damoh:-गौरव-दिवस-कार्यक्रम-में-नृत्यांगनाओं-ने-किया-फूहड़-डांस,-वीडियो-वायरल,-पटेरा-सीएमओ-ने-कहा-गलती-हो-गई
मंच पर फिल्मी गानों पर डांस करतीं नृत्यांगनाएं - फोटो : सोशल मीडिया विस्तार मध्यप्रदेश के दमोह जिले की नगर पंचायत पटेरा में चार मार्च को गौरव दिवस आयोजन किया गया था। इस मौके पर मंच पर नृत्यांगनाओं के फूहड़ डांस करने का मामला सामने आया है। जबकि यहां पर राष्ट्र गीत के साथ देश प्रेम के गीतों की प्रस्तुति होनी थी। इस डांस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पटेरा पंचायत हटा विधानसभा क्षेत्र में आती है। गौरव दिवस कार्यक्रम में नृत्यांगनाओं ने किया फूहड़ डांस#Damoh #MadhyaPradesh #viralvideo #sluttyDance #MPNews  #AmarUjala #AmarUjalaNews #amarujalamp https://t.co/6dsZyRyEU4 pic.twitter.com/ovYXIfn90k — Amar Ujala (@AmarUjalaNews) March 7, 2023 इस कार्यक्रम में हटा के भाजपा विधायक पीएल तंतुवाय और पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया भी अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। पूरे कार्यक्रम का खर्चा नगर पंचायत पटेरा ने उठाया है। मामला सामने आने के बाद अब नगर परिषद के सीएमओ कह रहे हैं कि मंच पर देश प्रेम के गीतों की प्रस्तुति होनी थी, लेकिन गलती हो गई और डांस हो गया। कार्यक्रम में होनी थी राष्ट्र गीतों की प्रस्तुति दरअसल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इच्छा पर पूरे प्रदेश की 413 नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में गौरव दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत मंच पर राष्ट्र गीतों की प्रस्तुति और प्रतिभाओं का सम्मान होना है। लेकिन जिले की नगर परिषद पटेरा में नृत्यांगनाओं के फूहड़ डांस का आयोजन किया गया। वहां मौजूद अतिथि भी उस फूहड़ डांस को देखकर कुछ नहीं बोले। अब वीडियो वायरल होने के बाद अतिथि कह रहे हैं कि डांस शुरू होने से पहले वो वापस आ गए थे। इस कार्यक्रम में गांव के लोगों को भी शामिल किया गया। कोई गड़बड़ न हो इसलिए उस क्षेत्र के स्थानीय पत्रकारों को भी गौरव दिवस के उपलक्ष्य में सम्मानित किया गया। फिर देर रात तक मंच पर बालाओं का फूहड़ डांस चलता रहा। 'मेरे वहां रहने तक ऐसा नहीं हुआ था' पटेरा नगर पंचायत क्षेत्र हटा विधानसभा में आता है। इस गौरव दिवस कार्यक्रम में हटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक पीएल तंतुवाय अतिथि थे। इस मामले को लेकर उनसे पूछा कि गौरव दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे थे? इस पर उन्होंने कहा कि हां मैं गया था। जब उनसे पूछा कि क्या आपने वहां पर नृत्यांगनाओं का डांस देखा? इस पर उन्होंने कहा कि उनके रहने तक ऐसा कुछ नहीं हुआ था। बाद में डांस हुए होंगे। बाद में उन्होंने कहा कि मैं अभी सीएमओ से बात करता हूं। उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की फूहड़ता हुई है तो नहीं होनी चाहिए थी। नगर परिषद सीएमओ बोले, गलती हो गई नगर परिषद पटेरा के सीएमओ संतोष सैनी का कहना है कि गलती हो गई। जब उनसे पूछा कि कार्यक्रम का स्वरूप क्या था? इस पर उन्होंने कहा कि यह मध्यप्रदेश शासन का कार्यक्रम था। सरकार के निर्देश पर पूरे प्रदेश की 413 नगरीय निकाय में गौरव दिवस का आयोजन होना है। इसमें क्षेत्र में विशेष कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाना है। नृत्यांगनाओं के डांस पर उन्होंने कहा कि राष्ट्र गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति होनी थी, लेकिन गलती हो गई अब तो कार्यक्रम हो चुका है। उन्होंने बताया कि वो जबलपुर की आर्केस्ट्रा है जिसे यहां पर बुलाया गया था। डांस करने वाली नृत्यांगनाओं को कितना पैसा दिया गया, यह देखकर ही बता पाएंगे। मंच के फ्लेक्स में पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री का फोटो नगर परिषद पटेरा में आयोजित कार्यक्रम में जिस मंच पर फूहड़ डांस किया गया, उस मंच पर एक बड़ा फ्लेक्स लगा हुआ है। उसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दमोह लोकसभा क्षेत्र के विधायक व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल का फोटो लगा है। इसके अलावा कई क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों और क्षेत्र के विधायक का फोटो भी लगा है।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मंच पर फिल्मी गानों पर डांस करतीं नृत्यांगनाएं – फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार मध्यप्रदेश के दमोह जिले की नगर पंचायत पटेरा में चार मार्च को गौरव दिवस आयोजन किया गया था। इस मौके पर मंच पर नृत्यांगनाओं के फूहड़ डांस करने का मामला सामने आया है। जबकि यहां पर राष्ट्र गीत के साथ देश प्रेम के गीतों की प्रस्तुति होनी थी। इस डांस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पटेरा पंचायत हटा विधानसभा क्षेत्र में आती है।

