राजस्थान में ‘लाल डायरी’ पर हंगामा, बर्खास्त मंत्री का दावा-इससे गहलोत सरकार होगी बेनकाब
राजस्थान की राजनीति में इस समय लाल डायरी के कारण भारी बवाल जारी है. बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने ‘लाल डायरी’ को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा और दावा किया कि इसमें ‘करोड़ों रुपये के दो नंबर का लेनदेन’ दर्ज था जिसे वह सदन में रखना चाहते थे. विधायक गुढ़ा ने यह भी दावा किया कि जयपुर में आयकर विभाग के छापे के दौरान मुख्यमंत्री के निर्देश पर वे यह डायरी कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ के आवास से सुरक्षित निकालकर लाए थे. गुढ़ा ने दावा किया है कि सारा का सारा आर्थिक लेनदेन दो नंबर में हुआ धर्मेंद्र राठौड़ के द्वारा. मुख्यमंत्री जी का नाम लिखा है उसके अंदर. सरकार के संकट के समय…पैसा आया कहां से, पैसा गया कहां सब कुछ था उसमें. गुढ़ा ने दावा किया, इसमें दर्ज लेनदेन कोई लाख, दो लाख, करोड़, दो-पांच करोड़ का नहीं था उसमें 100, 200, 500 करोड़ रुपए का लेनदेन था. उन्होंने कहा, डायरी का आधा हिस्सा मेरे पास है. क्या-क्या काले कारनामे किए गए पैसे दे देकर उन सारी चीजों का खुलासा मैं आगे भी करूंगा.
Comments