मुख्य बातें
लंदन में भारतीय लोकतंत्र पर दिए बयान से लोकसभा में बीजेपी के आरोपों से घिरे राहुल गांधी के लिए गुरुवार का दिन मुसीबतों भरा रहा. गुजरात की सूरत जिला अदालत ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को उनकी कथित मोदी सरनेम टिप्पणी को लेकर दायर आपराधिक मानहानि मामले में दो साल कैद की सजा सुनाई है. इधर, कोर्ट के फैसले के बाद राहुल के समर्थन में पूरा कांग्रेस उतर गया है. प्रियंका गांधी ने कहा है कि राहुल गांधी न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे. सच बोलते हुए जिये हैं, सच बोलते रहेंगे.
लाइव अपडेट
Thu, Mar 23, 2023, 10: 18 PM IST
राहुल को सजा मामले को राजनीतिक मुद्दा बनाएगी कांग्रेस, राष्ट्रपति से भी समय मांगा
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने मानहानि के एक मामले में सूरत की अदालत द्वारा राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाए जाने पर कानूनी लड़ाई लड़ने के साथ ही इसे बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनाने के लिए विपक्षी दलों को साथ लेने और जनता के बीच उतरने का फैसला किया है. मुख्य विपक्षी दल सोमवार को दिल्ली और अन्य राज्यों में इस विषय को लेकर प्रदर्शन करेगा। पार्टी महासचिव जयराम रमेश के मुताबिक कांग्रेस ने अपने और कई अन्य विपक्षी दलों की तरफ से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मिलने का समय मांगा है.
Thu, Mar 23, 2023, 9: 03 PM IST
कानून को आधार बनाकर आक्रमण करने से भी राहुल गांधी को कोई नुकसान नहीं होगा: सिब्बल
कपिल सिब्बल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, कानून को आधार बनाकर आक्रमण करने से भी राहुल गांधी को कोई नुकसान नहीं होगा,उल्टा उन्हें ही नुकसान होगा जो हमला कर रहे हैं.
Thu, Mar 23, 2023, 7: 12 PM IST
सोनिया गांधी से मिल कर बाहर निकले राहुल गांधी, खरगे के घर में बनेगी आगे की रणनीति
सोनिया गांधी से मिल कर बाहर निकले राहुल गांधी, खरगे के घर में बनेगी आगे की रणनीति
Thu, Mar 23, 2023, 6: 01 PM IST
‘विपक्ष को एकजुट होने में अब देर नहीं करनी चाहिए’, राहुल गांधी के समर्थन में तेजस्वी यादव का बयान
राहुल गांधी के समर्थन में तेजस्वी यादव ने कहा कि , ‘विपक्ष को एकजुट होने में अब देर नहीं करनी चाहिए’
Thu, Mar 23, 2023, 5: 48 PM IST
सूरत से दिल्ली पहुंचे राहुल गांधी, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत
सूरत से दिल्ली पहुंचे राहुल गांधी, राहुल गांधी का दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत हुआ ,एयरपोर्ट से सीधे सोनिया गांधी के आवास पहुंचे राहुल. राहुल गांधी के समर्थन में हुई नारेबाजी .
Thu, Mar 23, 2023, 5: 02 PM IST
जनहित के मुद्दे उठाने में राहुल गांधी नहीं हिचकेंगे, बोले अभिषेक मनु सिंघवी
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि ये पहला निर्णय है और न्यायिक अनुक्रम में सबसे निचले दर्जे का निर्णय है, इसे हम ऊपरी अदालत में लेकर जाएंगे. ये गलत निर्णय है और कानून में इसका समर्थन नहीं किया जा सकता. हम आश्वस्त हैं कि इस विषय पर एक सकारात्मक निर्णय आएगा. उन्होंने कहा कि कोलार वाले वक्तव्य के विषय में सूरत के मेजिस्ट्रट ने जैसे निर्णय दिया है वो धारा 202 का उल्लंघन है. सरकार जानबूझकर गलत केसेस थोपकर रोज आवाज दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन इन सब से जनहित के मुद्दे उठाने में कांग्रेस या राहुल गांधी नहीं हिचकेंगे.
Thu, Mar 23, 2023, 2: 12 PM IST
राहुल गांधी को इससे सबक लेना चाहिए- राजनाथ सिंह
सूरत की जिला अदालत द्वारा राहुल गांधी को मोदी सरनेम कहने पर दोषी ठहराए जाने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को इससे सबक लेना चाहिए.
#WATCH | “Congress MP Rahul Gandhi should take a lesson from this,” says Defence Minister Rajnath Singh on Rahul Gandhi being convicted by the Surat District Court for his ‘Modi surname’ remark pic.twitter.com/kYcy5bNkpm
— ANI (@ANI) March 23, 2023
Thu, Mar 23, 2023, 2: 00 PM IST
पूर्व केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने पूरे मामले को लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा है. रवि शंकर ने कहा कि कोर्ट में क्या बोले राहुल गांधी कि मुझे दया की जरूरत नहीं है. सत्य मेरा हथियार और अहिंसा उसे पाने का तरीका इसपर रवि शंकर ने कहा कि क्या कांग्रेस को अदालत के फैसले पर भी विश्वास नहीं हैं. उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि क्या सत्य अहिंसा का मतलब अपमान करना है.
