महंगाई मिटाने का वादा करके सत्ता में आयी थी मोदी सरकार
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार महंगाई मिटाने के नाम पर आयी थी, लेकिन आज वही सरकार लोगों पर महंगाई का बोझ डाल रही है. महंगाई की मार से जनता त्रस्त है. किसानों को सामान का सही मोल नहीं मिल रहा. हम विकास के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन मोदी सरकार जनता से विकास का झूठा वादा कर रही है. सुप्रिया सुले ने लोकसभा में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि बीजेपी ने बीते नौ सालों में कई राज्यों की सरकार गिराईं हैं. उनके शासन में महंगाई चरम पर पहुंच गई है. सुले ने कहा कि बीजेपी ने अरुणाचल, मणिपुर, मेघालय, उत्तराखंड, कर्नाटक, गोवा, पुडुचेरी, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में सिर्फ सरकार गिराई हैं.
Comments