उन्होंने यह भी कहा, ‘आज, करोड़ों अन्य भारतीयों की तरह, रामेश्वर जी भी तरक्की की पंक्ति के आख़िर में खड़े हैं – एक ऐसी जगह, जहां न रोजगार है, न महंगाई से राहत, न व्यापार के सही मौके और न ही कोई आर्थिक सुरक्षा. जब तक हर सुविधा उन तक नहीं पहुंचती, ये कदम नहीं रुकेंगे, ये सिलसिला नहीं रुकेगा, यात्रा नहीं रुकेगी.’ इस वीडियो में रामेश्वर कहते हैं, ‘मैं कितना सौभाग्यशाली हूं कि राहुल जी ने मुझे बुलाया. भरत मिलाप हुआ था, जैसे सुदामा का कृष्ण जी से मिलाप हुआ था, उसी तरह मेरा और उनका (राहुल) मिलाप हुआ है.’
Comments