विक्रम मस्ताल ने रामायण में हनुमान की भूमिका निभाई थी। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आम नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए सीएम हेल्पलाइन शुरू कराई। इस पर कोई भी व्यक्ति शिकायत कर अपनी समस्या का निराकरण करा सकता है। सीहोर जिले में एक मामला ऐसा भी आया है, जहां शिकायतों की अनदेखी की तस्वीर सामने आ रही है। सीहोर जिले की रेहटी तहसील के इटारसी गांव निवासी एवं फिल्म कलाकार विक्रम मस्ताल शर्मा ने सीएम हेल्पलाइन पर सलकनपुर तालाब की दुर्दशा की शिकायत की थी। उन्होंने पीएमओ को भी शिकायत भेजी है। फिल्म कलाकार विक्रम मस्ताल शर्मा ने 18 अप्रैल को शिकायत की थी। शिकायत के निराकरण को लेकर उनके पास किसी भी जिम्मेदार का कोई मैसेज या फोन नहीं आया। 25 अप्रैल को मैसेज आया कि शिकायत का निराकरण हो चुका है।
रामायण सीरियल में हनुमान की भूमिका निभा चुके विक्रम मुंबई में रहते हैं। इस समय कुछ फिल्मों और वेब सीरीज में भी नजर आए हैं। इस दौरान कभी-कभी गांव भी आते हैं। सामाजिक सरोकारों और किसानों से जुडे़ मुद्दे उठाते रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र के किसानों के साथ सलकनपुर डैम की समस्या को उठाया और शिकायत की। शिकायत का निराकरण तो नहीं हुआ, उनका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया गया। अब वे लगातार सीएम हेल्पलाइन पर फोन लगा रहे हैं, लेकिन उनके मोबाइल से फोन नहीं लग रहा है। अन्य नंबरों से फोन लग रहा है। जल संसाधन विभाग ने उनकी शिकायत को निराधार एवं झूठी बताते हुए बंद कर दिया है। हकीकत यह है कि उन्होंने अपनी शिकायत के साथ दुर्दशा की स्थिति के फोटो, वीडियो भी भेजे थे।
सलकनपुर डैम से होता है पानी का रिसाव
विक्रम मस्ताल शर्मा ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की थी कि सलकनपुर डैम से पानी का रिसाव हो रहा है। कच्ची नहरों की शिकायत भी की थी। कच्ची नहर होने से किसानों को मिलने वाला पानी पूरी तरह बर्बाद हो जाता है। यह पहला मौका नहीं है जब उन्होंने सलकनपुर डैम की शिकायत की है। इससे पहले भी वे यह मुद्दे उठाते रहे हैं। सलकनपुर डैम से इटारसी सहित अन्य गांव के करीब 300-400 किसानों को पानी दिया जाता है। नहरें कच्ची होने से नीचे वाले किसानों तक पानी ही नहीं पहुंच पाता है।
ये है शिकायत की स्थिति
सीहोर जिले में प्रत्येक महीने औसतन छह हजार शिकायतें आती हैं। मार्च माह में जल संसाधन विभाग की करीब 34 शिकायतें आई थीं। इनमें से 24 शिकायतों का निराकरण हो गया है। पांच शिकायतें फोरक्लोज हो गई। अप्रैल माह में भी अब तक जल संसाधन विभाग के कामकाज को लेकर कई शिकायतें आई हैं। कई जगह लोगों को साफ पानी नहीं मिल पा रहा है तो कई जगह किसानों से जुड़ी शिकायतें हैं। हालांकि, जल संसाधन विभाग के उपयंत्री नंदकिशोर यादव का कहना है कि सलकनपुर डैम में कोई समस्या नहीं है। नहरें भी ठीक हैं। डैम में रिसाव जैसी कोई बात नहीं है। नहरें भी पक्की हैं और समय-समय पर उनका मेंटेनेंस किया जाता है।
Comments