mp-news:-विंध्य-में-पार्टी-की-स्थिति-का-जायजा-लेंगे-शाह,-भाजपा-नेताओं-से-करेंगे-मुलाकात
अमित शाह - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी विस्तार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश दौरे पर विंध्य क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की स्थिति का जायजा लेंगे। शाह शुक्रवार को सतना आएंगे। शाह बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात के अलावा पार्टी के बड़े नेताओं और जिलों की कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे। बैठक में विंध्य क्षेत्र के नेताओं के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महासचिव हितानंद शर्मा उपस्थित रहेंगे। शाह कोल जनजाति के महाकुंभ में शामिल होंगे। वहीं, एक मेडिकल कॉलेज का उदघाटन करेंगे। शाह मैहर मंदिर में भी पूजा अर्चना करेंगे। शाह की नजर अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों के मिजाज पर रहेंगी। शाह पार्टी नेताओं के साथ बैठक में जातिगत गणित, सरकार की योजनाओं और सरकार के कामकाज की जानकारी लेंगे।   निकाय चुनाव में उम्मीद के मुताबिक नहीं था प्रदर्शन विंध्य क्षेत्र में 7 जिलों में 30 विधानसभा सीटें हैं। इनमें से 2018 में बीजेपी ने 24 सीटें जीती थी। हालांकि नगरीय निकाय चुनाव में विंध्य में पार्टी का प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार रहा है। यहां पार्टी को रीवा और सिंगरौली नगर निगम में हार का सामना करना पड़ा था। पार्टी के सामने चुनौती विंध्य क्षेत्र को मंत्रिपरिषद में पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं मिलने से लोगों का सरकार के खिलाफ आक्रोश है।  यह है केंद्रीय मंत्री का कार्यक्रम  केंद्रीय गृहमंत्री शाह के सतना प्रवास के कार्यक्रम के अनुसार 24 फरवरी को दोपहर 12.25 बजे छतरपुर जिले के खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दोपहर 12.55 बजे सतना जिले के मैहर हेलीपेड पहुंचेंगे। दोपहर 1 बजे मां शारदा देवी मंदिर में दर्शन कर पूजन करेंगे। दोपहर 1.30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। शाह दोपहर 2.35 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा मैहर से सतना के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम 3.15 बजे सतना में सबरी माता जन्म जयन्ती के अवसर पर आयोजित कोल जनजाति महाकुंभ में शामिल होंगे। यहां एक लाख कोल जाति की सभा को संबोधित करेंगे। शाम 5.15 बजे सतना के मेडिकल कॉलेज कैंपस में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन एवं दौरा कर जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 6.45 बजे सतना के ओम इंटरनेशनल होटल पहुंचकर बैठक में शामिल होंगे। विंध्य क्षेत्र से बीजेपी को मिली बढ़त को बरकरार रखने और सरकार में पर्याप्त नेतृत्व न मिलने को लेकर बैठक में चिंतन होगा। शाह रात्रि विश्राम सतना में करेंगे। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 फरवरी को सुबह 10 बजे सड़क मार्ग द्वारा सतना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। फिर 10.45 बजे सतना से हेलीकॉप्टर द्वारा खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। शाह 10.50 बजे खजुराहो एयरपोर्ट से गोरखपुर प्रस्थान करेंगे।   

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अमित शाह – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश दौरे पर विंध्य क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की स्थिति का जायजा लेंगे। शाह शुक्रवार को सतना आएंगे। शाह बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात के अलावा पार्टी के बड़े नेताओं और जिलों की कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे। बैठक में विंध्य क्षेत्र के नेताओं के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महासचिव हितानंद शर्मा उपस्थित रहेंगे। शाह कोल जनजाति के महाकुंभ में शामिल होंगे। वहीं, एक मेडिकल कॉलेज का उदघाटन करेंगे। शाह मैहर मंदिर में भी पूजा अर्चना करेंगे। शाह की नजर अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों के मिजाज पर रहेंगी। शाह पार्टी नेताओं के साथ बैठक में जातिगत गणित, सरकार की योजनाओं और सरकार के कामकाज की जानकारी लेंगे।

 
निकाय चुनाव में उम्मीद के मुताबिक नहीं था प्रदर्शन
विंध्य क्षेत्र में 7 जिलों में 30 विधानसभा सीटें हैं। इनमें से 2018 में बीजेपी ने 24 सीटें जीती थी। हालांकि नगरीय निकाय चुनाव में विंध्य में पार्टी का प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार रहा है। यहां पार्टी को रीवा और सिंगरौली नगर निगम में हार का सामना करना पड़ा था। पार्टी के सामने चुनौती विंध्य क्षेत्र को मंत्रिपरिषद में पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं मिलने से लोगों का सरकार के खिलाफ आक्रोश है। 

यह है केंद्रीय मंत्री का कार्यक्रम 
केंद्रीय गृहमंत्री शाह के सतना प्रवास के कार्यक्रम के अनुसार 24 फरवरी को दोपहर 12.25 बजे छतरपुर जिले के खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दोपहर 12.55 बजे सतना जिले के मैहर हेलीपेड पहुंचेंगे। दोपहर 1 बजे मां शारदा देवी मंदिर में दर्शन कर पूजन करेंगे। दोपहर 1.30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। शाह दोपहर 2.35 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा मैहर से सतना के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम 3.15 बजे सतना में सबरी माता जन्म जयन्ती के अवसर पर आयोजित कोल जनजाति महाकुंभ में शामिल होंगे। यहां एक लाख कोल जाति की सभा को संबोधित करेंगे। शाम 5.15 बजे सतना के मेडिकल कॉलेज कैंपस में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन एवं दौरा कर जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 6.45 बजे सतना के ओम इंटरनेशनल होटल पहुंचकर बैठक में शामिल होंगे। विंध्य क्षेत्र से बीजेपी को मिली बढ़त को बरकरार रखने और सरकार में पर्याप्त नेतृत्व न मिलने को लेकर बैठक में चिंतन होगा। शाह रात्रि विश्राम सतना में करेंगे। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 फरवरी को सुबह 10 बजे सड़क मार्ग द्वारा सतना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। फिर 10.45 बजे सतना से हेलीकॉप्टर द्वारा खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। शाह 10.50 बजे खजुराहो एयरपोर्ट से गोरखपुर प्रस्थान करेंगे। 
 

Posted in MP