भाजपा नेत्री सना खान का शव अब तक नहीं मिल सका है। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
नागपुर की भाजपा नेत्री सना खान का शव अब तक बरामद नहीं हो पाया है। पुलिस मामले में फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। गुरुवार को नागपुर पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने आरोपी के घर की सर्चिंग कर जांच जुटाए। आरोपी की कार भी फॉरेंसिक टीम अपने साथ नागपुर ले गई है। पुलिस लगातार हिरन नदी के आसपास तलाश कर रही है, लेकिन सफलता कहीं से भी नहीं मिली।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मोर्य के अनुसार नागपुर निवासी भाजपा नेत्री सना खान 1 अगस्त को गोराबाजार निवासी ढाबा संचालक अपने पति अमित साहू उर्फ पप्पू से मिलने आई थी। परिजनों से बात करने पर उसने जबलपुर में होना बताया था। उसका मोबाइल 2 अगस्त को बंद हो गया था। फोन बंद होने पर परिजनों द्वारा उसके लापता होने की रिपोर्ट मानकापुर थाने में दर्ज करवाई गई थी।
युवती की तलाश में परिजन तथा नागपुर पुलिस की टीम ने जबलपुर आकर स्थानीय पुलिस से संपर्क किया था। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि ढाबा संचालक अमित साहू उर्फ पप्पू भी दो अगस्त से गायब है और उसका मोबाइल भी बंद है। पूछताछ के दौरान ढाबे की कर्मचारी ने बताया था कि अमित जब अंतिम बार आया था तो उसके कार साफ करने के लिए कहा था। कार सफाई के दौरान कार की डिक्की में खून के धब्बे थे।
पुलिस ने गोराबाजार क्षेत्र से ढाबा संचालक को अभिरक्षा लिया था। आरोपी पति ने डंडे से हमला कर सना की हत्या कर उसके शव को मानेगांव पुलिस से हिरण नदी में फेंकना स्वीकार किया था। एसडीआरएफ की टीम ने तीन दिन सर्चिंग की, इसके बावजूद भी महिला का शव नदी में नहीं मिला था। सिवनी के धूमा क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान उसके कुछ दस्तावेज मिले थे। नागपुर की फॉरेंसिक टीम जांच के लिए गुरुवार को जबलपुर आई थी। उन्होंने आरोपी के फ्लैट की सूक्ष्मता से जांच की और उसकी कार को लेकर नागपुर रवाना हो गए हैं। पुलिस ने सना खान का कपड़ों से भरा बैग भी जब्त कर लिया है।
Comments