वहीं, राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत पर खुद राहुल गांधी मीडिया से रूबरू हुए. यह पहला मौका था जब कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी मीडिया के सामने आये थे. हालांकि उन्होंने इस मामले को लेकर संक्षिप्त बयान देते हुए कहा कि, आज नहीं तो कल, कल नहीं तो परसों सच्चाई की यह जीत होनी ही थी. राहुल ने कहा कि मेरा रास्ता साफ है. मेरे मन में स्पष्ट है कि मुझे क्या करना है और मेरा काम क्या है. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मैं उन लोगों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने हमारी मदद की. राहुल गांधी ने कहा कि मैं लोगों को उनके प्यार और समर्थन के लिए भी धन्यवाद देता हूं. राहुल ने इससे पहले एक ट्वीट भी किया था. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि आज नहीं तो कल, कल नहीं तो परसों सच्चाई की जीत होती है, मुझे क्या करना है, इसको लेकर मेरे मन में स्पष्ट है.
Comments