”आजाद हिंद फौज में बड़ी संख्या में कुकियों की भागीदारी”
भाजपा विधायक ने कहा, ‘अवैध आव्रजन और अफीम की खेती, जानबूझकर फैलायी गई अफवाहें हैं ताकि वर्तमान में जारी राज्य समर्थित जातीय सफाया हिंसा को भड़काया जा सके.’ उन्होंने देश की आजादी की लड़ाई में शामिल रहे कुकी समुदाय के लंबे इतिहास को भी दोहराया. उन्होंने कहा, ‘कुकियों ने ब्रिटेन के साथ सबसे लंबी लड़ाई लड़ी, और संभवत: उन्होंने ब्रिटिश सेना को सबसे ज्यादा नुकसान भी पहुंचाया. एंग्लो-कुकी युद्ध, 1917-19 को ब्रिटिश इतिहासकार कुकी विद्रोह का नाम देते हैं जो तीन साल तक चला था.’ उन्होंने ‘नेताजी (सुभाष चन्द्र बोस) के नेतृत्व में आजाद हिंद फौज में बड़ी संख्या में कुकियों की भागीदारी’’ को भी रेखांकित किया.
Comments