न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कटनी Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Thu, 09 Mar 2023 02: 30 PM IST
मध्यप्रदेश के कटनी कलेक्टर का बच्चों के प्रति लगाव बेहद खास है। कहीं वह बच्चों के लिए लायब्रेरी खुलवाते हैं, तो कभी आंखों के इलाज के लिए हैदराबाद भेजते हैं। बच्चों के प्रति उनकी सोच क्या है इसका एक और वीडियो सामने आया है, जहां कलेक्टर अवि प्रसाद अनाथ बच्चों की मांग पर उनके संग होली खेलते दिखे। वीडियो देख आप भी दंग रह जाएंगे क्या बच्चों के साथ बच्चे बने ये शख्स सच में कलेक्टर हैं।
वायरल वीडियो कटनी जिले के कलेक्टर निवास का बताया जा रहा है, जहां आसरा बाल गृह के बच्चों के साथ कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद रंग बिरंगे दिखे। कभी वह बच्चों को पिचकारी से रंग डालते तो कभी बच्चे। दरअसल कुछ दिन पूर्व आसरा बाल ग्रह के रहने वाले बच्चों ने कलेक्टर अवि प्रसाद से मिलकर उनके साथ होली खेलने की इच्छा जाहिर की थी। फिर क्या बच्चों के प्रति प्यार कहां मानने वाला था, सो उन्होंने सभी बच्चों को अपने बंगले में होली के लिए निमंत्रण दे दिया और अधिकारियों और बच्चों के बीच वे भी होली का जमकर लुफ्त उठाते दिखे।
कलेक्टर अवि प्रसाद के साथ नटखट अंदाज में होली खेल रहे बच्चों ने तकरीबन 3 घंटे से ज्यादा का समय बिताया, जहां उन्हें बेहद खुशी मिली। बच्चों की इस खुशी ने रंगोत्सव के उल्लास को देखते हुए अवि प्रसाद भी काफी खुश नजर आए। उनके मुताबिक ये होली अब तक की सबसे अच्छी होली है, जो उन्हें जीवनभर याद रहने वाली है। हालांकि बच्चों की इस होली और टोली में न सिर्फ कलेक्टर बल्कि डीआईजी सुनील जैन, डीएफओ गौरव कुमार, रेलवे एरिया मैनेजर आशीष रावलानी सहित जिले के मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने भी बच्चों के साथ होली खेली। फिलहाल वायरल होती ये वीडियो लोगों में जमकर सुर्खियां बटोर रही है।
Recommended
हिसार में होली पर दो पक्षों में झगड़ा,एक की गर्दन पर लगा चाकू समेत हरियाणा की बड़ी खबरें हरियाणा: दिग्विजय चौटाला की शादी,वीआईपी के लिए विशेष फ्रूट,जानें पूरी जानकारी कैथल: दुसरेपुर में 155 साल से नहीं मनी होली,छोटे बाबा के श्राप से भयभीत ग्रामीण नारनौल: मांदी गांव में होलिका दहन के दौरान हादसा,हाईवे पर लगाया जाम,बिजली कर्मियों को गिरफ्तारी की मांग रोहतक: ठेकेदार पर अंधाधुंध फायरिंग,दोस्त से मिलने पर 25 हमलावरों ने दागी गोलियां,वारदात सीसीटीवी में कैद Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी के परिवार का वो सच, जिसे जानकर हैरान हो जाएंगे आप Atiq Ahmed की बहन और भाभी ने Yogi Adityanath से लगाई गुहार, जानें क्या है वजह Nahan News: एमसी भवन की पांचवीं मंजिल से गिरकर एक घायल पानीपत सिंघम आशीष और ASI मारपीट विवाद,गृह मंत्री अनिल विज के आदेश पर SIT गठित समेत हरियाणा की खबरें राजस्थान पुलिस से सस्पेंड हुई नैना: खेल कोटे से 2022 में राजस्थान पुलिस भर्ती हुई,जानें पूरी कहानी हिसार: पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ हुआ नायक सतीश कुमार का अंतिम संस्कार पानीपत: सूटकेस में मिली महिला का शव,हाथ-पैर रस्सी से बंधे,मुंह पर लगी थी टेप रेवाड़ी: होटल में जबरदस्ती कराया जा रहा था देह व्यापार,पुलिस ने छापा मार मुक्त कराई 5 लड़कियां झज्जर: ट्राले ने दो कारों सहित बस को मारी टक्कर,2 की मौत,5 घायल Mahakal Holi 2023: महाकाल के दर पर रंगोत्सव की रौनक, बाबा ने हर्बल गुलाल से भक्तों संग खेली होली, देखें वीडियो महंगाई भत्ते के मुद्दे पर बोलीं ममता, कर्मचारियों को भुगतान करने के लिए हमारे पास फंड नहीं Bandhavgarh Tiger Reserve: मगधी जोन में जंगल में सैर करते दिखा बाघिन डॉटी का शावक, सैलानियों ने बनाया वीडियो यूपी भाजपा संगठन में होगा बदलाव, 14 से 15 नए चेहरों को मिल सकती है जगह लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में राबड़ी के बाद अब लालू से सीबीआई करेगी पूछताछ Ujjain Holi: बाबा महाकाल के दरबार में मना होली का पर्व, 40 क्विंटल फूलों से खेली गई होली बताइए विधायकजी: शर्मा बोले- बीजेपी झूठ बोलती है हमने तीर्थयात्रा बंद कराई, मैंने 23 से ज्यादा यात्रा कराई बताइए विधायकजी: कल्ला बोले- चुनाव से सवा साल पहले एंटी-इनकम्बेंसी दिखती है, इस बार नामो-निशान तक नहीं WPL में शेफाली वर्मा की धमाकेदार शुरुआत,बोलीं- अर्धशतक के बाद सेंचुरी का मन था समेत की खबरें पंजाब बजट सत्र: भड़के प्रताप बाजवा बोले-सीएम ने धमकी दी,कुछ हुआ तो उन पर FIR होगी पहलवान नैना कैनवाल के पिता बोले,बेटी को सुमित के साथ कभी नहीं देखा दिग्विजय चौटाला की शादी की तैयारियां,लगन कौर रंधावा के संग लेंगे फेरे,15 मार्च को शादी अमेठी में आरिफ और सारस की दोस्ती देखने पहुंचे अखिलेश यादव Rajasthan Politics: सतीश पूनिया ने जयपुर में दिखाई ताकत तो वसुंधरा राजे ने दे दिया बड़ा संकेत! Rajasthan Politics: सचिन पायलट को लेकर बड़ा फैसला लेने वाली है कांग्रेस? Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका, शराब घोटाले में 20 मार्च तक भेजे गए तिहाड़ जेल
Comments