अस्पताल परिसर में नवजात के शव कुत्तों ने नोचा
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के नंद कुमार सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल के परिसर से मानवता को शर्मशार करने वाली एक तस्वीर सामने आई है, जहां एक मृत नवजात बालक का शव कुत्ता मुंह में दबाए घूमता हुआ मिला है। इसे देख आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत दौड़कर कुत्ते को भगाया, जिसके बाद कुत्ता बालक के शव को वहीं छोड़कर भाग गया।
जानकारी के अनुसार अस्पताल परिसर में देर रात हुए एक प्रसव के दौरान मृत बालक के शव को उसके परिजन अस्पताल परिसर के निर्माणाधीन क्षेत्र में ही एक छोटा सा गड्ढा खोदकर उसमे गाड़कर चले गए। इसे कुछ देर बाद कुत्तों ने बाहर निकालकर नोचना शुरू कर दिया। हालांकि इस मामले में पुलिस की समझाइश के बाद परिजन शव को वापस विधि विधान से दफनाने को तैयार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार हरदा जिले का एक परिवार खंडवा में प्रसव के लिए आया हुआ था। इनके यहां देररात करीब 3 बजे महिला को मरा हुआ बच्चा पैदा हुआ। अस्पताल के डॉक्टर ने महिला के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए नवजात का शव उसी समय सौप दिया। लेकिन बच्चे के परिजन उसके शव को अस्पताल परिसर के पास ही एक गड्ढा कर वहीं दफना दिए। कुछ देर बाद वहां मौजूद आवारा कुत्तों ने नवजात को गड्ढे से निकालकर उसको परिसर में लेकर घूमते रहे। जब यह नजारा वहां मौजूद लोगों ने देखा तो फौरन कुत्ते से नवजात के शव को छुड़वाया, और फिर पुलिस और डॉक्टर को इसकी सूचना दी गई। फिलहाल नवजात का शव पोस्टमार्टम रूम में रखा गया है, वहीं मोघट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है और पुलिस ने परिवार और डॉक्टर से बातचीत कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
इस मामले में अस्पताल में मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वे वहीं पर अपना ठेला लगाकर गुजर-बसर करते हैं, और जब वे लघुशंका के लिए जा रहे थे, तब उन्होंने देखा कि सामने से एक कुत्ता एक बच्चे को मुंह में दबाकर इधर आ रहा है। जिस पर दौड़कर उन्होंने कुत्ते को भगाने की कोशिश की। इतने में अस्पताल में मौजूद गार्ड ने भी उसे देख कर भगाया। जिस पर वह कुत्ता बालक के शव को वहीं छोड़कर भाग गया।
इस मामले में मृतक नवजात के पिता ने बताया कि डिलीवरी के बाद उनके बच्चे को अस्पताल परिसर के पास में ही एक जगह पर छोटा सा गड्ढा खोदकर गाड़ दिया गया था, जिसे बाद में कुत्तों ने बाहर निकाल लिया था। उसे अब हम लेकर ठीक से दफनाएंगे। इस मामले में मोघट थाना टीआई संजय पाठक ने बताया कि अस्पताल परिसर में कुत्ते द्वारा एक बालक के शव को लेकर घूमने का मामला सामने आया है, जिस पर परिजन को समझाइश देकर शव को ठीक तरह से दफन करवाया जाएगा।
Comments