गौरव दिवस कार्यक्रम में नृत्यांगनाओं ने किया फूहड़ डांस#Damoh #MadhyaPradesh #viralvideo #sluttyDance #MPNews  #AmarUjala #AmarUjalaNews #amarujalamp https://t.co/6dsZyRyEU4 pic.twitter.com/ovYXIfn90k

— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) March 7, 2023 इस कार्यक्रम में हटा के भाजपा विधायक पीएल तंतुवाय और पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया भी अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। पूरे कार्यक्रम का खर्चा नगर पंचायत पटेरा ने उठाया है। मामला सामने आने के बाद अब नगर परिषद के सीएमओ कह रहे हैं कि मंच पर देश प्रेम के गीतों की प्रस्तुति होनी थी, लेकिन गलती हो गई और डांस हो गया।

कार्यक्रम में होनी थी राष्ट्र गीतों की प्रस्तुति
दरअसल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इच्छा पर पूरे प्रदेश की 413 नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में गौरव दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत मंच पर राष्ट्र गीतों की प्रस्तुति और प्रतिभाओं का सम्मान होना है। लेकिन जिले की नगर परिषद पटेरा में नृत्यांगनाओं के फूहड़ डांस का आयोजन किया गया। वहां मौजूद अतिथि भी उस फूहड़ डांस को देखकर कुछ नहीं बोले। अब वीडियो वायरल होने के बाद अतिथि कह रहे हैं कि डांस शुरू होने से पहले वो वापस आ गए थे।

इस कार्यक्रम में गांव के लोगों को भी शामिल किया गया। कोई गड़बड़ न हो इसलिए उस क्षेत्र के स्थानीय पत्रकारों को भी गौरव दिवस के उपलक्ष्य में सम्मानित किया गया। फिर देर रात तक मंच पर बालाओं का फूहड़ डांस चलता रहा।

‘मेरे वहां रहने तक ऐसा नहीं हुआ था’
पटेरा नगर पंचायत क्षेत्र हटा विधानसभा में आता है। इस गौरव दिवस कार्यक्रम में हटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक पीएल तंतुवाय अतिथि थे। इस मामले को लेकर उनसे पूछा कि गौरव दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे थे? इस पर उन्होंने कहा कि हां मैं गया था। जब उनसे पूछा कि क्या आपने वहां पर नृत्यांगनाओं का डांस देखा? इस पर उन्होंने कहा कि उनके रहने तक ऐसा कुछ नहीं हुआ था। बाद में डांस हुए होंगे। बाद में उन्होंने कहा कि मैं अभी सीएमओ से बात करता हूं। उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की फूहड़ता हुई है तो नहीं होनी चाहिए थी।

नगर परिषद सीएमओ बोले, गलती हो गई
नगर परिषद पटेरा के सीएमओ संतोष सैनी का कहना है कि गलती हो गई। जब उनसे पूछा कि कार्यक्रम का स्वरूप क्या था? इस पर उन्होंने कहा कि यह मध्यप्रदेश शासन का कार्यक्रम था। सरकार के निर्देश पर पूरे प्रदेश की 413 नगरीय निकाय में गौरव दिवस का आयोजन होना है। इसमें क्षेत्र में विशेष कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाना है। नृत्यांगनाओं के डांस पर उन्होंने कहा कि राष्ट्र गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति होनी थी, लेकिन गलती हो गई अब तो कार्यक्रम हो चुका है। उन्होंने बताया कि वो जबलपुर की आर्केस्ट्रा है जिसे यहां पर बुलाया गया था। डांस करने वाली नृत्यांगनाओं को कितना पैसा दिया गया, यह देखकर ही बता पाएंगे।

मंच के फ्लेक्स में पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री का फोटो
नगर परिषद पटेरा में आयोजित कार्यक्रम में जिस मंच पर फूहड़ डांस किया गया, उस मंच पर एक बड़ा फ्लेक्स लगा हुआ है। उसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दमोह लोकसभा क्षेत्र के विधायक व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल का फोटो लगा है। इसके अलावा कई क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों और क्षेत्र के विधायक का फोटो भी लगा है।

Posted in MP