11: 54 PM, 15-Nov-2022
MP News: सड़क हादसे में चार की मौत, तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे काम कर रहे मजदूरों को रौंदा, 12 घायल रतलाम जिले के जमुनिया गांव के पास महू-नीमच हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने सड़क पर काम कर रहे मजदूरों को रौंद दिया। हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई, 12 व्यक्ति घायल हो गए। और पढ़ें
11: 06 PM, 15-Nov-2022
MP News: DNA रिपोर्ट के आधार पर दुष्कर्मी को 20 साल की सजा, रेप के बाद जन्मे बच्चे को फेंकने से हुआ था खुलासा खेत में मिले नवजात की जांच में नाबालिग से रेप का मामला सामने आया था। रिश्तेदारी का मामला होने से पीड़िता और गवाह कोर्ट में आरोपी के खिलाफ गवाही नहीं दे सके। कोर्ट ने बच्चे की डीएनए रिपोर्ट को आधार बनाकर आरोपी को दोषी करार दिया और 20 साल का सश्रम कारावास की सजा सुनाई। और पढ़ें
11: 08 PM, 15-Nov-2022
MP News: कमलनाथ का बड़ा आरोप शिवराज सरकार के पेसा नियमों को बताया आदिवासी विरोधी, गिनाए यह कारण पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार आदिवासियों के लिए पेसा कानून लागू करने के नाम पर आदिवासी हितैषी होने का ढोंग कर रही है। केंद्र सरकार ने 1996 में पेसा कानून बनाया था, लेकिन भाजपा सरकार की आदिवासी विरोधी मानसिकता के कारण पिछले 26 साल से यह कानून प्रदेश में लागू नहीं हो सका। और पढ़ें
10: 58 PM, 15-Nov-2022
Jabalpur: फ्लाईओवर के लिए जमीन अधिग्रहण मुआवजे पर पक्ष रखने सरकार को फिर मिला समय, हाईकोर्ट ने चेताया याचिका में कहा गया है कि भूमि अधिग्रहण के लिए नगर निगम द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं। नोटिस में इस बात का उल्लेख नहीं किया गया है कि कितनी जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। सरकार एक तरफ न्यायालय में आपसी समझौते के तहत कार्रवाई की बात कहती है वहीं दूसरी तरफ जबरन तोड़फोड़ करने का लगातार प्रयास जारी है। और पढ़ें
10: 42 PM, 15-Nov-2022
MP News: गोविंद सिंह बोले सरकार अपमानित कर रही है, मंत्री भूपेंद्र सिंह बोले वे कांग्रेस विरोधी रहे हैं डॉ. गोविंद सिंह ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर नाराजगी जताई है। सिंह ने कहा कि उनके पत्र का ना तो जवाब दिया जाता है ना ही उनको सुरक्षा और वाहन उपलब्ध कराए जाते है। उन्होंने सीएम को सरकारी सुविधाएं वापस करने की बात कही है।
और पढ़ें
09: 55 PM, 15-Nov-2022
MP News: राष्ट्रपति ने रातापानी खंड में फोरलेन मार्ग का वर्चुअली शिलान्यास किया, यहां पशु अंडरपास बनेंगे सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की रातापानी-औबेदुल्लागंज-इटारसी फोरलेन परियोजना (एनएच-46) का भी वर्चुअली शिलान्यास किया। यह परियोजना भोपाल से नागपुर को कनेक्टिविटी देता है। परियोजना में वन्य-जीव और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय शामिल हैं। वन्य-जीव अभयारण्य क्षेत्र में पशु अंडरपास के प्रावधानों से वन्य-प्रणियों को आवागमन में आसानी होगी। और पढ़ें
09: 37 PM, 15-Nov-2022
Indore:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया में की इंदौर की स्वच्छता की प्रशंसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर की स्वच्छता से प्रभावित है। उन्होंने अपनी इंडोनेशिया यात्रा के दौरान इंदौर शहर की स्वच्छता की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस बार प्रवासी भारतीय सम्मेलन इंदौर में होने जा रहा है। इंदौर देेश का सबसे साफ शहर है।
और पढ़ें
08: 29 PM, 15-Nov-2022
Politics:केंद्रीय मंत्री तोमर बोले, देश में कांग्रेस अब अप्रासंगिक हो चुकी है केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर इंदौर में स्थानीय नेताओं से मुलाकात के बाद पीथमपुर गए और महिंद्रा एंड महिंद्रा के ग्रीनफिल्ड फार्म मशीनरी प्लांट का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश को पूरी तरह विकसित करने के लिए हमें तकनीकी रुप से सुसज्जित होना पड़ेगा।
और पढ़ें
07: 27 PM, 15-Nov-2022
Politics:सांसद गुमान सिंह डामोर का वाहन घेरा, गनमैन को आई चोट रैली समाप्त होने के बाद जयस कार्यकर्ता लौट रहे थे। सांसद गुमान सिंह डामार भी एक आयोजन में शामिल होने गए थे। वे रतलाम की तरफ लौट रहे थे। तभी दराड के समीप उनके वाहन को आगे जयस कार्यकर्ता आ गए। और पढ़ें
07: 21 PM, 15-Nov-2022
यह मंत्री गजब है: MP के बिजली मंत्री अस्पताल पहुंचे, वहीं बिताई रात, बुजुर्ग मरीजों के हाथ-पैर भी दबाए मध्यप्रदेश के बिजली मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अजब ही हैं। कभी सड़क बनाने की मांग को लेकर जूते त्याग देते हैं तो कभी नालियां साफ करने उतर आते हैं। अब उनका नया कारनामा सामने आया है। और पढ़ें
07: 01 PM, 15-Nov-2022
MP News: हिंदू महासभा ने ग्वालियर में मनाया नाथूराम गोडसे का बलिदान दिवस, पूजा-अर्चना की, आरती भी उतारी महात्मा गांधी के हत्यारे का बलिदान दिवस ग्वालियर में मनाया गया। हिंदू महासभा ने गोड़से की पूजा-अर्चना की और आरती भी उतारी। और पढ़ें
06: 45 PM, 15-Nov-2022
Politics:सांसद गुमान सिंह डामोर का वाहन घेरा, गनमैन को आई चोट सांसद गुमान सिंह डामार भी एक आयोजन में शामिल होने गए थे और रतलाम की तरफ लौट रहे थे। तभी दराड के समीप उनके वाहन को आगे जयस कार्यकर्ता आ गए। और पढ़ें
06: 42 PM, 15-Nov-2022
MP News: वेयरहाउस में काम कर रहे थे मजदूर, 11 हजार केवी लाइन की चपेट में आने से दो की मौत सतना जिले के पतवारा में बड़ा हादसा हो गया। वेयरहाउस में काम कर रहे दो लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस जांच में जुटी हुई है। और पढ़ें
05: 50 PM, 15-Nov-2022
MP News: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की सभा में उमड़ी भीड़, भगदड़ में एक महिला की मौत, 10 से अधिक घायल भिंड जिले के दंदरौआ धाम में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने आई श्रद्धालुओं की भीड़ में भगदड़ मच गई। इससे एक महिला की मौत हो गई। दस से अधिक घायल हैं। और पढ़ें
01: 12 PM, 15-Nov-2022
MP News: सलकनपुर के विजयासन माता मंदिर में चोरी, नोटों से भरे छह बोरे ले गए चोर, पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ सलकनपुर देवी धाम में लाखों की चोरी होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि चोर नोटों से भरे छह बोरे साथ ले गए हैं। इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। और पढ़ें
Comments