न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Sun, 21 May 2023 05: 17 PM IST
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रविवार को भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का शुभारंभ किया। प्रदेश के अलग-अलग जिलों के करीब 32 बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को इंडिगो की फ्लाइट से प्रयागराज के लिए रवाना किया गया है। मध्यप्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जो कि बुजुर्गों को मुफ्त में हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा का अवसर प्रदान कर रहा है। तीर्थयात्रियों को रवाना करने से पहले सीएम शिवराज ने बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को शाल-श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया और उन्हें गले लगाकर उनका आशीर्वाद भी लिया।
Read More: सीएम शिवराज ने तीर्थयात्रियों को फ्लाइट से किया रवाना, विमान से यात्रा कराने वाला पहला प्रदेश बना एमपी
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों में अब कुछ ही महीनों का समय शेष बचा है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं सियासी बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोपों का दौर भी शुरू हो गया है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने 1984 में हुए सिख दंगों को लेकर कमलनाथ पर बड़ा आरोप लगाया है। वीडी शर्मा ने कटनी प्रवास के दौरान कहा कि 1984 के सिख दंगों में एक नहीं हजारों लोगों की नृशंस हत्याएं हुईं, सीबीआई की इंक्वायरी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जिन्होंने दंगों को भड़काया था वह सज्जन कुमार जेल के अंदर हैं। दूसरे जगदीश टाइटलर के खिलाफ चार्जशीट पेश की है, जल्द ही वे जेल की सलाखों के पीछे होंगे। इन्हीं दंगों के आरोप में संदिग्ध मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमान कमलनाथ जी आपके हाथ 84 के दंगों के खून में सने हुए होने का आरोप है। जल्दी ही आपके ऊपर जो आरोप हैं वह तय होंगे।
Read More: वीडी शर्मा का कमलनाथ पर बड़ा आरोप, बोले- ‘आपके हाथ खून से सने हैं, जल्द ही कर्मों की सजा मिलेगी’
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल आज (रविवार) सपरिवार बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने गर्भगृह में बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया। बाबा की पूजा के बाद वह नंदी हॉल में बैठकर भगवान की भक्ति में लीन दिखे। उन्होंने ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करते हुए माला जपी और उसके बाद नंदी के कानों में अपनी मनोकामना भी कही। बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन करने के बाद वे अन्य देवस्थलों पर पहुंचे। केंद्रीय मंत्री ने ई-कार्ट से महाकाल लोक का भ्रमण किया और इसकी खूबसूरती की तारीफ भी की। इस दौरान उनके साथ सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन और प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।
Read More: बाबा के दर्शन करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, गर्भगृह में पूजा की, महाकाल लोक भी देखा
इंदौर शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए रविवार को दशहरा मैदान में सिंगल यूज प्लास्टिक की फेयरवेल पार्टी आयोजित की गई। इसके साथ ही सबसे बड़ी पोहा पार्टी भी हुई, जिसमें इंदौर के लोगों ने पोहे का खूब लुत्फ उठाया। इस मौके पर लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग ना करने व इसके उपयोग के दुष्परिणाम के संबंध में जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि इंदौर से सिंगल यूज प्लास्टिक की स्थायी रूप से विदाई हो गई है। इंदौर लगातार सातवीं बार स्वच्छता में नंबर वन आने वाला है। सांसद शंकर लालवानी ने कहा हम लगातार स्वच्छता में जो नंबर वन आ रहे हैं उसके पीछे शहर की जनता है। मैं जहां भी जाता हूं मुझे इंदौरवासियों की तारीफ सुनने को मिलती है। बड़ा अच्छा लगता है।
Read More: इंदौर में हुई सबसे बड़ी पोहा पार्टी, सिंगल यूज प्लास्टिक के लिए मना विदाई समारोह
