मुख्य बातें
मेघालय में कोनराड संगमा आज राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का करेंगे दावा. कर्नाटक में अमित शाह दो ‘विजय संकल्प’ यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. नई दिल्ली में क्वाड विदेश मंत्रियों की होगी बैठक शुरू हो गई है. भोपाल में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 7वें धर्म-धम्म सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी.
लाइव अपडेट
Fri, Mar 3, 2023, 7: 26 PM IST
3 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना
आरबीआई ने प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (पीपीआई) पर कुछ प्रावधानों का पालन न करने के लिए अमेजन पे (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड पर 3 करोड़ रुपये से अधिक का मौद्रिक जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 की धारा 30 के तहत लगाया गया है.
RBI has imposed a monetary penalty of over Rs 3 crore on Amazon Pay (India) Pvt Ltd for non-compliance with certain provisions on Prepaid Payment Instruments (PPIs). The penalty has been imposed under Section 30 of the Payment & Settlement Systems Act, 2007.
— ANI (@ANI) March 3, 2023
Fri, Mar 3, 2023, 7: 01 PM IST
कर्नाटक के चेन्नाकेशव मंदिर में गृह मंत्री अमित शाह ने की पूजा
Fri, Mar 3, 2023, 6: 07 PM IST
आप नेता आतिशी के खिलाफ जांच और कार्रवाई की मांग
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कथित राजनीतिक एजेंडे के लिए बच्चों का इस्तेमाल करने और ट्विटर पर नाबालिग की तस्वीर पोस्ट करने के लिए आप नेता आतिशी के खिलाफ जांच और कार्रवाई की मांग की है. आयोग ने मामले को लेकर दिल्ली के मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को पत्र भी लिखा है.
The National Commission for Protection of Child Rights writes to the Delhi Chief Secretary & Commissioner of Police to probe & take action against AAP leader Atishi for using children & for posting “picture of minor” on Twitter for alleged political agenda.
— ANI (@ANI) March 3, 2023
Fri, Mar 3, 2023, 5: 22 PM IST
कर्नाटक में तत्काल चुनाव की मांग
कांग्रेस ने कर्नाटक में तत्काल चुनाव कराने की मांग की है. कर्नाटक चुनाव को लेकर राजनीतिक जमकर तैयारी कर रहा है. बीजेपी के दिग्गज नेता चुनावी तैयारी में जुटे हैं. (आजतक)
Fri, Mar 3, 2023, 4: 37 PM IST
मनीष सिसोदिया ने दी जमानत याचिका
आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने आज यानी शुक्रवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की है. उनकी याचिका पर कल यानी 4 मार्च को सुनवाई हो सकती है. गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया फिलहाल सीबीआई रिमांड पर हैं. उन्हें हाल ही में आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था.
Delhi | AAP’s Manish Sisodia files bail plea in Rouse Avenue Court today. Hearing may takes place tomorrow, 4th March. Manish Sisodia is presently on CBI remand. He was recently arrested by CBI in Excise Policy scam case.
(File photo) pic.twitter.com/zTbvIqbYkG
— ANI (@ANI) March 3, 2023
Fri, Mar 3, 2023, 2: 03 PM IST
सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती
कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी को बुखार के कारण सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है. अस्पताल की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. अस्पताल का कहना है कि सोनिया गांधी को बुखार के चलते दो मार्च को ‘चेस्ट मेडिसीन’ विभाग के प्रमुख डॉक्टर अरूप बसु और उनकी टीम की निगरानी में भर्ती कराया गया. बुलेटिन में कहा गया है, ‘‘सोनिया गांधी चिकित्सकों की निगरानी में हैं और उनकी जांच की जा रही है। उनकी हालत स्थिर है.’’
Fri, Mar 3, 2023, 1: 45 PM IST
कांग्रेस दूरबीन लेकर भी नहीं दिख रही, कर्नाटक में बोले अमित शाह
कर्नाटक के बीदर में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आपकी उपस्थिति बता रही है कि कर्नाटक में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने वाली है. कल ही त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय तीनों जगहों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया. हारे तो हारे लेकिन ऐसे हारे हैं कि दूरबीन लेकर भी नहीं दिख रहें.
Fri, Mar 3, 2023, 12: 25 PM IST
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने नई सरकार बनाने का दावा पेश किया
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड सगमा ने मेघालय के राज्यपाल के समक्ष मुख्यमंत्री के रूप में अपना इस्तीफा पत्र प्रस्तुत किया और नई सरकार बनाने का दावा पेश किया.
