न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: अर्जुन रिछारिया Updated Mon, 01 May 2023 08: 01 PM IST
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
ब्लैक स्पॉट की तकनीकी तथा अन्य समस्याओं को दूर करने, आदि कार्यवाहियों के लिए उप समितियों का गठन, यातायात नियमों के संबंध में जागरूकता लाने के लिए विशेष अभियान चलेगा
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई – फोटो : न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
विस्तार टीसीएस कंपनी की सॉफ्टवेयर इंजीनियर निकिता जैन की सड़क हादसे में मौत के बाद प्रशासन ने तकनीकी समिति गठित की है। यह समिति जल्द ब्लैक स्पॉट एवं शहर के अन्य व्यस्ततम चौराहों की तकनीकी खामियों का पता लगाकर उन्हें दूर करने संबंधी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। गौरतलब है कि शहर में हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं और कई लोग इनमें अपनी जान गंवा चुके हैं। विगत शुक्रवार को निकिता को एरोड्रम इलाके में किसी वाहन ने टक्कर मार दी थी। वाहन के बारे में भी पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में डी.सी.पी. ट्रैफिक मनीष अग्रवाल, ए.डी.एम. अजय देव शर्मा सहित परिवहन, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य, यातायात पुलिस, राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में इंदौर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, यातायात नियमों के संबंध में जागरूकता लाने, सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम तथा ब्लैक स्पॉट की तकनीकी तथा अन्य समस्याओं को दूर करने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि यातायात के नियमों के संबंध में जागरूकता लाने और उनका पालन सुनिश्चित हो, उनके बारे में जागरूकता लाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान को क्रियान्वित करने के लिए तथा प्रशिक्षण आदि देने के लिए जन जागरूकता एवं प्रशिक्षण उप समिति का गठन किया गया है। इस समिति में उपायुक्त ट्रैफिक पुलिस, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा तथा जिला शिक्षा अधिकारी को शामिल किया गया है।
ब्लैक स्पॉट एवं चौराहों की तकनीकी खामियों का पता लगाएंगे
इसी तरह बताया गया कि ब्लैक स्पॉट एवं शहर के अन्य व्यस्ततम चौराहों की तकनीकी खामियों का पता लगाकर उन्हें दूर करने संबंधी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए एक तकनीकी उप समिति का गठन किया गया है। इस समिति में प्रबंधक एमपीआरडीसी, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी डिवीजन क्रमांक-2, प्रबंधक एनएचएआई, प्रबंधक पीएमजीएसवाय, एसई इंदौर विकास प्राधिकरण, कार्यपालन यंत्री यातायात नगर निगम तथा एचओडी सिविल जीएसआईटीएस को शामिल किया गया है। आपातकालिन स्थिति में उपचार, एम्बुलेंस आदि की व्यवस्थाएं तत्काल सुनिश्चित करने के संबंध में कार्यवाही के लिए आपदा उप समिति का गठन किया गया है। इस समिति में आयुक्त नगर पालिक निगम, अधिष्ठाता, एमजीएम मेडिकल कॉलेज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अधीक्षक फायर बिग्रेड तथा डिस्ट्रिक कमांडेंट होम गार्ड को रखा गया है। इसी प्रकार ट्रैफिक नियमों एवं दुर्घटना के बचाव तथा सुझावों के अमल के लिए अनुपालन उप समिति गठित की गई है। समिति में उपायुक्त पुलिस मुख्यालय,उपायुक्त ट्रैफिक पुलिस, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी डिवीजन क्रमांक-2 को शामिल किया गया है।
कलेक्टर ने मांगी विस्तृत रिपोर्ट
बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के संबंध में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर तकनीकी समस्याओं को दूर करने लिए तुरंत कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस संबंध में गठित उप समिति अपनी रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करें। उन्होंने यातायात पुलिस से कहा कि वे पिछले वर्ष में हुई सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के संबंध में विस्तृत विश्लेषण रिपोर्ट दें। उन्होंने यातायात के नियमों संबंधी जागरूकता लाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने इस अभियान में जन प्रतिनिधियों का सहयोग लेने की बात भी कही।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments