कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, कुछ दिनों पहले मैं मणिपुर गया. हमारे प्रधानमंत्री आज तक मणिपुर नहीं गए क्योंकि उनके लिए मणिपुर हिंदुस्तान (का हिस्सा) नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया, आज की सच्चाई है कि मणिपुर को आपने बांट दिया है, तोड़ दिया है. उन्होंने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछले साल 130 दिन तक मैंने भारत के एक कोने से दूसरे कोने तक यात्रा की. उन्होंने कहा, मैं समुद्र के तट से कश्मीर की बफीर्ली पहाड़ी तक चला. राहुल गांधी ने कहा, जिस चीज के लिए मैं मरने को तैयार हूं, जिस चीज के लिए मोदी जी की जेलों में जाने को तैयार हूं और जिस चीजे के लिए 10 साल तक गाली खाई है…उसे मैं समझना चाहता था. उन्होंने कहा, जब मैं यात्रा कर रहा था तो मुझे भीड़ की आवाज सुनाई नहीं देती है, जिससे बात करता था उसका दुख और दर्द सुनाई देता था.
Comments