I-N-D-I-A के नेताओं ने मणिपुर के हालात से कराया अवगत
इधर, सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी नेताओं ने एक बैठक की, जिसमें मणिपुर का दौरा करने वाले विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I-N-D-I-A) के घटक दलों के नेताओं ने सदन में हिंसा प्रभावित राज्य मणिपुर की ताजा स्थिति से अवगत कराया. मणिपुर दौरे पर गये सांसदों ने संसद भवन के एक कक्ष में I-N-D-I-A के घटक दलों के नेताओं से मुलाकात कर वहीं की स्थिति से अवगत कराया. विपक्ष की बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, डीएमके नेता टीआर बालू, समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव और कई अन्य दलों के नेता मौजूद थे. बता दें, विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ का एक प्रतिनिधिमंडल 29 जुलाई को हिंसा प्रभावित मणिपुर पहुंचा था.
Comments