नूंह हिंसा : राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने डीएम, एसपी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी
इधर, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (एनसीएम) ने हरियाणा के नूंह में सांप्रदायिक हिंसा पर जिलाधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. आपको बता दें कि मुस्लिम बहुल इलाके नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद की यात्रा पर भीड़ द्वारा हमला किये जाने के बाद हुई हिंसा में होमगार्ड के दो जवान और एक इमाम सहित छह लोगों की मौत हो गयी थी. नूंह से भड़की हिंसा गुरुग्राम और उसके आसपास के इलाकों में भी हिंसा फैली. आयोग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि एनसीएम ने हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को दो समुदायों के बीच हिंसा पर आ रही मीडिया खबरों पर स्वत: संज्ञान लिया है.
Comments