अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश
गौरतलब है कि उत्तराखंड में बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धामों की यात्रा को लेकर देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं पहुंचे हुए हैं. वहीं, कई इलाकों में हो रही बारिश यात्रा में परेशानी खड़ी कर रही है. इस बीच सीएम धामी ने अधिकारियों को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है. सीएम धामी ने उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि मूसलाधार बारिश से प्रदेश में जहां भी नुकसान हो रहा है, वहां प्रभावितों को मानकों के अनुसार मुआवजा राशि जल्द से जल्द मुहैया कराएं. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला प्रशासन एवं राहत-बचाव कार्य में लगे सभी दलों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रखा जाए.
भाषा इनपुट के साथ
Comments