न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Fri, 03 Nov 2023 06: 46 PM IST
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
MP Elections 2023: एमपी विधानसभा चुनाव के होने वाले रण को कवर करने के लिए अमर उजाला का चुनावी रथ प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों में जाकर चुनावी मुद्दों को जान रहा है। इसी सिलसिले में शुक्रवार को छिंदवाड़ा में ‘सत्ता का संग्राम’ हुआ, जहां नेताओं से सवाल-जवाब किए गए।
छिंदवाड़ा में नेताओं से सवाल-जवाब – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को कवर करने के लिए अमर उजाला का रथ ‘सत्ता का संग्राम’ छिंदवाड़ा पहुंचा। इस दौरान राजनेताओं से छिंदवाड़ा वासियों के किस मुद्दे को लेकर क्या कदम उठाएंगे आदि सवाल पूछे गए। राजनीतिक दलों के पास वोट मांगने को लेकर क्या ठोस कारण हैं, किस वजह से वे चुनाव में खड़े हुए हैं। इन सवालों के जवाब देते हुए अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने जनता के सवालों के जवाब दिए। इस बीच राजनेता विकास कार्य, बलात्कार और राज्य में अपराध के मुद्दे पर आपस में भिड़ गए। फिर एक-दूसरे को उसके लिए जिम्मेदार ठहराने लगे।
‘सबको फ्लोराइड मुक्त पानी मिलेगा’
अमर उजाला से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता ठाकुर दानसिंह ने कहा कि प्रदेश में शिवराज जी और देश में पीएम मोदी जी पार्टी के मुखिया हैं। इन्होंने जनकल्याण का काम किया है। गरीब कल्याण का काम किया है। किसान सम्मान निधि दी है। ऐसे अनेक काम किए हैं। लाडली बहना योजना का काम किया है। उनको साढ़े 12 सौ की राशि दे रहे हैं, तीन हजार तक देंगे। इन कामों को लेकर हम जनता के बीच वोट मांगने जा रहे हैं। पेयजल को लेकर भी प्रधानमंत्री ने एक बड़ी योजना जल जीवन अभियान के तहत हमारे पूरे देश-प्रदेश में चल रही है, जिससे घर-घर पानी पहुंचना है। उसका लाइन विस्तार पूरा हो चुका है। बस, नल कनेक्शन होने की आवश्यकता है। इससे सबको बिना फ्लोराइड का पानी मिल जाएगा।
‘कांग्रेस के विकास कार्यों को बीजेपी ने अपना नाम दे दिया’
कांग्रेस नेता ऊषा ठक्कर ने कहा कि हमारी जो कांग्रेस है बहुत पुरानी पार्टी है। उसी से सब पार्टियां निकली हैं। हमारी कांग्रेस की सरकार यानी प्रदेश में कमलनाथ की सरकार ने पूरा ढांचा तैयार कर दिया है। देश के विकास का जो ढांचा है वह उन्होंने तैयार किया। लेकिन भाजपा सरकार ने सिर्फ लेप करके भवन खड़े कर दिए, हमने मकान बना दिए नाम अपना। जहां-जहां कांग्रेस पार्टी ने विकास का काम किया, वहां अपना नाम लिख दिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने महिलाओं को पहले आरक्षण दिलाया। 1993-94 में चुनाव लड़वाया और मैंने चुनाव लड़ा। उन्होंने (कमलनाथ) महिलाओं को घर से बाहर निकाला। उन्होंने कितने ही मरीजों को अस्पताल भेज-भेज कर सबकी सेवा करने का काम किया। हमारी नेता इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री रहीं, दमदार नेता रहीं। उन्हें तो लौह महिला कहते हैं, उनसे तो हमें भी शक्ति मिली। हमारे कमलनाथ जी ने छिंदवाड़ा का बहुत विकास किया है। उतना विकास किसी दूसरे जिले में नहीं हुआ है।
‘महिला अपराधों पर कोई पार्टी कुछ नहीं कर रही’
सीधा अरधी, पूर्व सरपंच ने कहा कि सब अपनी-अपनी कुर्सी के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं, दोनों पार्टी। लेकिन ये विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है कि महिलाओं से दुष्कर्म कितना हो रहा है। इसको लेकर दोनों पार्टियां उदासीन हैं, बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही हैं। काम गिनाने से कुछ नहीं होता।
भाजपा ने कमलनाथ-जैकलिन का मुद्दा उछाला
भाजयुमो मंडल अध्यक्ष आदित्य ठाकुर ने सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को लेकर कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर जितने भी थाने हैं। सब थानों के साथ तीन-चार कमरे का एक छोटा थाना बनाया गया है, जिसे महिला डिपार्टमेंट को दिया गया है। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए 376 और 354 जैसी छेड़छाड़ और दुष्कर्म की पूर्व में घटनाएं होती थीं। तब केस चलता था, चार्जशीट दाखिल होती थी तब जेल होती थी। अब पॉक्सो एक्ट के तहत (नाबालिग से अपराध का) अगर मामला दर्ज हुआ है तो प्रथम दृष्टया जो आरोपी (अपराधी) है, उसे सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। ये मामले तब होते थे, जब सड़कों पर अंधेरा रहता था। आज लगभग सभी जगहों पर कैमरे लगाए गए हैं। इस वजह से महिला अपराधों पर लगाम लगने का दावा किया है। वहीं, आदित्य ने पूर्व सीएम कमलनाथ और अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस का जिक्र कर बहस शुरू कर दी।
ब्रजभूषण और सीधी पेशाब कांड का मुद्दा भी उठा
इस पर कांग्रेस के पूर्व पार्षद राजेंद्र डहरिया ने कहा कि बड़े पद पर रहने वाले सांसद ब्रजभूषण जी जो पहलवानों के कोच रहे और महिलाओं के शोषण के मामलों में घिरे। अभी हाल ही में सीधी का पेशाब कांड हुआ। चौरई के पास दुष्कर्म की घटनाएं बीजेपी के शासन काल में हो रहीं। आदिवासी शोषित हो रहे हैं। उसपर ये क्या कहेंगे।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments