जैतपुर थाना, शहडोल – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को नाती ने अपने ही नानी की हत्या कर दी। युवक ने बुजुर्ग महिला के सिर पर लाठी-डंडे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। महिला घर में अकेली सो रही थी, घर के अन्य सदस्य शादी कार्यक्रम में गए थे, तभी मौके का फायदा उठाकर युवक महिला के घर में घुसा और महिला की हत्या कर दी।
पुलिस का कहना है कि महिला के सिर में लाठी लगने से गंभीर चोट लगी थी, जिसे उपचार के लिए जैतपुर अस्पताल लाया गया। जहां बुजुर्ग महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी बंगरालाला को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।
जादू-टोने के शक में हुई हत्या…
थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि थाना क्षेत्र के कूल्हा गांव के डोंगरी टोला में रहने वाली गणेशिया पति मोहन सिंह गोड़ (65) की मोहल्ले में रहने वाले रिश्ते के नाती बंगरा लाला पिता सुंदर सिंह 32 ने हत्या की है। पुलिस के अनुसार युवक महिला पर जादू-टोने का शक करता था। उसे लगता था कि महिला की नजर उसे लग गई है और उसके परिवार को भी महिला ने नजर लगा दिया है, जिसकी वजह से काफी दिनों से वह और उसका परिवार बीमार रहता है।
दो घंटे तक तड़पती रही बुजुर्ग महिला…
पुलिस के अनुसार, गणेशिया बाई घर पर अकेली बिस्तर में सो रही थी। तभी आरोपी युवक अंदर घुसकर महिला को बिस्तर में ही लाठी-डंडों से पीट-पीटकर बुरी तरीके से घायल कर दिया और वहां से फरार हो गया। महिला के परिजन जब दो घंटे बाद घर पहुंचे तो खून से लथपथ महिला मदद की गुहार लगा रही थी। इसे देख मामले की जानकारी परिजनों ने पुलिस की डायल हंड्रेड व अन्य लोगों को दी। आनन-फानन में महिला को अस्पताल लाया गया, जहां महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
Comments