मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसांख्यिकी, लोकतंत्र और विविधता की ‘त्रिवेणी’ देश को अद्वितीय बनाती है. उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने पिछले नौ वर्षों में देश में नवाचार और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए ‘स्टैंड अप इंडिया’ और ‘स्टार्ट-अप इंडिया’ जैसी कई युवा-उन्मुख योजनाएं शुरू की हैं. ठाकुर ने कहा, ‘‘हमारे मूल्यों के समृद्ध दर्शन में हमारी जी20 अध्यक्षता का आधार ‘वसुधैव कुटुंबकम’ है, जो इस लोकाचार के साथ प्रतिध्वनित होता है कि दुनिया एक परिवार है. यह गहन भावना हमारे मार्गदर्शक दर्शन ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य को समाहित करती है.’’
Comments