Fri, Mar 3, 2023, 11: 38 AM IST
सुप्रीम कोर्ट हिजाब पहनने वाली छात्राओं को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति देने की याचिका पर सुनवाई करेगा
सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि वह एक बेंच का गठन करेगा और कर्नाटक में 5 दिनों के बाद होने वाली परीक्षा में हिजाब पहनने वाली छात्राओं को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति देने की याचिका पर सुनवाई करेगा. कोर्ट का कहना है कि वह मामले को होली के बाद सूचीबद्ध करेगी.
Fri, Mar 3, 2023, 10: 49 AM IST
‘विदेश की धरती पर देश को बदनाम कर रहे राहुल’, कैम्ब्रिज में राहुल गांधी के बयान पर अनुराग ठाकुर
कैम्ब्रिज में राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, राहुल गांधी विदेश की धरती पर देश को बदनाम कर रहे हैं. उन्होंने कहा की राहुल गांधी अपनी हार स्वीकार नहीं कर पा रहे, क्या मजबूरी थी कि, उन्होंने अपना मोबाइल जांच के लिए नहीं दिया.
Fri, Mar 3, 2023, 10: 41 AM IST
मुंबई: मनसे नेता संदीप देशपांडे पर अज्ञात लोगों ने किया हमला
मुंबई, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता संदीप देशपांडे पर शुक्रवार सुबह कुछ अज्ञात लोगों ने ‘क्रिकेट स्टंप’ से कथित तौर पर हमला कर दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि देशपांडे मध्य मुंबई के दादर इलाके में सुबह सैर पर निकले थे, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया.
Fri, Mar 3, 2023, 10: 41 AM IST
‘भारत में पर्यटन क्षेत्र को नई ऊंचाई देने के लिए लीक से हटकर सोचना होगा, और दीर्घकालिक योजना बनानी होगी’, पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ‘विकासशील पर्यटन मिशन’ को बढ़ावा देने पर बजट के बाद के वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि, भारत में पर्यटन क्षेत्र को नई ऊंचाई देने के लिए लीक से हटकर सोचना होगा और दीर्घकालिक योजना बनानी होगी, पीएम ने कहा कि, ‘जब हम पर्यटन के बारे में बात करते हैं, तो कुछ लोग सोचते हैं कि यह एक फैंसी शब्द है और यह केवल उन लोगों का प्रतिनिधित्व करता है जो संपन्न हैं. भारत के संदर्भ में पर्यटन का दायरा बहुत बड़ा है और युगों से हमारी संस्कृति और परंपरा का हिस्सा रहा है’.
Fri, Mar 3, 2023, 10: 02 AM IST
नई दिल्लीः QUAD के विदेश मंत्रियों का रायसीना डायलॉग शुरू
नई दिल्ली में क्वाड बैठक शुरू हो चुकी है जिसमें, अमेरिका-जापान समेत 4 देशों के विदेश मंत्री शामिल हैं. विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर, अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, जापान के विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी और ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग दिल्ली में रायसीना डायलॉग 2023 में शामिल हुए.
Fri, Mar 3, 2023, 8: 35 AM IST
Cambridge University में बोले राहुल गांधी, ‘मेरे और भारत के बहुत से राजनेताओं के फोन पर ‘पेगासस मौजूद’.
Cambridge University में बोले राहुल गांधी ने कहा, बड़ी संख्या में राजनीतिक नेताओं के फोन पर पेगासस होता है. मेरे पास अपने फोन पर पेगासस था. मुझे खुफिया अधिकारियों द्वारा बुलाया गया है जो कहते हैं कि कृपया सावधान रहें कि आप फोन पर क्या कहते हैं क्योंकि हम सामान रिकॉर्ड कर रहे हैं. इसलिए हम लगातार दबाव महसूस करते हैं. विपक्ष के खिलाफ मामले दर्ज हैं. मेरे खिलाफ आपराधिक मामलों के तहत नहीं होने वाली चीजों के लिए मेरे खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
Fri, Mar 3, 2023, 7: 23 AM IST
चुनाव परिणाम के बाद मेघालय में हिंसा, वेस्ट जयंतिया हिल्स जिले में कर्फ्यू
मेघालय में मतगणना के बाद हुई हिंसा को देखते हुए पश्चिम जयंतिया हिल्स जिला प्रशासन ने सहसनियांग गांव में अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया है.
Fri, Mar 3, 2023, 7: 01 AM IST
होली से पहले ‘भगवामय’ हुआ पूर्वोत्तर, त्रिपुरा,नागालैंड और मेघालय में खिला कमल
पूर्वोत्तर के 3 राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने हैं. त्रिपुरा और नगालैंड में एक बार फिर से बीजेपी का कमल खिला है. यहां पार्टी को बहुमत मिला है. मेघालय में मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा की NPP सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. हालांकि, NPP बहुमत से दूर रही. ऐसे में संगमा ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने का ऐलान किया है.
Election resultsPublished Date
Fri, Mar 3, 2023, 7: 26 PM IST
Comments