सांकेतिक तस्वीर – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार राजधानी के बैरसिया में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरे ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे के बाद बेकाबू ट्रक ऑटो को करीब 80 फीट तक घसीटता चला गया। हादसे में तीन सवारियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा थाने के कुल्होर गांव के पास स्थित कोल फैक्ट्री के पास हुआ है। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें ट्रक ऑटो को घसीटते हुए दिख रहा है। बैरसिया थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी ने बताया कि हबीब खां (55) निवासी ग्राम झिकरिया तहसील बैरसिया, पवन जाटव (26) निवासी ग्राम रायपुरा जिला विदिशा और मोहन जाटव (38) निवासी ग्राम सुआखेड़ी जिला विदिशा की हादसे में मौके पर ही मौत हो गई।
ऑटो में छह लोग सवार थे
बैरसिया पुलिस के अनुसर झिकरिया गांव निवासी हबीब खां अपनी पत्नी और बेटी के साथ बैरसिया जाने के लिए गांव के बाहर मैन रोड पर खड़े थे। इसी दौरान विदिशा से बैरसिया जा रहा सवारी ऑटो आया, जिसमें सवार होकर वह लोग बैरसिया जाने लगे। इसी ऑटो में विदिशा निवासी मोहन जाटव और पवन जाटव पहले से सवार थे। सोमवार सुबह 10: 30 बजे के करीब ऑटो कुल्होर गांव के पास स्थित कोल फैक्ट्री के सामने पहुंचा ही था कि पीछे से विदिशा की तरफ से बैरसिया आ रहे ट्रक ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक विदिशा से भूसा लेकर बैरसिया की तरफ आ रहा था।
स्थानीय लोगों ने वाहन के नीचे से निकाला
हादसा इतना भीषण था कि मोहन जाट का सिर ट्रक में ऑटो के दबने से चिपक गया। हबीब और पवन भी दब गए थे। हादसे के बाद तीनों को स्थानीय लोगों ने निकालने का प्रयास किया। इसके बाद जेसीबी को बुलाकर ग्रामीणों की मदद से सभी को चिपटे हुए ऑटो से बाहर निकाला गाया। हबीब, मोहन और पवन की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि हबीब की पत्नी,बेटी और ऑटो ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हैं। हबीब की बेटी के सिर में गंभीर चोट होने से उनकी हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि पत्नी को सामान्य चोटें हैं।
Comments