कारू गैरीसन से लेह के पास क्यारी की ओर बढ़ रहे थे सैनिक
घटना की जानकारी देते हुए लद्दाख के रक्षा अधिकारी ने बताया कि सैनिक कारू गैरीसन से लेह के पास क्यारी की ओर बढ़ रहे थे तभी यह घटना घटी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि इस घटना में कई सैनिकों को चोटें आई है. हालांकि, घायलों की गिनती अभी नहीं की जा सकी है. बताया गया है कि घटनास्थल पर सेना मौजूद है और मामले की आगे की जांच जारी है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर बचाव अभियान चल रहा है.
Comments