weather-forecast-live:-झारखंड-में-कुछ-देर-में-होगी-बारिश,-जानें-अन्य-राज्यों-के-मौसम-का-हाल
मुख्य बातें Weather Update Today LIVE: मौसम विभाग ने यूपी में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया है. आज यहां आंधी के साथ भारी बारिश और आले गिरने की बात कही गयी है. पिछले एक सप्ताह की बात करें तो यूपी में भारी बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार आज शाम में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होगी. इसके साथ ही ओले भी गिरेंगे. इस दौरान हवा की रफ्तार भी तेज रहेगी. मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए सभी लोगों से अलर्ट रहने को कहा है. लाइव अपडेट Sat, Mar 25, 2023, 5: 18 PM IST यहां भारी वर्षा और बर्फबारी के आसार स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है. हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा और बर्फबारी हो सकती है. Sat, Mar 25, 2023, 4: 05 PM IST राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई जबकि श्रीगंगानगर में ओलावृष्टि दर्ज की गयी. राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस से लेकर 34.7 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस से लेकर 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग ने शनिवार को जयपुर, अजमेर, भरतपुर, संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है. Sat, Mar 25, 2023, 3: 05 PM IST झारखंड की राजधानी रांची सहित कुछ जिलों में आकाश में बादल छा गये हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ देर में रांची और गुमला में बारिश के आसार हैं. झारखंड में बारिश के आसारimd ranchi Sat, Mar 25, 2023, 12: 11 PM IST दिल्ली में तीन साल बाद एक दिन में सबसे अधिक बारिश दिल्ली में आज सुबह 08: 30 बजे खत्म हुई 24 घंटे की अवधि में 12 मिमी बारिश दर्ज की गई है जो मार्च में बीते तीन साल में 24 घंटे की अवधि के दौरान हुई सबसे ज्यादा वर्षा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी है. दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में कल सुबह 08: 30 बजे से आज सुबह 08: 30 बजे तक 12 मिमी बारिश दर्ज की गई. (भाषा) Sat, Mar 25, 2023, 10: 00 AM IST अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, पंजाब, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, आंतरिक तमिलनाडु और दक्षिण केरल में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है. वहीं, गिलगित बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट बर्फबारी संभव है. Sat, Mar 25, 2023, 8: 11 AM IST पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम स्काईमेट वेदर के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान, दिल्ली, हरियाणा के कुछ हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत, उत्तर तमिलनाडु, दक्षिण छत्तीसगढ़, तटीय ओडिशा, गुजरात के कुछ हिस्सों और उत्तर पश्चिमी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं Sat, Mar 25, 2023, 7: 06 AM IST लखनऊ में सुबह की शुरुआत तेज हवा और बारिश के साथ उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में मौसम के मिजाज में बदलाव लगातार जारी है. आज यहां सुबह की शुरुआत तेज हवाओं के साथ कुछ जगहों पर हल्की बारिश के साथ हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज लखनऊ में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. जबकि, न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. साथ ही हवा 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आंधी तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है. weather newslive weather forecastPublished Date Sat, Mar 25, 2023, 5: 18 PM IST

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य बातें

Weather Update Today LIVE: मौसम विभाग ने यूपी में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया है. आज यहां आंधी के साथ भारी बारिश और आले गिरने की बात कही गयी है. पिछले एक सप्ताह की बात करें तो यूपी में भारी बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार आज शाम में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होगी. इसके साथ ही ओले भी गिरेंगे. इस दौरान हवा की रफ्तार भी तेज रहेगी. मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए सभी लोगों से अलर्ट रहने को कहा है.

लाइव अपडेट

Sat, Mar 25, 2023, 5: 18 PM IST

यहां भारी वर्षा और बर्फबारी के आसार

स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है. हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा और बर्फबारी हो सकती है.

Sat, Mar 25, 2023, 4: 05 PM IST

राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई जबकि श्रीगंगानगर में ओलावृष्टि दर्ज की गयी. राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस से लेकर 34.7 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस से लेकर 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग ने शनिवार को जयपुर, अजमेर, भरतपुर, संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है.

Sat, Mar 25, 2023, 3: 05 PM IST

झारखंड की राजधानी रांची सहित कुछ जिलों में आकाश में बादल छा गये हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ देर में रांची और गुमला में बारिश के आसार हैं.

झारखंड में बारिश के आसारimd ranchi

Sat, Mar 25, 2023, 12: 11 PM IST

दिल्ली में तीन साल बाद एक दिन में सबसे अधिक बारिश

दिल्ली में आज सुबह 08: 30 बजे खत्म हुई 24 घंटे की अवधि में 12 मिमी बारिश दर्ज की गई है जो मार्च में बीते तीन साल में 24 घंटे की अवधि के दौरान हुई सबसे ज्यादा वर्षा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी है. दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में कल सुबह 08: 30 बजे से आज सुबह 08: 30 बजे तक 12 मिमी बारिश दर्ज की गई. (भाषा)

Sat, Mar 25, 2023, 10: 00 AM IST

अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम

स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, पंजाब, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, आंतरिक तमिलनाडु और दक्षिण केरल में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है. वहीं, गिलगित बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट बर्फबारी संभव है.

Sat, Mar 25, 2023, 8: 11 AM IST

पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम

स्काईमेट वेदर के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान, दिल्ली, हरियाणा के कुछ हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत, उत्तर तमिलनाडु, दक्षिण छत्तीसगढ़, तटीय ओडिशा, गुजरात के कुछ हिस्सों और उत्तर पश्चिमी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं

Sat, Mar 25, 2023, 7: 06 AM IST

लखनऊ में सुबह की शुरुआत तेज हवा और बारिश के साथ

उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में मौसम के मिजाज में बदलाव लगातार जारी है. आज यहां सुबह की शुरुआत तेज हवाओं के साथ कुछ जगहों पर हल्की बारिश के साथ हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज लखनऊ में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. जबकि, न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. साथ ही हवा 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आंधी तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है.

weather newslive weather forecastPublished Date

Sat, Mar 25, 2023, 5: 18 PM IST