Delhi Service Bill In Rajya Sabha : लोकसभा से पास होने के बाद दिल्ली सेवा बिल आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा. ऐसे में जहां एक ओर आम आदमी पार्टी इस बिल का शुरुआत से विरोध कर रही है, वहीं गठबंधन में आने के बाद से कांग्रेस ने भी इस बिल का विरोध शुरू कर दिया है. अब, दिल्ली सेवा विधेयक को राज्यसभा में पेश किये जाने की संभावना के बीच कांग्रेस ने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर उनसे सोमवार को उच्च सदन के स्थगन तक सदन में मौजूद रहने को कहा है. उच्च सदन में कांग्रेस के मुख्य सचेतक जयराम रमेश ने चार अगस्त को तीन-पंक्ति वाला व्हिप जारी किया, जिसमें कहा गया कि ‘सात अगस्त को राज्यसभा में बहुत महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.’
Comments