Thu, Mar 23, 2023, 12: 57 PM IST
सूरत जिला अदालत द्वारा राहुल गांधी को दोषी ठहराए जाने पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मीडिया को दबाने की कोशिश हो रही है, न्यायपालिका को प्रभावित करने की कोशिश हो रही है और वे इस स्तर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं.
#WATCH | There is an attempt to suppress the media, there is an attempt to influence the judiciary & they are taking action against the people of different political parties at this level: Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel on Rahul Gandhi being convicted by the Surat District Court pic.twitter.com/ybOStylCSG
— ANI (@ANI) March 23, 2023
Thu, Mar 23, 2023, 12: 50 PM IST
कानून के अनुसार इसके खिलाफ लड़ेंगे- खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी पर उनकी कथित ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी को लेकर दायर आपराधिक मानहानि मामले में दोषी पाए जाने पर कहा कि उन्हें जमानत मिल गई है. हम शुरू से ही जानते थे क्योंकि वे जज बदलते रहे. हम कानून, न्यायपालिका में विश्वास करते हैं और हम कानून के अनुसार इसके खिलाफ लड़ेंगे.
He has been granted bail. We knew from the beginning because they kept changing judges. We believe in law, judiciary and we will fight against this as per law: Congress President Mallikarjun Kharge on Rahul Gandhi found guilty in the criminal defamation case filed against him… pic.twitter.com/9ANeParYWW
— ANI (@ANI) March 23, 2023
Thu, Mar 23, 2023, 12: 43 PM IST
राहुल गांधी ही एनडीए सरकार का मुकाबला कर सकते हैं-गहलोत
राहुल गांधी को मिला सजा पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि हम कहते रहते हैं कि हमारा लोकतंत्र खतरे में है क्योंकि न्यायपालिका, ईसीआई, ईडी पर दबाव है और उनका दुरुपयोग किया जा रहा है. सभी निर्णय प्रभाव में लिए जाते हैं. इस तरह की टिप्पणियां आम हैं. राहुल गांधी एक साहसी व्यक्ति हैं और केवल वे ही एनडीए सरकार का मुकाबला कर सकते हैं.
#WATCH | We keep saying our democracy is in danger as there is pressure on judiciary, ECI, ED & they’re all misused. All decisions are made under influence. Such comments are common… Rahul Gandhi is a courageous man & only he can compete with NDA govt: Rajasthan CM Ashok Gehlot pic.twitter.com/Wolt0IuYLa
— ANI (@ANI) March 23, 2023
Thu, Mar 23, 2023, 12: 41 PM IST
प्रियंका ने किया ट्वीट, कहा- न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे
राहुल गांधी को मिली सजा को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि डरी हुई सत्ता की पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड, भेद लगाकर राहुल गांधी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. प्रियंका ने कहा कि मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे. सच बोलते हुए जिये हैं, सच बोलते रहेंगे. देश के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे. सच्चाई की ताकत व करोड़ों देशवासियों का प्यार उनके साथ है.
डरी हà¥à¤ˆ सतà¥à¤¤à¤¾ की पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड, à¤à¥‡à¤¦ लगाकर @RahulGandhi जी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है।
मेरे à¤à¤¾à¤ˆ न कà¤à¥€ डरे हैं, न कà¤à¥€ डरेंगे। सच बोलते हà¥à¤ जिये हैं, सच बोलते रहेंगे। देश के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे।
सचà¥à¤šà¤¾à¤ˆ की ताकत व करोड़ों देशवासियों का पà¥à¤¯à¤¾à¤° उनके साथ है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 23, 2023
Thu, Mar 23, 2023, 12: 37 PM IST
किन धाराओं के तहत मिली सजा
राहुल गांधी को आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत दोषी ठहराया गया है. उन्हें 2 साल की सजा मिली है. पूर्णेश मोदी के वकील केतन रेशमवाला ने कहा कि सजा के खिलाफ राहुल गांधी की दलील है कि उन्हें अपील की अवधि तक जमानत पर रिहा किया जा सकता है और कानून के अनुसार, अदालत ने उसे 30 दिनों के लिए जमानत दे दी है और अपील तक, अदालत द्वारा सजा को निलंबित कर दिया गया है.
Rahul Gandhi has been convicted u/s 499 and 500 of IPC. The sentence awarded is for 2 years and against that sentence, he has plead that he may be released on bail till appeal period and as per law, the Court has granted him bail for 30 days and until appeal, the sentence is… pic.twitter.com/d8TFyMcUi2
— ANI (@ANI) March 23, 2023
Thu, Mar 23, 2023, 12: 33 PM IST
बयान ने बढ़ाई राहुल की मुसीबत
राहुल गांधी की मुसीबतें बढ़ गई है. गुजरात की सूरत जिला अदालत ने राहुल गांधी को मोदी सरनेम टिप्पणी मामले में सजा का ऐलान कर दिया है. कोर्ट न राहुल गांधी को दो साल की सज सुनाई है. गौरतलब है कि मोदी सरनेम पर साल 2019 में राहुल गांधी ने विवादित टिप्पणी की थी.
Rahul Gandhinarendra modiModi surnamePublished Date
Thu, Mar 23, 2023, 10: 18 PM IST
Comments