क्या उसमें आपकी सहमति है जेपी नड्डा जी?
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने “एक्स ” पर पोस्ट किया, सर्वश्री नरेन्द्र मोदी जी एवं जेपी नड्डा जी! आप राजनीति और बहस-मुबाहसे को गिरावट की कौन-सी मंज़िल तक ले जाना चाहते हैं? आपकी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जो हिंसक और उकसाऊ ट्वीट किये जा रहे हैं, क्या उसमें आपकी सहमति है ? उन्होंने यह सवाल भी किया, ज़्यादा समय नहीं बीता, आपने शुचिता की क़सम खायी थी. क्या वादों की तरह क़समें भी भूल गये ? वहीं कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य गुरदीप सप्पल ने 1945 में एक पत्रिका में प्रकाशित एक चित्र का हवाला दिया और दावा किया कि बीजेपी के वैचारिक पूर्वजों ने महात्मा गांधी समेत 10 स्वतंत्रता सेनानियों को दशानन के रूप में चित्रित किया था, लेकिन वर्तमान समय में भाजपा उन्हीं महापुरुषों की विरासत को अपनाने का प्रयास कर रही है. सप्पल ने बीजेपी के पोस्ट को दोबारा पोस्ट करते हुए कहा, एक बार आपके पूर्वजों ने ऐसा ही एक कार्टून छापा था. अन्य लोगों के अलावा, इसमें महात्मा गांधी, सरदार पटेल, सुभाष चंद्र बोस, जवाहरलाल नेहरू को रावण के रूप में दर्शाया गया था जबकि विनायक दामोदर सावरकर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी को राम और लक्ष्मण के रूप में.
Comments