शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मामले पर कहा कि केंद्र सरकार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से बात करनी चाहिए तब जाकर ऐसे किसी बिल को पेश करना चाहिए. वहीं, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार गलत कर रही है. और विपक्षी गठबंधन की एकता को देखकर डरी हुई है. संसद के विशेष सत्र के बारे में बता दें कि संसदीय कार्य मंत्री जोशी ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘संसद का विशेष सत्र (17वीं लोकसभा का 13वां सत्र और राज्यसभा का 261वां सत्र) 18 से 22 सितंबर को बुलाया गया है.’
Comments