सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
निगम आयुक्त ने टीम बनाकर काम करने, एक दिन में कम से कम 50 नोटिस तामिल कराने / घर के बाहर नोटिस चस्पा करने तथा इसकी जानकारी सतत एप पर डालने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया कि जिन संपत्तियों के करो के निर्धारण अथवा अन्य किसी भी प्रकार की आपत्ति प्राप्त हुई हैं उनकी नस्तियां शीघ्र प्रस्तुत करें। नगर निगम राजस्व वसूली को लेकर चला रहा अभियान – फोटो : अमर उजाला
विस्तार भोपाल नगर निगम बकायदारों पर सख्त रूख अपनाया है। इसको लेकर निगम आयुक्त समेत अधिकारी कर/ किराए की वसूली के लिए उतरे हुए है। शनिवार को निगम आयुक्त केवीएस चौधरी ने किराया जमा न कराने पर केटेग्राइजड मार्केंट की दुकानों में ताले लगाए। आयुक्त ने राजस्व वसूली शिविरों का निरीक्षण कर बकायेदारों के घर नोटिस तामील/ चस्पा करने के निर्देश भी दिये।
नगर निगम आयुक्त केवीएस. चौधरी ने शहर के विभिन्न वार्ड क्षेत्रों में आयोजित राजस्व वसूली शिविरों का निरीक्षण किया और बकायेदारों के संबंध में जोनल अधिकारी तथा वार्ड के अमले से जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त ने जोन क्रमांक 4 वार्ड क्रमांक 17 के अंतर्गत केटेग्राइजड मार्केट के दुकानदारों द्वारा किराए की राशि जमा न करने पर अपने सामने दुकानों की तालाबंदी की कार्यवाही करवाई। दुकानदार बार-बार नोटिस जारी करने के बावजूद किराए की राशि जमा नहीं कर रहे थे। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त चंद्र प्रताप गोहल, अपर आयुक्त विनीत तिवारी एवं संबंधित जोनल अधिकारी व निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
जोन क्रमांक 05 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 14 शाहजहांबाद में शिविर का निरीक्षण किया और जोनल अधिकारी तथा वार्ड के कर्मचारियों से वर्तमान बकायेदार एवं पूर्व के बकायेदारों के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा वर्तमान एवं पूर्व के बकायेदारों की सूचियों का अवलोकन भी किया। निगम आयुक्त ने खानूगांव क्षेत्र में जल उपभोक्ता प्रभार की राशि जमा न करने वालों के विरूद्ध नल कनेक्शन विच्छेद करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त ने टीम बनाकर काम करने, एक दिन में कम से कम 50 नोटिस तामिल कराने / घर के बाहर नोटिस चस्पा करने तथा इसकी जानकारी सतत एप पर डालने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया कि जिन संपत्तियों के करो के निर्धारण अथवा अन्य किसी भी प्रकार की आपत्ति प्राप्त हुई हैं उनकी नस्तियां शीघ्र प्रस्तुत करें। निगम आयुक्त ने बकायेदारों के मोबाइल नंबर अपडेट करने तथा निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए बकायेदारों से करों के भुगतान हेतु निरंतर संपर्क करने के निर्देश कर्मचारियों को दिए ।
Comments