न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Sun, 11 Jun 2023 10: 15 AM IST
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
शनिवार देर रात करीब 11: 30 बजे कोतवाली पुलिस ने फुटेरा वार्ड पहुंचकर गंगा जमुना स्कूल के डायरेक्टर सहित अन्य 11 आरोपियों के निवास पर जाकर सर्चिंग की। हालांकि इस बीच पुलिस को कोई भी आरोपी हाथ नहीं लगा। गंगा जमना स्कूल – फोटो : अमर उजाला
विस्तार गंगा जमना स्कूल में हिंदू बच्चों को हिजाब पहनाने और नमाज पढ़ाने के मामले में एफआईआर के बाद शनिवार को पुलिस सक्रिय हो गई। देर रात करीब 11: 30 बजे कोतवाली पुलिस ने फुटेरा वार्ड पहुंचकर गंगा जमुना स्कूल के डायरेक्टर सहित अन्य 11 आरोपियों के निवास पर जाकर सर्चिंग की। हालांकि इस बीच पुलिस को कोई भी आरोपी हाथ नहीं लगा। पूछताछ के लिए जरूर कुछ लोगों को पुलिस ने बैठाया। इस बीच फुटेरा वार्ड में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। सीएसपी भावना दांगी भी मौके पर पहुंच गई। टीआई विजय सिंह राजपूत ने परिवार के सदस्यों से पूछताछ का प्रयास किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उधर एक जैन समाज के व्यक्ति शैलेंद्र जैन के घर भी पुलिस पहुंची, क्योंकि उसे भी आरोपी बनाया गया है। लेकिन आरोपी के न मिलने पर पुलिस भतीजे और बेटे को उठा लाई। जिसके बाद जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंच गए और कार्रवाई का विरोध किया।
स्कूल प्रबंधन समिति के 11 सदस्यों पर केस
स्कूल के तीन बच्चों के बयानों के आधार पर पुलिस ने प्रबंधन समिति के 11 सदस्यों के खिलाफ धारा 295ए, 506 आईपीसी एवं जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। जिन पर एफआईआर हुई है, उनमें अध्यक्ष मोहम्मद इदरीश, प्राचार्य अफसरा शेख, सह प्राचार्य ज्योति बिरमानी, अब्दुल रज्जाक, मोहम्मद रियाज, मुस्ताक भाई, शैलेंद्र जैन, शिवदयाल दुबे, मोहम्मद फरीद, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद दानिश शामिल हैं। पुलिस ने शनिवार दोपहर इनमें से पांच शिक्षिकाओं और शिक्षकों को स्कूल बयान देने के लिए बुलाया था। लेकिन शिक्षक आने के लिए तैयार नहीं थे। ऐसे में कोतवाली पुलिस स्वयं धरपकड़ करने के लिए स्कूल पहुंच गई। एक-एक करके पुलिस ने पांच शिक्षकों को गाड़ी में बैठाया और पूछताछ के लिए लेकर गई।
इधर गंगा जमना स्कूल की दाल मिल, बीड़ी, धर्मकांटा, पेट्रोल पंप सहित अन्य फर्म की जांच जारी रही। खनिज विभाग के लिए समन्ना और न्यू दमोह कॉलोनी के बीच में प्लाटिंग के उद्देश्य से मैदान को समतल कराने में चार हजार घनमीटर मुरम मिली है। खनिज अधिकारी ने इसकी जांच के बाद कलेक्टर के पास प्रतिवेदन भेजने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। इसमें 60 लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है।
स्कूल के लोगों वाला हिजाब मिला
जांच के दौरान एक हिंदू छात्रा के पास हिजाब मिला है। जिस पर स्कूल का लोगो अंकित है। छात्राओं को यह स्कूल में दिया गया था। बिना इसे पहने स्कूल के अंदर इंट्री नहीं होती थी। इस बात की सच्चाई का पता लगाने के लिए कोतवाली पुलिस ने स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और उनकी सीडीआर अपने पास जब्त कर ली। सीसीटीवी कैमरे में ऐसे फुटेज मिले हैं, जिसमें बच्चों को जबरन हिजाब पहनाया जा रहा है। फुटेज के आधार पर पुलिस ऐसे शिक्षकों की पहचान कर रही है।
जैन समाज के लोग पहुंचे कोतवाली
जैन समाज के लोगों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया। उनका कहना था कि जिसके ऊपर आरोप हैं, उसकी गिरफ्तारी की जाए न कि उसके परिवार वालों की। नियम और कानून भी यही कहता है, लेकिन पुलिस जिस हाईप्रोफाइल मामले में इस तरह की कार्रवाई कर रही है वो गलत है। जिला जैन पंचायत के अध्यक्ष के मुताबिक समाज के लोगों के विरोध के बाद पुलिस ने आरोपी शैलेन्द्र जैन के भतीजे को तो छोड़ दिया, लेकिन उनके बेटे को नहीं छोड़ा है। इसके अलावा कोतवाली पुलिस ने गंगा जमना स्कूल संचालकों के कुछ और परिजनों को भी बैठा रखा है ताकि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्दी हो सके।
पुलिस ने कार्रवाई को लेकर नहीं दिया जवाब
जब पुलिस बल गंगा जमना स्कूल संचालक के घर गिरफ्तार करने पहुंचा तो वहां आरोपी नहीं मिले, जिसके बाद कुछ परिजनों को पुलिस ने अपने साथ लिया और कोतवाली ले गए। इस ऑपरेशन से जुड़े पुलिस अधिकारी मीडिया को भी जानकारी नहीं दे रहे थे। कार्रवाई के दौरान सीएसपी भावना दांगी और कोतवाली टीआई विजय सिंह राजपूत बिना कुछ बोले चले गए।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments