न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: दिनेश शर्मा Updated Fri, 01 Sep 2023 11: 11 PM IST
यदि आप शनिवार को विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि शनिवार सुबह बाबा महाकाल के पट खुलने के साथ ही विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में वीआईपी भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इसका क्रम देर शाम तक जारी रहेगा। इन वीआईपी के उज्जैन आने के कारण देर शाम से ही उज्जैन हाई अलर्ट पर है। जहां क्षेत्र के होटल रेस्टोरेंट और धर्मशाला की चेकिंग की जा रही है।
एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर के अनुसार सर्किट हाउस, महाकाल मंदिर और मुख्य चौराहा पर सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगाया गया है। बताया जाता है कि श्री महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग के दर्शन करने के लिए शनिवार सुबह भस्म आरती के दर्शन करने के लिए देश की थल सेना के कमांडर आरपी कलिता और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के डिप्टी गर्वनर टी. रविशंकर उज्जैन आ सकते हैं, जो कि आरती के बाद बाबा महाकाल का पूजन अर्चन कर उनका आशीर्वाद लेंगे।
इनके साथ ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गर्वनर शक्तिकांत दास, चीफ ऑफ डिफेंस इंडिया अनिल चौहान, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरविंद कुमार परिवार के साथ बाबा महाकाल के पूजन कर दर्शन लाभ लेंगे।
Comments