indore-gaurav-diwas:-इन-बातों-पर-होता-है-हर-इंदौरी-को-गौरव,-आप-भी-पढ़ें-कि-अहिल्या-नगरी-क्यों-है-बेहद-खास
INDORE - फोटो : न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर विस्तार कुछ खास बातों ने इंदौर को दुनियाभर में पहचान दिलाई है। इन बातों की वजह से इंदौर न सिर्फ मध्यभारत का अपितु दुनियाभर का मुख्य केंद्र बनता जा रहा है। आइए जानते हैं क्या हैं वो खास बातें... स्वच्छता - इंदौर लगातार छह बार स्वच्छता में नंबर वन आ चुका है। यह जीत इंदौर के नागरिकों की रही है क्योंकि हर नागरिक स्वच्छता को पूरी तरह से अपना चुका है।  स्टार्टअप सिटी - स्टार्टअप पार्क बन रहा है। मध्यभारत का सबसे प्रमुख स्टार्टअप केंद्र बन चुका है। प्रदेश के पांच हजार रजिस्टर्ड स्टार्टअप में से चार हजार स्टार्टअप इंदौर के हैं।  उद्योग - खिलौना, फर्नीचर, कपड़े के जैसे कई क्लस्टर आ चुके हैं और कई आने वाले हैं। दुनियाभर की कंपनियां निवेश कर रही हैं। छोटे से लेकर बड़े उद्योगों के लिए यह मुख्य केंद्र है। आईटी सिटी - टीसीएस, इंफोसिस, यश जैसी दुनिया की शीर्ष कंपनियां यहां पर हैं। छोटी बड़ी 500 आईटी कंपनियां सिर्फ इंदौर में ही काम कर रही हैं। यह मुख्य उद्योग बन चुका है। खानपान - देशभर के खानपान का हर रंग यहां पर आपको मिल जाता है। दुनिया के किसी भी कोने में रहने वाला इंसान यहां के खानपान को अपना लेता है और तारीफ करता है।  स्वास्थ्य सुविधाएं - मध्यभारत में स्वास्थ्य सुविधाओं का प्रमुख केंद्र बन चुका है। अरबिंदो, बाम्बे अस्पताल, मेदांता, सीएचएल जैसे शीर्ष ब्रांड के साथ एमवायएच जैसी सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं भी बेहतर हैं। शिक्षा - देशभर की प्राइवेट यूनिवर्सिटी यहां पर आ चुकी हैं। डीएवीवी के साथ यहां पर मेडिकल कालेज, आईआईटी, आईआईएम जैसे संस्थान हैं जो दुनियाभर के छात्रों को आकर्षित करते हैं। रोजगार - रोजगार के लिए देश का मुख्य केंद्र हैं। मध्यभारत के लगभग सभी शहरों के लोग रोजगार के लिए इंदौर आ रहे हैं। हर क्षेत्र में यहां पर रोजगार की अपार संभावनाएं हैं।  पर्यटन - मांडव, महेश्वर, उज्जैन महाकाल, ओंकारेश्वर, खजराना समेत कई दर्शनीय स्थल यहां पर मौजूद हैं। यह उज्जैन से लेकर ओंकारेश्वर के बीच मुख्य पर्यटन केंद्र बनता है।  परिवहन - अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के साथ ही यहां पर रेलवे और बस की हर क्षेत्र को कनेक्ट करने की सुविधा है। देश का कोना कोना यहां से सीधा कनेक्ट होता है। यह सबसे महत्वपूर्ण बात है। 

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

INDORE – फोटो : न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर

विस्तार कुछ खास बातों ने इंदौर को दुनियाभर में पहचान दिलाई है। इन बातों की वजह से इंदौर न सिर्फ मध्यभारत का अपितु दुनियाभर का मुख्य केंद्र बनता जा रहा है। आइए जानते हैं क्या हैं वो खास बातें…

स्वच्छता – इंदौर लगातार छह बार स्वच्छता में नंबर वन आ चुका है। यह जीत इंदौर के नागरिकों की रही है क्योंकि हर नागरिक स्वच्छता को पूरी तरह से अपना चुका है। 

स्टार्टअप सिटी – स्टार्टअप पार्क बन रहा है। मध्यभारत का सबसे प्रमुख स्टार्टअप केंद्र बन चुका है। प्रदेश के पांच हजार रजिस्टर्ड स्टार्टअप में से चार हजार स्टार्टअप इंदौर के हैं। 

उद्योग – खिलौना, फर्नीचर, कपड़े के जैसे कई क्लस्टर आ चुके हैं और कई आने वाले हैं। दुनियाभर की कंपनियां निवेश कर रही हैं। छोटे से लेकर बड़े उद्योगों के लिए यह मुख्य केंद्र है।

आईटी सिटी – टीसीएस, इंफोसिस, यश जैसी दुनिया की शीर्ष कंपनियां यहां पर हैं। छोटी बड़ी 500 आईटी कंपनियां सिर्फ इंदौर में ही काम कर रही हैं। यह मुख्य उद्योग बन चुका है।

खानपान – देशभर के खानपान का हर रंग यहां पर आपको मिल जाता है। दुनिया के किसी भी कोने में रहने वाला इंसान यहां के खानपान को अपना लेता है और तारीफ करता है। 

स्वास्थ्य सुविधाएं – मध्यभारत में स्वास्थ्य सुविधाओं का प्रमुख केंद्र बन चुका है। अरबिंदो, बाम्बे अस्पताल, मेदांता, सीएचएल जैसे शीर्ष ब्रांड के साथ एमवायएच जैसी सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं भी बेहतर हैं।

शिक्षा – देशभर की प्राइवेट यूनिवर्सिटी यहां पर आ चुकी हैं। डीएवीवी के साथ यहां पर मेडिकल कालेज, आईआईटी, आईआईएम जैसे संस्थान हैं जो दुनियाभर के छात्रों को आकर्षित करते हैं।

रोजगार – रोजगार के लिए देश का मुख्य केंद्र हैं। मध्यभारत के लगभग सभी शहरों के लोग रोजगार के लिए इंदौर आ रहे हैं। हर क्षेत्र में यहां पर रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। 

पर्यटन – मांडव, महेश्वर, उज्जैन महाकाल, ओंकारेश्वर, खजराना समेत कई दर्शनीय स्थल यहां पर मौजूद हैं। यह उज्जैन से लेकर ओंकारेश्वर के बीच मुख्य पर्यटन केंद्र बनता है। 

परिवहन – अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के साथ ही यहां पर रेलवे और बस की हर क्षेत्र को कनेक्ट करने की सुविधा है। देश का कोना कोना यहां से सीधा कनेक्ट होता है। यह सबसे महत्वपूर्ण बात है। 

Posted in MP