न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालियर Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Tue, 18 Apr 2023 12: 42 PM IST
ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान में एक बार फिर से खुशियों का माहौल देखने को मिल रहा है। करीब सवा महीने पहले चिड़ियाघर की दुर्गा नामक मादा टाइगर ने दो शावकों को जन्म दिया था, उन्हें कड़ी देखरेख में रखने के बाद दर्शकों को देखने के लिए चिड़ियाघर प्रबंधन ने निकाला। इस मौके पर महापौर शोभा सिकरवार एवं उपायुक्त मुकुल गुप्ता सहित अन्य नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे। चिड़ियाघर प्रबंधन ने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में टाइगर का कुनबा और बढ़ेगा क्योंकि अभी यहां एक मादा टाइगर गर्भवती है इसके साथ ही चिड़िया घर को सजाया संवारा जा रहा है, जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को शहर के बीचों बीच जंगल जैसा महसूस हो। करीब 42 दिन पहले मादा टाइगर दुर्गा ने दो शावकों को जन्म दिया था। दोनों शावकों को खुले बाड़े में जू प्रबंधन द्वारा छोड़ा गया। जहां वे अपनी मां दुर्गा के साथ अठखेलियां करते नजर आए। वहीं नन्हे टाइगरों को देखने के लिए काफी संख्या में सैलानी चिड़िया घर पहुंचे थे।
ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान में 42 दिन से आइसोलेशन में रह रहे टाइगर दुर्गा के दोनों शावकों को सैलानियों के दीदार के लिए चिड़ियाघर प्रबंधन ने खुले बाड़े में उनकी मां के साथ छोड़ा। इस खुशी के पल को देखने और अपने मोबाइल कैमरे में कैद करने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी चिड़िया घर पहुंचे थे। इन दोनों शावकों को देख सैलानियों के चेहरे पर खुशी नजर आई। इन बच्चों की देखरेख कर रहे अधिकारियों का कहना है कि नन्हे टाइगरों को अभी मां का दूध ही दिया जा रहा है। इसके साथ ही मां दुर्गा के खान-पान का पूरा ध्यान प्रबंधन द्वारा रखा जा रहा है। तेज गर्मी को देखते हुए दोनों शावकों को सुबह के वक्त बाहर नहीं निकाला जाएगा। बल्कि दो घंटे के लिए इन शावकों को बाहर छोड़ा जाएगा। टाइगर शावकों को देखने सैलानी बड़ी संख्या में आ रहे हैं।
इस मौके पर महापौर शोभा सिकरवार ने अपनी खुशी का इजहार किया है, उन्होंने कहा कि टाइगर बचाने की दिशा में गांधी प्राणी उद्यान बेहतर काम कर रहा है। वहीं, नगर निगम के उपायुक्त मुकुल गुप्ता ने कहा कि जल्द ही शावकों का नामकरण किया जाएगा। उसके साथ ही चिड़ियाघर को नए सिरे से सजाया संवारा जा रहा है और हरियाली को बढ़ावा देते हुए यहां पेड़ पौधों की संख्या बढ़ाई जा रही है, जिससे आने वाले पर्यटकों को चिड़ियाघर में शांति और सुकून के साथ ही वाइल्डलाइफ का आनंद लेने की अनुभूति महसूस हो।
Recommended
अतीक-अशरफ की हत्याकांड का ‘चौथा’ किरदार कौन? शिक्षक भर्ती घोटाले में टीएमसी विधायक जीवन कृष्ण साहा हुए गिरफ्तार लुधियाना के सिविल अस्पताल में बच्चा चोरी,मरीज देखने के बहाने महिला वार्ड में घुसी हिसार जाट कॉलेज का गेट बंद कर हंगामा,2 हजार का नाम काटने से भड़के स्टूडेंट्स समेत बड़ी खबरें उद्धव ने हिंदुत्व के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा कहा हिंदुत्व ‘गौमूत्रधारी हिंदुत्व’ है अंबाला: संगम ढाबे में खाना खाने आए दो पक्षों में झगड़ा,माथे पर गोली लगने से एक की मौत, दूसरा घायल वरुण गांधी ने वाराणसी के युवक के खिलाफ क्यों दायर किया मानहानि का मुकदमा? जालंधर उपचुनाव: सुशील रिंकू के नामांकन के लिए इकट्ठा हुए आप वर्करों में खूनी टकराव, देखती रही पुलिस हिसार से खाटूश्याम बाबा के लिए बस सुविधा शुरू, किराया 290 रुपये हिसार: जाट कॉलेज में प्रिंसिपल-लैक्चरर में विवाद,क्लास में बेसुध होकर गिरी इंग्लिश टीचर बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग केस,4 जवानों की हत्या का आरोपी गनर गिरफ्तार नारनौल: पुलिस कर्मचारी को ट्राला ने कुचला,फौज से रिटायरमैंट के बाद लगा था SPO अमृतसर: स्वर्ण मंदिर में चेहरे पर तिरंगा लगाकर पहुंची लड़की को सेवादार ने रोका, वीडियो वायरल पर SGPC की सफाई Atiq Ahmed Murder: वो पिस्टल जिससे अतीक-अशरफ मारे गए, तुर्किये में बनती है; भारत में है बैन खौफ ऐसा था कि अतीक अहमद के केस पर सुनवाई से जज भी थर्राते थे अतीक की हत्या के बाद एक्शन में सीएम योगी, गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट यमुनानगर में चौथी क्लास के बच्चे ने किया सुसाइड,दादी ने टोका तो गुस्से में फंदा लगाया समेत बड़ी खबरें पानीपत: किन्नर से शादी के बाद ‘धोखा’,दिलासा देकर बदलवाया जेंडर बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग केस, SFJ ने ली 4 जवानों की मर्डर की जिम्मेदारी अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर पर चौंकाने वाला खुलासा! अशोक गहलोत से तकरार के बीच भी सचिन पायलट नहीं छोड़ेंगे कांग्रेस का साथ! सोनीपत: अनुबंध कर्मी की गोली मार कर हत्या,चौबारे में बैड पर सोते हुए मर्डर गुरुग्राम लाया जाएगा कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस,ठाकरान ब्रदर्स के कत्ल केस में होगी पूछताछ बिहारियों को पिटने के मामले में मनीष कश्यप गिरफ्तार, सोनू सूद ने किया समर्थन अमृतसर: फिर घुसा पाकिस्तानी ड्रोन,BSF के जवानों ने फायरिंग कर खदेड़ा,21 करोड़ की हेरोइन बरामद रोहतक: 100 एकड़ की पराली जली,20 लाख का नुकसान,कारिंदे ने रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम Video: पन्ना-कटनी मार्ग पर चार शावकों संग सड़क पार करते दिखी बाघिन, राहगीरों ने रोमांचक नजारे का वीडियो बनाया फरीदकोट में हुआ बड़ा हादसा,जन्मदिन मना रहे दोस्तों की कार नहर में जा गिरी,3 पानी में बहे रेवाड़ी में व्यक्ति की गला रेत कर हत्या,तिरपाल में बांधकर जोहड़ में फेंका शव समेत हरियाणा की बड़ी खबरें चंडीगढ़: बच्चों के झगड़े में मारा था पिता-पुत्र को चाकू, घायलों के परिजनों ने घेरा DSP ऑफिस
Comments