ओम बिरला का कहना है कि सदन में जो कुछ हो रहा है वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. कुछ सदस्यों का व्यवहार संसद की गरिमा के विपरीत है, जिसकी वजह से सदन की मर्यादा को ठेस पहुंचती है. ओम बिरला का कहना है कि सदन में जारी भारी शोर-शराबे से कामकाज पूरी तरह ठप है. आज संसद के मानसून सत्र का 14वां दिन है, लेकिन एक भी दिन सदन की कार्यवाही बिना हंगामे के नहीं चली है. मंगलवार को सदन में दिल्ली सेवा संबंधी विधेयक पेश किया गया था, उस दौरान विपक्षी पार्टियों ने जबरदस्त हंगामा किया था उनके हंगामे से लोकसभा स्पीकर नाराज थे और उन्होंने बार-बार यह कहा कि आप शांत हो जायें, मैं आपको चर्चा के दौरान बोलने का मौका दूंगा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा था, पूरा देश देख रहा है, आप संसद में इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं जो उचित नहीं है.
Comments