घोड़ा पछाड़ सांप पकड़ा पुलिस ने – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
राजगढ़ जिला मुख्यालय के कोतवाली थाने में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ दिनेश गुर्जर अपने कर्तव्य का निर्वाहन करने के साथ-साथ बारिश के मौसम में लोगों के घरों में घुसने वाले जहरीले जानवरों को भी पकड़कर जंगल में छोड़ते हैं। ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को जेल रोड पर स्थित जेलकर्मियों की कॉलोनी में देखने को मिला। जहां एक जेलकर्मी गिरीश शर्मा के आवास में लगभग छह फीट लंबा घोड़ा पछाड़ सांप घुस गया, जिसकी सूचना कोतवाली थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक दिनेश गुर्जर को दी गई।
उसके पश्चात वे मौके पर पहुंचे और लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद वे सांप को अपने हाथ में पकड़कर बाहर ले आए, जिसे देखने के लिए आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।
अमर उजाला से बात करते हुए दिनेश गुर्जर ने बताया, वे कोतवाली थाने में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं और अपने फर्ज के साथ-साथ समाजसेवा का कार्य भी करते हैं। अक्सर लोग उन्हें उनके घरों में बारिश के मौसम में प्रवेश करने वाले ज़हरीले जानवरों को पकड़ने के लिए याद करते हैं।
यदि वे राजगढ़ में मौजूद रहते हैं तो कभी किसी के लिए मना नहीं करते और जिस किसी के घर से भी जहरीला जानवर पकड़ते हैं, उसके यहां का एक ग्लास पानी तक भी नहीं पीते। उनकी सेवा सभी के लिए हमेशा निशुल्क रहती है।
Comments