूमबर्ग ने बताया कि जून के अंत में इसकी आर्थिक वृद्धि 0.29 फीसदी तक धीमी हो गई जो कि इसके इतिहास की सबसे कम दरों में से एक है.

Wed, Jun 14, 2023, 4: 26 PM IST

राजनाथ सिंह ने की समीक्षा बैठक

चक्रवाती तूफान बिपारजॉय को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों से बात की है. रक्षा मंत्री ने चक्रवाती तूफान बिपारजॉय के लैंडफॉल के लिए सशस्त्र बलों की तैयारियों की समीक्षा भी की. चक्रवात के कारण किसी भी स्थिति या आकस्मिकता से निपटने के लिए सशस्त्र बल नागरिक अधिकारियों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं.

Yunus was a master weapons trainer and was providing weapons training to the youth recruited by PFI in the Andhra Pradesh and Telangana region. He was also the PE Training State Coordinator for these two states in the Nizamabad PFI case, said the NIA.

— ANI (@ANI) June 14, 2023

Wed, Jun 14, 2023, 3: 22 PM IST

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय कल यानी 15 जून को गुजरात के तट से टकराएगा. तूफान बिपरजॉय के चलते गुजरात के 9 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग में बताया कि तूफान के कारण तेज हवा के साथ जोरदार बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने आज के लिए ऑरेंज अलर्ट और कल के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

Wed, Jun 14, 2023, 3: 14 PM IST

कच्छ के कई गांवों को खाली कराया गया

चक्रवाती तूफान के खतरे को देखते हुए कच्छ के मांडवी ब्लॉक से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.

Wed, Jun 14, 2023, 1: 29 PM IST

दो दिन से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम जारी

बिपरजाॅय से होने वाली तबाही की आशंका के बीच एनडीआरएफ के डीआईजी मोहसिन शाहीदी ने कहा गुजरात में दो दिन से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम जारी है. हमारी यह कोशिश है कि जिस वक्त चक्रवात का लैंडफाॅल हो उस वक्त लोग सुरक्षित स्थानों पर रहें.

Wed, Jun 14, 2023, 12: 41 PM IST

सौराष्ट्र और कच्छ में तेज हवा के साथ बारिश

गुजरात के सौराष्ट्र, उत्तरी गुजरात, द्वारका, कच्छ, जूनागढ़ एवं मोरबी में भारी बारिश की आशंका है, जिससे व्यापक नुकसान हो सकता है. मौसम विभाग ने इस बात को ध्यान में रखते हुए अलर्ट जारी किया है.

Wed, Jun 14, 2023, 12: 11 PM IST

बिपरजाॅय की वजह से रद्द हुई कई ट्रेन

कच्छ और सौराष्ट्र में चक्रवात की वजह से रेलवे ने एहतियात के तौर पर 40 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है. चक्रवात बिपरजॉय 15 जून की शाम को जखाऊ बंदरगाह के पास लैंडफॉल करेगा.

Wed, Jun 14, 2023, 12: 04 PM IST

नौ राज्यों में अलर्ट, हजारों सुरक्षित स्थानों पर भेजे गये

चक्रवाती तूफान बिपरजाॅय को देखते हुए मौसम विभाग ने नौ राज्यों में अलर्ट जारी किया है. अबतक 27000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

Wed, Jun 14, 2023, 11: 53 AM IST

कच्छऔर सौराष्ट्र के लिए रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने आज सौराष्ट्र और कच्छ के तटों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है. 15 जून की शाम तक यह तूफान जखाऊ बंदरगाह को पार कर जायेगा. एसडीआरएफ की टीम तूफान से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है.

Wed, Jun 14, 2023, 11: 43 AM IST

चक्रवाती तूफान बिपरजाॅय को देखते हुए मौसम विभाग ने गुजरात के 8 जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. केंद्र सरकार लगातार स्थिति पर नजर बनाये हुए है. आठ जिलों में रहने वाले 37 हजार से ज्यादा लोगों सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएक की टीमों को तैनात किया गया है.

Cyclone Warning for Saurashtra & Kutch Coasts: RED MESSAGE. VSCS BIPARJOY at 0830 IST of today over NE Arabian Sea near lat 21.9N & long 66.3E,about 280km WSW of Jakhau Port (Gujarat) and 290km WSW of Devbhumi Dwarka. To cross near Jakhau Port by evening of 15th June as VSCS. pic.twitter.com/9nrBI7ah8q

— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 14, 2023 द्वारका में लैंडफॉल की कोई संभावना नहीं

एसडीएम द्वारका ने आज कहा कि चक्रवात पश्चिम की ओर बढ़ गया है और इसके द्वारका में लैंडफॉल करने की संभावना नहीं है. हमने लगभग 4,500 लोगों को तटीय क्षेत्रों से हटाकर विभिन्न आश्रय घरों में स्थानांतरित कर दिया है. हमारे पास द्वारका और ओखा में एनडीआरएफ की एक-एक टीम है और एसडीआरएफ और सेना की टीम है.

CycloneIMD alertCyclone NewsPublished Date

Wed, Jun 14, 2023, 10: 21 PM IST