I.N.D.I.A पार्टियों के विपक्षी सांसदों के मणिपुर दौरे पर बीजेपी नेता अजय आलोक ने तंज कसा है. उन्होंने कहा, I.N.D.I.A का प्रतिनिधिमंडल मणिपुर कुछ करने नहीं गया है, बल्कि वहां पर्यटन के लिए गया है. घटना पर संसद में चर्चा करते, तो एक संदेश निकलकर सामने आता, मणिपुर की जनता को लगता कि उनकी बातों को सुना जा रहा है. वे संसद में चर्चा नहीं कर सकते, वे मणिपुर में क्या मूल्यांकन करेंगे? राहुल गांधी भी गये थे न एक महीना पहले. केवल एक समुदाय के लोगों से मिलकर आ गये, ये जख्म पर मरहम लगाना हुआ क्या? जख्म को भी चुनेंगे कि किसी पर मरहम लगाना है और किसपर नहीं. अजय आलोक ने आगे कहा, अरे जाइये, कुकी और मैतेई समुदाय के लोगों से मिलिए और उनको समझाइये कि वे जो कर रहे हैं, उससे कुछ होने वाला नहीं है. लेकिन ऐसा उन्हें करना नहीं है, उन्हें तो अपनी राजनीति चमकानी है.
Comments