पुलिस के अनुसार, परंपरा के मुताबिक लाल किले पर ड्रोन-रोधी प्रणालियां स्थापित की जाएंगी. इसके अलावा आतंकवाद-रोधी कदम भी उठाए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री और अन्य वीवीआईपी मेहमानों की सुरक्षा के लिए स्नाइपर, विशिष्ट स्वाट कमांडो, पतंग पकड़ने वाले और शार्पशूटर आसपास के स्थानों पर तैनात किए जाएंगे. विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने कहा, “कोविड-19 के कारण पिछले कुछ वर्षों में कुछ प्रतिबंध थे. हालांकि, इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा. इसलिए, पुलिसकर्मियों की मजबूत और पर्याप्त तैनाती होगी.”
Comments