हादसे में युवक की जान गई – फोटो : न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
विस्तार दोस्तों के साथ घूमने तिरुपति बालाजी गए एक युवक की हादसे में मौत हो गई। वह नागपुर के पास ट्रेन से गिर गया। करीब 70 किलोमीटर ट्रेन आगे निकलने के बाद दोस्तों को उसके गिरने का पता चला। उसे नागपुर के अस्पताल में ले गए लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से इंदौर शिफ्ट किया जा रहा था। रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। एमवाय अस्पताल में बुधवार को उनका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
एमवाय चौकी पुलिस के मुताबिक धर्मेंद्र (35) पुत्र रेवाचंद बघेल निवासी उमरीखेड़ा, तेजाजीनगर की ट्रेन हादसे में मंगलवार शाम मौत हो गई। रिश्तेदारों ने बताया कि धर्मेंद्र अपने तीन दोस्तों के साथ 24 मई को तिरुपति बालाजी दर्शन करने गया था। वह पेशे से किसान है। सभी दोस्त 28 मई को इंदौर वापस ट्रेन से आ रहे थे। नागपुर के पास धर्मेंद्र ट्रेन से गिर गया।
रात के समय हुआ हादसा
रात में तीनों दोस्त अपनी सीट पर सो रहे थे। कुछ देर के बाद दोस्तों का ध्यान गया कि धर्मेंद्र वहां पर नहीं है। इसके बाद सब उसे अन्य डिब्बों में तलाश करते रहे। जब वह कहीं नहीं मिला तो ट्रेन में टीटी को जानकारी दी गई। कुछ देर बाद पता चला कि धर्मेंद्र करीब 70 किलोमीटर पहले गिर गया है। जिसे अस्पताल भेजा गया है।
दो बच्चे, पत्नी और माता पिता का साथ छोड़ गया
मृतक के परिवार में दो बच्चे, पत्नी, माता-पिता, दो छोटे भाई व एक बहन है। परिजन के मुताबिक पूरे परिवार का धर्मेंद्र ही ध्यान रखता था। परिजन ने बताया कि दोस्तों को भी नहीं पता कि धर्मेंद्र ट्रेन से कैसे गिरा। उसकी हालत गंभीर थी इसलिए उसे नागपुर से मंगलवार को इंदौर के लिए निकले थे लेकिन रास्ते में ही धर्मेंद्र ने दम तोड़ दिया।
Comments