kamal nath with kharge in sagarpti
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार का 2003-2023 तक का ‘रिपोर्ट कार्ड’ पिछले दिनों जारी किया और दावा कि इन वर्षों में बीजेपी सरकार ने राज्य के ऊपर से ‘बीमारू श्रेणी’ (पिछड़ेपन) का टैग सफलतापूर्वक हटाया है. ‘बीमारू राज्य’ कांग्रेस शासन की विरासत था. शाह के बयान के बाद कांग्रेस की प्रतिक्रिया मामले पर आयी है.
kamal nath with kharge in mp chunavpti
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कांग्रेस से मध्य प्रदेश के 53 साल के शासन का रिपोर्ट कार्ड मांगने पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि वे हमसे क्या रिपोर्ट मांग रहे हैं ? वे हमें अपना 18 साल का हिसाब दें. उनको रिपोर्ट कार्ड नहीं बल्कि रेट कार्ड देना चाहिए कि किस चीज पर कितना पैसा लेना है.
kamal nath with kharge in sagar rallypti
इस महीने की शुरुआत में कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मध्यप्रदेश को 50 प्रतिशत कमीशन के नियम से मुक्त करने के लिए उज्जैन में भगवान महाकाल से दैवीय हस्तक्षेप की मांग की थी.
kamal nath attack on amit shahpti
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मंगलवार को कहा कि सत्तारूढ़ बीजेपी राज्य में 20 साल के शासन के बावजूद गरीबों के कल्याण की बात कर रही है, इसका मतलब है कि उसके शासन में या तो लोग गरीबी से बाहर आ गये हैं या लोग गरीब होते गये हैं. कमलनाथ ने दावा किया, दोनों ही परिस्थितियों में यह बीजेपी सरकार की विफलता का परिणाम है.
amit shah in madhya pradeshpti
आपको बता दें कि बीजेपी नेता अमित शाह ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का नाम लिए बिना कटाक्ष किया था और कहा था कि मध्य प्रदेश के लोगों ने 2003 में ‘‘ मिस्टर बंटाधार ’’ की सरकार को हटाकर एक ऐतिहासिक निर्णय लिया था. बीजेपी सरकार ने पिछले 20 वर्षों में राज्य को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने की नींव रखी.
amit shah in mp/bjp report cardpti
अमित शाह ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार का 20 साल का ‘रिपोर्ट कार्ड’ जारी किया. उन्होंने विपक्षी कांग्रेस से राज्य में अपने लगभग पांच दशक के शासन का रिपोर्ट कार्ड देने को भी कहा जिसपर कांग्रेस नेता कमलनाथ की प्रतिक्रिया आयी है.
Mallikarjun KhargeKamal NathMp ElectionPublished Date
Tue, Aug 22, 2023, 5: 36 PM IST
Comments