आइसीएआई की नई टीम – फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार आइसीएआई की इंदौर शाखा की नई कार्यकारणी वर्ष 2023-24 का गठन हुआ। इसमें सीए मौसम राठी अध्यक्ष बने। सीए अतिशय खासगिवाला उपाध्यक्ष, सीए स्वर्णिम गुप्ता सचिव, सीए अमितेश जैन कोषाध्यक्ष और सीए रजत धानुका सिकासा चेयरमैन चुने गए। सभी पोस्ट पर बिना किसी चुनाव के सर्व सहमति से निर्णय हुआ।
नव निर्वाचित अध्यक्ष सीए मौसम राठी ने बताया कि सदस्यों के लिए आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के अतिरिक्त इस वर्ष ब्रांच का जोर सरकारी स्कूल और कॉलेज के छात्रों में कॅरियर अवेयरनेस के लिए रहेगा। इसके साथ पूरी टीम रोजगार उन्मुख शिक्षा, महिला उद्यमियों के विकास एवं स्टार्टअप को प्रोत्साहन देने पर भी फोकस करेगी।
शादी के बाद सीए का काम छोड़ रही महिलाओं के लिए बनाई योजना
मौसम ने बताया कि शादी के बाद बड़ी संख्या में महिलाएं अपने प्रोफेशन से दूर हो जाती हैं। इसके लिए हम कंपनियों से बातचीत करके एक प्रोजेक्ट बना रहे हैं। बहुत सी महिलाएं वर्क फ्रॉम होम में बहुत अच्छे से काम कर सकती हैं। हम इन कंपनियों से उन्हें काम दिलवाएंगे ताकि वे अपनी फील्ड से जुड़ी रहें।
चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की हेल्थ के लिए बनेगी सेल
मौसम ने बताया कि कोविड के बाद से शहर के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स में हेल्थ के लिए बहुत समस्या आ रही है। किसी भी सीए की वर्किंग 8 से 10 घंटे की होती है और पूरे समय सिटिंग वर्किंग रहती है। ऐसे में हेल्थ प्रॉब्लम्स अधिक होने लगती हैं। उन्होंने कहा कि रनिंग, योगा आदि इवेंट करवाएंगे और इसके साथ शहर के अस्पतालों और लैब से अनुबंध भी करेंगे। इससे भविष्य में होने वाली परेशानियों के बारे में सभी को पहले से ही पता चल जाएगा और वे जागरूक हो सकेंगे।
सीए केमिशा सोनी सेंट्रल कौंसिल मेम्बर, सीए कीर्ति जोशी सचिव सेंट्रल रीजन और ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष सीए आनंद जैन ने सभी नव निर्वाचित सदस्यों को बधाइयां दी।
Comments