वाहन: मारुति,-ह्यूंडई और-टाटा-की-बिक्री-में-गिरावट; मांग-में-कमी-के-कारण-ऑटो-कंपनियों-ने-आपूर्ति-में-कटौती-की
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: ज्योति भास्कर Updated Mon, 02 Sep 2024 04: 44 AM IST वाहन बिक्री को लेकर रोचक आंकड़े सामने आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक देश की शीर्ष वाहन विक्रेता कंपनियों- मारुति, ह्यूंडई और टाटा मोटर्स की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। इसका कारण मांग में कमी  बताई जा रही है। इस कारण ऑटो कंपनियों ने आपूर्ति भी घटा दी है। वाहन बिक्री में गिरावट (प्रतीकात्मक फाइल फोटो) - फोटो : Freepik विस्तार Follow Us गाड़ियों की बिक्री के लिहाज से अगस्त का महीना वाहन कंपनियों के लिए अच्छा नहीं रहा है। अग्रणी वाहन कंपनियों मारुति सुजुकी, ह्यूंडई और टाटा मोटर्स की थोक बिक्री में गिरावट आई है। इन कंपनियों ने मांग में गिरावट के कारण वाहनों की आपूर्ति में कटौती की है और डीलर स्तर पर भंडार घटाया है। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की यात्री वाहनों की थोक घरेलू बिक्री अगस्त में आठ फीसदी घटकर 1,43,075 इकाई रह गई। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 1,56,114 वाहन बेचे थे। प्रतिद्वंद्वी ह्यूंडई की घरेलू बिक्री भी आठ फीसदी गिरकर 49,525 इकाई रह गई। टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की थोक बिक्री तीन फीसदी घटकर 44,142 इकाई रही। किआ, टोयोटा और एमजी मोटर ने बेची अधिक गांड़ियां किआ इंडिया की अगस्त में थोक बिक्री 17 फीसदी बढ़कर 22,523 इकाई पहुंच गई। अगस्त, 2023 में कंपनी ने 19,219 गाड़ियां बेची थीं। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की कुल थोक बिक्री 35 फीसदी की वृद्धि के साथ 30,879 इकाई पहुंच गई। इसमें घरेलू बिक्री व निर्यात दोनों का आंकड़ा शामिल है। जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की बिक्री 9 फीसदी बढ़कर 4,571 इकाई पहुंच गई। दोपहिया वाहनों में तेजी दोपहिया वाहन क्षेत्र में टीवीएस मोटर कंपनी की अगस्त में कुल बिक्री 13 फीसदी बढ़कर 3,91,588 इकाई हो गई। अगस्त, 2023 में कंपनी ने डीलरों को 3,45,848 इकाइयां भेजी थीं।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: ज्योति भास्कर Updated Mon, 02 Sep 2024 04: 44 AM IST

वाहन बिक्री को लेकर रोचक आंकड़े सामने आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक देश की शीर्ष वाहन विक्रेता कंपनियों- मारुति, ह्यूंडई और टाटा मोटर्स की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। इसका कारण मांग में कमी  बताई जा रही है। इस कारण ऑटो कंपनियों ने आपूर्ति भी घटा दी है। वाहन बिक्री में गिरावट (प्रतीकात्मक फाइल फोटो) – फोटो : Freepik

विस्तार Follow Us

गाड़ियों की बिक्री के लिहाज से अगस्त का महीना वाहन कंपनियों के लिए अच्छा नहीं रहा है। अग्रणी वाहन कंपनियों मारुति सुजुकी, ह्यूंडई और टाटा मोटर्स की थोक बिक्री में गिरावट आई है। इन कंपनियों ने मांग में गिरावट के कारण वाहनों की आपूर्ति में कटौती की है और डीलर स्तर पर भंडार घटाया है। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की यात्री वाहनों की थोक घरेलू बिक्री अगस्त में आठ फीसदी घटकर 1,43,075 इकाई रह गई। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 1,56,114 वाहन बेचे थे। प्रतिद्वंद्वी ह्यूंडई की घरेलू बिक्री भी आठ फीसदी गिरकर 49,525 इकाई रह गई। टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की थोक बिक्री तीन फीसदी घटकर 44,142 इकाई रही।

किआ, टोयोटा और एमजी मोटर ने बेची अधिक गांड़ियां
किआ इंडिया की अगस्त में थोक बिक्री 17 फीसदी बढ़कर 22,523 इकाई पहुंच गई। अगस्त, 2023 में कंपनी ने 19,219 गाड़ियां बेची थीं। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की कुल थोक बिक्री 35 फीसदी की वृद्धि के साथ 30,879 इकाई पहुंच गई। इसमें घरेलू बिक्री व निर्यात दोनों का आंकड़ा शामिल है। जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की बिक्री 9 फीसदी बढ़कर 4,571 इकाई पहुंच गई।

दोपहिया वाहनों में तेजी
दोपहिया वाहन क्षेत्र में टीवीएस मोटर कंपनी की अगस्त में कुल बिक्री 13 फीसदी बढ़कर 3,91,588 इकाई हो गई। अगस्त, 2023 में कंपनी ने डीलरों को 3,45,848 इकाइयां भेजी थीं।