PM Modi In Madhya Pradesh : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि 2014 से पहले देश में “भ्रष्टाचार और घोटालों” का युग था और गरीबों के अधिकार व उनके पैसे लूटे जा रहे थे, लेकिन अब हर पैसा सीधे उनके बैंक खातों में पहुंच रहा है. मोदी ने नीति आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि पांच साल में 13.50 करोड़ भारतीय बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) श्रेणी से बाहर आ गए हैं. बता दें कि पीएम मोदी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सीएम राइज शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण-सह-अभिमुखीकरण कार्यक्रम को डिजिटल माध्यम से संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने जहां एक ओर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा वहीं अपने सरकार के काम गिनाए. आइए पढ़ते है उनके संबोधन की कुछ प्रमुख बातें…
Comments