राहुल गांधी ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम पर कसा तंज
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम पर परोक्ष तौर पर कटाक्ष करते हुए कहा, मैं लद्दाख के कोने-कोने में गया और युवाओं, माताओं-बहनों और गरीब लोगों से बात की. दूसरे नेता हैं जो सिर्फ अपने ‘मन की बात’ करते हैं, मैं आपके ‘मन की बात’ सुनना चाहता हूं. गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर किये पोस्ट में कहा, चीन ने हिंदुस्तान की हज़ारों किलोमीटर जमीन छीन ली है. प्रधानमंत्री इस बात को नकार कर झूठ बोल रहे हैं, ये लद्दाख का हर व्यक्ति जानता है. उन्होंने कहा, लद्दाख के मुख्य मुद्दे हैं – यहां के लोगों की राजनीतिक आवाज़ दबाई जा रही है, रोज़गार के लिए सरकार के सभी वादे झूठे निकले और, मोबाइल नेटवर्क और हवाई संपर्क की कमी। अगले सत्र में, इन सभी मुद्दों को संसद में उठाऊंगा. इस स्वागत और मोहब्बत के लिए, लद्दाख को बहुत बहुत धन्यवाद.
Comments