सागर के श्रीराम कॉलोनी में बने एक कच्चे मकान में 10 फीट लंबा सांप मिला है। यहां रहने वाले परिवार के लोगों ने पहले दीवार में सांप देखा। 10 फीट लंबे सांप की खबर फैलने के बाद पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया। आहट सुनकर सांप कच्चे घऱ की दीवार में चौखट के नीचे घुस गया। विशालकाय सांप को देखकर परिवार के सदस्य डर के मारे सड़क पर आ गए। बाद में सांप पकड़ने वाले असद खान को बुलाया गया। उन्होंने घर में बंधे मवेशियों को अलग किया। फिर सांप को पकड़ने की मशक्कत शुरू की गई। दीवार को खोदकर जैसे ही सांप को निकाला, उसकी लंबाई देख लोग आश्चर्य चकित हो गए। बाद में सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ा गया।
Read More: सागर में कच्चे घर की दीवार में छिपकर बैठा था 10 फीट का सांप, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
अजब गजब मध्यप्रदेश में एक बार फिर एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक बकरा अपनी कीमत और शरीर पर बने एक अक्षर के चलते सुर्खियां बटोर रहा है। ढाई साल के बकरे की कीमत मालिक ने एक करोड़ रुपये रखी है, वहीं, खरीदार बकरे की बोली करीब 50 लाख रुपये तक की लगा चुके हैं। बकरे के पेट में एम लिखा है, जिसके चलते इस बकरे को काफी खास माना जा रहा है।
Read More: ढाई साल के बकरे की कीमत जान उड़ जाएंगे होश, पेट में बने एक खास अक्षर के चलते बटोर रहा है सुर्खियां
Recommended
MP News: ढाई साल के बकरे की कीमत जान उड़ जाएंगे होश, पेट में बने एक खास अक्षर के चलते बटोर रहा है सुर्खियां कर्नाटक चुनाव में मिली हार से बीजेपी हुई सतर्क? एमपी में सिंधिया समर्थकों के कटेंगे टिकट! चंडीगढ़ पुलिस में 700 कांस्टेबल होंगे भर्ती,अगले हफ्ते से आवेदन शुरू समेत हरियाणा की बड़ी खबरें यमुनानगर में ढ़ाई साल की बच्ची की मौत,घर के बाहर खेलते हुए ट्रैक्टर-ट्राली ने कुचला हरियाणा में खेतों में बिजली चोरी पर बड़ा फैसला, 2.5 लाख किया जुर्माना, पहले था 4 हजार हरियाणा में दूर होगी शिक्षको की कमी,करीब 7400 TGT,4400 PGT सहित 20 हजार शिक्षक होंगे नियुक्त पानीपत में नहर में कूदे पति-पत्नी,2 साल पहले की थी लव मैरिज Chandigarh: 7 लोगों को कुचलने वाले आरोपी को नहीं पकड़ पाई पुलिस, जानकारी होने पर भी हाथ हैं खाली सुल्तानपुर लोधी के गुरुद्वारा श्री हट साहिब में ग्रंथी व सेवादार को पीटा, घटना CCTV में कैद HBSE: ओपन परीक्षाओं का परिणाम हुआ घोषित,10वीं में 17.36 प्रतिशत,12वीं में 21.65 प्रतिशत हुए पास समेत बड़ी खबरे गुरुग्राम: बॉयफ्रेंड ने ही मारी थी मॉडल शाइना को गोली,12 घंटे चली सर्जरी,हालत अब भी गंभीर जल्द होगा महाराष्ट्र कैबिनेट का विस्तार,शिंदे खेमे के इन नेताओं को मिलेगा मंत्रिपद पंजाब पुलिस में तैनात फीमेल डॉग सिम्मी ने जीती कैंसर की जंग, रोज हाल जानने जाते थे एसएसपी हरियाणा में नहीं दिखेंगे तोंद वाले पुलिसकर्मी, फील्ड से पुलिस लाइन में होगा ट्रांसफर सोनीपत: यमुना में डूब रहे भाई को बचाते हुए डूबी किशोरी, अमावस्या पर परिवार संग मिमापुर घाट पर आई थी नहाने पहलवानों का धरना जारी: बृजभूषण ने पहलवानों के मेडल को 15 रुपए का बताया,रेसलर्स ने दिया ये जवाब पंजाब: वीडियो में बोला युवक- जीवन लीला समाप्त कर रहा हूं,लोकेशन पर पुलिस पहुंची तो मिली सास की लाश एमपी में डैमेज कंट्रोल में जुटी बीजेपी, क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया को बनाया जाएगा मुख्यमंत्री? Mandsaur: पशुपतिनाथ मंदिर के दानपात्र से निकली 26 लाख से ज्यादा की दान राशि, पैसों की गिनती में लगे दो दिन सुशील कुमार केस में गवाहों को धमकियां,सागर के परिजनों ने लगाई सुरक्षा की गुहार समेत बड़ी खबरें Punjab: पुलिसकर्मी के महिला किसान को थप्पड़ मारने पर बढ़ा विवाद,अमृतसर-जालंधर समेत कई जगह रेल ट्रैक जाम गुरुग्राम: मॉडल को पेट में गोली लगी,दिल्ली सीमा पर दोस्त से मिलने गई थी कांस में जलवा बिखेरेंगी सपना चौधरी,फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने वाली पहली हरियाणवी कलाकार रोहतक में मांगों के लेकर नगर निगम कर्मियों ने किया थाली बजाकर प्रदर्शन,सांसद के पीए को सौंपा मांग पत्र ऑपरेशन क्लीन: उज्जैन के शिवशक्ति, विराट और सम्राट नगर में पुलिस ने बजाया ढोल, कुख्यात बदमाशों के मकान जमींदोज अंबाला से बीजेपी सांसद रतन लाल कटारिया का निधन,चंडीगढ़ पीजीआई में ली अंतिम सांस MP: शादी पंडाल में सांप के जोड़े की अठखेलियां देख भागे लोग, चारों ओर मची अफरा तफरी, घंटों बाद जंगल में छोड़ा नारनौल डिपो की बस को ट्रक ने मारी टक्कर,राजस्थान में हुआ हादसा, 4 घायल Ujjain Accident: भीषण सड़क हादसे में पांच की मौत; 15 घायल, मक्सी रोड पर ट्रॉले और बस में आमने-सामने हुई टक्कर हिसार में व्यापारी से मांगी 10 करोड़ की फिरौती,लिखा- तुम्हारे पास 2 दिन का समय समेत बड़ी खबरें
Comments