जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया!
खरगे ने कहा, पहले “अच्छे दिन” की बात की, फिर ‘न्यू इंडिया’ की बात की, और अब अमृतकाल की बात करते हैं। क्या ये अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए, नाम बदलना नहीं हुआ? उन्होंने कहा कि जहां भी अन्याय होगा, कांग्रेस पार्टी न्याय स्थापित करेगी, लड़ेगी और आवाज़ उठाएगी. युवाओं के अधिकारों के लिए, किसानों की भलाई के लिए, महिलाओं के सम्मान के लिये, समाज के वंचितों को न्याय के लिये, छोटे व्यापारियों की कमाई के लिये, कांग्रेस खड़ी है। ‘इंडिया’ खड़ा है. खरगे ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान हमारे देश की आत्मा हैं. इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम यह प्रण लेते हैं कि हम देश की एकता और अखंडता के लिये, प्रेम और भाईचारे के लिए, सौहार्द और सद्भाव के लिए लोकतंत्र और संविधान की स्वतंत्रता क़ायम रखेंगे. इसी दृढ़ संकल्प के साथ, आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की पुनः बधाई.. जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया!
Comments